लखनऊ : दीपावली से पहले लहसुन प्याज की बढ़ी कीमतों ने आम आदमी के बजट को गड़बड़ा दिया है. राजधानी लखनऊ में प्याज की कीमतें 80 रुपये किलो से पार हो गई हैं. वहीं लहसुन लगातार 200 रुपये किलो के ऊपर ही है. हालांकि लखनऊ की दुबग्गा सब्जी मंडी में प्याज 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, लेकिन फुटकर दुकानदार 70 से 80 रुपये प्रति किलो बेच रहे हैं. 10 दिनों पहले प्याज का रेट 20-30 रुपये प्रति किलो फुटकर में था. थोक विक्रेताओं के मुताबिक दीपावली तक प्याज की कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है. वहीं लहसुन के भाव में कमी के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं.
प्याज के दाम बढ़ने के कारण : मौसम की मार से प्याज की आवक में कमी है. देश की बड़ी मंडियों का हाल देखें तो वहां भी प्याज की आवक कम है. इसके दो कारण बताए जा रहे हैं. पहला, इस बार बेमौसम बारिश से प्याज की फसल बड़ी मात्रा में बर्बाद हुई. बारिश का पानी प्याज की उपज में घुस गया जिससे किसान उसे अधिक दिनों तक स्टोर नहीं रख सके. पानी से प्रभावित प्याज मार्केट में आया भी तो या तो जल्द बिक गया, या फिर खराब हो गया. इससे दो-तीन महीने पहले ही प्याज की बड़ी खेप मार्केट से निकल गई. अब जो बचा-खुचा प्याज है, वह महंगे रेट पर निकल रहा है. भाव में बढ़ोतरी की एक वजह इस बार प्याज की कम बुवाई भी है.
प्याज की खपत उत्तर प्रदेश में ज्यादा : प्याज कारोबारी सलमान ने बताया कि प्याज के रेट बढ़ने से हम लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. प्याज की खपत उत्तर प्रदेश में ज्यादा है, लेकिन माल कम आ रहा है, क्योंकि नया प्याज यूपी की सब्जी मंडियों में अभी पूरी तरह से नहीं पहुंच पाया है. इसी क्रम में प्याज खरीदने आए राजू नाम के ग्राहक ने बताया कि प्याज के दाम बहुत बढ़ गए हैं. ऐसे में हम लोग प्याज कम खाएंगे. ग्राहक रमेश ने बताया कि दो दिन पहले हम प्याज 250 रुपये पसेरी के रेट से प्याज लेकर गए थे, आज 300 रुपये पसेरी बिक रहा है. प्याज की बढ़ी हुई कीमतें लोगों को काफी तंग कर रही हैं. महिला ग्राहक ने बताया कि प्याज के रेट बढ़ने से हम लोगों के महीने के खर्चे में कटौती करनी पड़ रही है. लगभग हर खाने में प्याज की जरूरत पड़ती है. ऐसे में हम लोगों को घर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. प्याज 70 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जिससे घर का बजट काफी गड़बड़ा गया है. अगर प्यार सस्ता नहीं होगा, तो प्याज का इस्तेमाल कम करना ही मुनासिब है.
Vegetable Price : दीपावली से पहले सब्जियों पर महंगाई की मार, गृहणियों बोलीं कैसे मनाएंगे त्योहार