ETV Bharat / state

सर्दी में खूब खाइए पालक, मेथी, हरी मटर, हरी सब्जियों के अच्छे दिन आए

सर्दी के मौसम में हरी सब्जी की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली है.चलिए जानते हैं आज के सब्जी मंडी के ताजा भाव.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 10:00 AM IST

लखनऊः प्रदेश में कुछ दिनों पहले आसमान छू रहे सब्जियों के दामों इन दिनों काफी गिरावट आई है जिसका कारण सर्दी में अधिक पैदावार होना व शादी समारोह की संख्या कम होना माना जा रहा है. सब्जियों के दाम गिरने से आम जनता को मंहगाई से कुछ राहत मिली है. हरी सब्जियों कीमतें काफी कम हुई हैं.

वर्तमान में सब्जियों में पालक, मेथी, गोभी, पत्ता गोभी, चुकंदर, हरी मिर्च, सेम की फली, हरी मटर, ग्वार की फली आदि सब्जियों की भरमार देखी जा रही है. इससे इनकी कीमतें तेजी से नीचे आ रहीं हैं. आढ़ती व सब्जी विक्रेता सरताज आलम की माने तो सब्जियों के दाम नीचे आने का एक कारण यह भी है कि अब लोकल के किसान भी अपनी सब्जियां लेकर मंडी में सीधे तौर पर विक्रय करने आ रहे हैं. ये बेहद कम दामों पर हरी सब्जियां निकाल रहे हैं. इससे कीमतों में गिरावट आ रही है.


सब्जियों के थोक दाम (प्रति किलो रुपए में)
आलू (पुराना) -15
आलू (नया) -10
प्याज -40
टमाटर- 20
नीबू-40
कद्दू-10
लौकी-10
पालक-10
भिंडी-30
मिर्च-40
गोभी-10/पीस
तरोई-30
लहसुन-200
करेला-30
परवल-30
मटर-30
सेम-10
शिमला मिर्च-25

फुटकर भाव (प्रति किलो रुपए में)
आलू (पुराना)-20
आलू (नया)-15
प्याज-50
टमाटर-40
नीबू-70
कद्दू-15
लौकी-15
पालक-20
भिंडी-40
मिर्च-60
गोभी 15 रुपए प्रति पीस
तरोई-50
लहसुन-300
करेला-50
परवल-60
मटर-40
सेम-20
शिमला -50

लखनऊः प्रदेश में कुछ दिनों पहले आसमान छू रहे सब्जियों के दामों इन दिनों काफी गिरावट आई है जिसका कारण सर्दी में अधिक पैदावार होना व शादी समारोह की संख्या कम होना माना जा रहा है. सब्जियों के दाम गिरने से आम जनता को मंहगाई से कुछ राहत मिली है. हरी सब्जियों कीमतें काफी कम हुई हैं.

वर्तमान में सब्जियों में पालक, मेथी, गोभी, पत्ता गोभी, चुकंदर, हरी मिर्च, सेम की फली, हरी मटर, ग्वार की फली आदि सब्जियों की भरमार देखी जा रही है. इससे इनकी कीमतें तेजी से नीचे आ रहीं हैं. आढ़ती व सब्जी विक्रेता सरताज आलम की माने तो सब्जियों के दाम नीचे आने का एक कारण यह भी है कि अब लोकल के किसान भी अपनी सब्जियां लेकर मंडी में सीधे तौर पर विक्रय करने आ रहे हैं. ये बेहद कम दामों पर हरी सब्जियां निकाल रहे हैं. इससे कीमतों में गिरावट आ रही है.


सब्जियों के थोक दाम (प्रति किलो रुपए में)
आलू (पुराना) -15
आलू (नया) -10
प्याज -40
टमाटर- 20
नीबू-40
कद्दू-10
लौकी-10
पालक-10
भिंडी-30
मिर्च-40
गोभी-10/पीस
तरोई-30
लहसुन-200
करेला-30
परवल-30
मटर-30
सेम-10
शिमला मिर्च-25

फुटकर भाव (प्रति किलो रुपए में)
आलू (पुराना)-20
आलू (नया)-15
प्याज-50
टमाटर-40
नीबू-70
कद्दू-15
लौकी-15
पालक-20
भिंडी-40
मिर्च-60
गोभी 15 रुपए प्रति पीस
तरोई-50
लहसुन-300
करेला-50
परवल-60
मटर-40
सेम-20
शिमला -50

ये भी पढ़ेंः मोदी का बनारस दौरा : तमिल संगमम का शुभारंभ, बोले- काशी और तमिलनाडु का प्रेम अनूठा

ये भी पढ़ेंः बच्ची ने प्रशंसा में सुनाया गीत, जय मोदी-जय हिंदुस्तान... पीएम बोले-वाह...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.