ETV Bharat / state

लखनऊ में सड़कों और हाईवे पर लगता है सब्जी बाजार, जाम से लोगों का पैदल निकलना भी दुश्वार

राजधानी लखनऊ में सब्जी और फल बेचने वालों की वजह से सड़कों पर जबरदस्त अतिक्रमण है. सब्जी बेचने वालों ने शहर की अंदरूनी सड़कों के अलावा ऑउटर से गुजरने वाले कई हाईवे पर भी ठेले खोमचे लगा लिए हैं. यह अव्यवस्थित मार्केट यातायात में समस्या के साथ ही दुर्घटना का कारण बन रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 2:09 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में दिन ढलते ही सड़कों के किनारे फलों और सब्जियों की बाजार लग जाती है. इनमें अधिकतर ऐसे बाजार हैं जिन्हें किसी विभाग ने स्वीकृति नहीं दी है. बावजूद इसके शहर की हर सड़क और हाईवे पर फल-सब्जी के ठेले लगते हैं. इन ठेलों से खरीदारी करने के लिए लोग बीच सड़क पर ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं. इसकी वजह से रोजाना सड़कों पर जाम लगता और जानलेवा एक्सीडेंट होते हैं. सुल्तानपुर रोड, प्रयागराज रोड, हरदोई, सीतापुर रोड, कैसरबाग, तेलीबाग, बजीरगंज, ठाकुरगंज, चौक, चिनहट समेत शहर के हर मुख्य हाईवे पर ठेले सड़क पर ही खड़े हो जाते है. जिस वजह से शहरभर में भीषण जाम लगता है.

हाईवे किनारे लगे ठेले.
हाईवे किनारे लगे ठेले.
हाईवे पर लग रहे सब्जी और फलों के ठेले.
हाईवे पर लग रहे सब्जी और फलों के ठेले.




एनेक्सी रोड : राजधानी का हाई सिक्योरिटी जोन एनेक्सी भवन के सामने सड़क पर रोजाना शाम पांच बजते ही यहां अचानक दर्जनों ठेले वाले फल व सब्जियां लेकर पहुंच जाते हैं. इन इलाकों से ऑफिस बंद होने के बाद निकलने वाले लोग सकड़ पर ही गाड़ियां खड़ी करके खरीदारी करने लगते हैं. इस वजह से रोजाना यहां जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. साथ ही सुरक्षा को खतरा भी.

यातायात पुलिस बना रही कार्रवाई का प्लान.
यातायात पुलिस बना रही कार्रवाई का प्लान.
शहर के अंदर सड़कों पर लगते हैं सब्जिों और फलों के ठेले.
शहर के अंदर सड़कों पर लगते हैं सब्जिों और फलों के ठेले.


लालकुर्ती पर ठेले लगने से हो रहीं दुर्घटनाएं : राजधानी लखनऊ के लालकुर्ती इलाके में रायबरेली लखनऊ मार्ग पर रोजाना सड़कों पर गाड़ी खड़ी रहती हैं. इसके पीछे की वजह रोड पर ही लगे फल और सब्जियों के ठेले हैं. जो बीते एक वर्ष से बिना किसी रोक टोक के लगते हैं. इधर से तेज रफ्तार से गुजरने वाले वाहन अचानक इन ठेलों के पास रुक जाते हैं,. जिस वजह से कई बार पीछे चलने वाली गाड़ियों की टक्कर भी हो जाती है.

यह भी पढ़ें : सब्जी मंडी के खुलने का समय बदलने पर किसानों में आक्रोश, सड़क पर फेंकी सब्जियां

जम्मू : नरवाल सब्जी मंडी में ट्रक ने एक दर्जन वाहनों को मारी टक्कर, 2 की मौत, 4 घायल

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में दिन ढलते ही सड़कों के किनारे फलों और सब्जियों की बाजार लग जाती है. इनमें अधिकतर ऐसे बाजार हैं जिन्हें किसी विभाग ने स्वीकृति नहीं दी है. बावजूद इसके शहर की हर सड़क और हाईवे पर फल-सब्जी के ठेले लगते हैं. इन ठेलों से खरीदारी करने के लिए लोग बीच सड़क पर ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं. इसकी वजह से रोजाना सड़कों पर जाम लगता और जानलेवा एक्सीडेंट होते हैं. सुल्तानपुर रोड, प्रयागराज रोड, हरदोई, सीतापुर रोड, कैसरबाग, तेलीबाग, बजीरगंज, ठाकुरगंज, चौक, चिनहट समेत शहर के हर मुख्य हाईवे पर ठेले सड़क पर ही खड़े हो जाते है. जिस वजह से शहरभर में भीषण जाम लगता है.

हाईवे किनारे लगे ठेले.
हाईवे किनारे लगे ठेले.
हाईवे पर लग रहे सब्जी और फलों के ठेले.
हाईवे पर लग रहे सब्जी और फलों के ठेले.




एनेक्सी रोड : राजधानी का हाई सिक्योरिटी जोन एनेक्सी भवन के सामने सड़क पर रोजाना शाम पांच बजते ही यहां अचानक दर्जनों ठेले वाले फल व सब्जियां लेकर पहुंच जाते हैं. इन इलाकों से ऑफिस बंद होने के बाद निकलने वाले लोग सकड़ पर ही गाड़ियां खड़ी करके खरीदारी करने लगते हैं. इस वजह से रोजाना यहां जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. साथ ही सुरक्षा को खतरा भी.

यातायात पुलिस बना रही कार्रवाई का प्लान.
यातायात पुलिस बना रही कार्रवाई का प्लान.
शहर के अंदर सड़कों पर लगते हैं सब्जिों और फलों के ठेले.
शहर के अंदर सड़कों पर लगते हैं सब्जिों और फलों के ठेले.


लालकुर्ती पर ठेले लगने से हो रहीं दुर्घटनाएं : राजधानी लखनऊ के लालकुर्ती इलाके में रायबरेली लखनऊ मार्ग पर रोजाना सड़कों पर गाड़ी खड़ी रहती हैं. इसके पीछे की वजह रोड पर ही लगे फल और सब्जियों के ठेले हैं. जो बीते एक वर्ष से बिना किसी रोक टोक के लगते हैं. इधर से तेज रफ्तार से गुजरने वाले वाहन अचानक इन ठेलों के पास रुक जाते हैं,. जिस वजह से कई बार पीछे चलने वाली गाड़ियों की टक्कर भी हो जाती है.

यह भी पढ़ें : सब्जी मंडी के खुलने का समय बदलने पर किसानों में आक्रोश, सड़क पर फेंकी सब्जियां

जम्मू : नरवाल सब्जी मंडी में ट्रक ने एक दर्जन वाहनों को मारी टक्कर, 2 की मौत, 4 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.