ETV Bharat / state

लखनऊ विवि के शताब्दी समारोह को लेकर कुलपति ने की बैठक - lucknow news

लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को लेकर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कोर समिति के सदस्यों के साथ बैठक की, जिसमें समारोह को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई. बता दें कि इस वर्ष नवंबर में लखनऊ विश्वविद्यालय अपनी 100वीं वर्षगांठ मनाएगा.

लखनऊ विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह
लखनऊ विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 3:15 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय इस वर्ष नवंबर में अपनी 100वीं वर्षगांठ मनाएगा. विश्वविद्यालय में सदी में केवल एक बार होने वाले समारोह की भव्य तैयारी की जा रही है. इस संदर्भ में विवि के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने गुरुवार को एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें शताब्दी समारोह की कोर समिति के सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें शताब्दी समारोह के दौरान आयोजित सभी कार्यक्रमों के सफल समापन के लिए कुछ दिशा-निर्देश साझा किए गए.

कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि छात्रों के दीक्षांत समारोह, हेरिटेज वॉक, स्पोर्ट्स इवेंट्स, साइंस फेस्ट, आर्ट फेस्टिवल, काव्य संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित सात दिनों के कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है, जहां देश के कई बड़े कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. विश्वविद्यालय और इसकी 100 वर्षों की उपलब्धियों पर एक वृत्तचित्र भी तैयार किया जा रहा है, जो इसी अवधि के दौरान रिलीज किया जाएगा. कुलपति ने सभी को समारोहों का हिस्सा बनने और उन्हें सफल बनाने के लिए आमंत्रित किया. इस बैठक में शताब्दी समारोह समिति के संयोजक प्रो. निशि पांडे और समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.

टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की अपनी विषयवार सूची जारी की है. लखनऊ विश्वविद्यालय भारत से उन 63 संस्थानों में से एक था, जिन्हें इस साल अगस्त में इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में स्थान दिया गया था. अब विषयवार रैंक की सूची में भी विश्वविद्यालय ने अभियांत्रिकी शाखा में और फिजिकल साइंसेज के क्षेत्र में फिर से अपने लिए एक नाम बनाया है. अभियांत्रिकी में लखनऊ विश्वविद्यालय को 801-1000 रैंक ब्रैकेट में रखा गया है और फिजिकल साइंसेज के क्षेत्र में 1000+ ब्रैकेट में. कुलपित ने कहा कि इंजीनियरिंग और फिजिकल साइंसेज विषयों में इसके उच्च औसत स्कोर को शामिल करना गर्व की बात है और यह विश्वविद्यालय के नई सदी में आने वाली बड़ी चीजों का संकेत है.

वहीं एनसीटीई ने बेस्ट टीचर एजुकेटर अवार्ड के लिए परिणाम घोषित किए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय (उत्तरीय क्षेत्रीय समिति के तहत) से प्रोफेसर तृप्ता त्रिवेदी को यह पुरस्कार मिला है. आपको बता दें कि प्रोफेसर तृप्ता त्रिवेदी वर्तमान में शिक्षा के विश्वविद्यालय के संकाय प्रमुख और डीन के रूप में कार्यरत हैं.

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय इस वर्ष नवंबर में अपनी 100वीं वर्षगांठ मनाएगा. विश्वविद्यालय में सदी में केवल एक बार होने वाले समारोह की भव्य तैयारी की जा रही है. इस संदर्भ में विवि के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने गुरुवार को एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें शताब्दी समारोह की कोर समिति के सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें शताब्दी समारोह के दौरान आयोजित सभी कार्यक्रमों के सफल समापन के लिए कुछ दिशा-निर्देश साझा किए गए.

कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि छात्रों के दीक्षांत समारोह, हेरिटेज वॉक, स्पोर्ट्स इवेंट्स, साइंस फेस्ट, आर्ट फेस्टिवल, काव्य संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित सात दिनों के कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है, जहां देश के कई बड़े कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. विश्वविद्यालय और इसकी 100 वर्षों की उपलब्धियों पर एक वृत्तचित्र भी तैयार किया जा रहा है, जो इसी अवधि के दौरान रिलीज किया जाएगा. कुलपति ने सभी को समारोहों का हिस्सा बनने और उन्हें सफल बनाने के लिए आमंत्रित किया. इस बैठक में शताब्दी समारोह समिति के संयोजक प्रो. निशि पांडे और समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.

टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की अपनी विषयवार सूची जारी की है. लखनऊ विश्वविद्यालय भारत से उन 63 संस्थानों में से एक था, जिन्हें इस साल अगस्त में इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में स्थान दिया गया था. अब विषयवार रैंक की सूची में भी विश्वविद्यालय ने अभियांत्रिकी शाखा में और फिजिकल साइंसेज के क्षेत्र में फिर से अपने लिए एक नाम बनाया है. अभियांत्रिकी में लखनऊ विश्वविद्यालय को 801-1000 रैंक ब्रैकेट में रखा गया है और फिजिकल साइंसेज के क्षेत्र में 1000+ ब्रैकेट में. कुलपित ने कहा कि इंजीनियरिंग और फिजिकल साइंसेज विषयों में इसके उच्च औसत स्कोर को शामिल करना गर्व की बात है और यह विश्वविद्यालय के नई सदी में आने वाली बड़ी चीजों का संकेत है.

वहीं एनसीटीई ने बेस्ट टीचर एजुकेटर अवार्ड के लिए परिणाम घोषित किए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय (उत्तरीय क्षेत्रीय समिति के तहत) से प्रोफेसर तृप्ता त्रिवेदी को यह पुरस्कार मिला है. आपको बता दें कि प्रोफेसर तृप्ता त्रिवेदी वर्तमान में शिक्षा के विश्वविद्यालय के संकाय प्रमुख और डीन के रूप में कार्यरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.