लखनऊ : देश की पहली स्वदेशी सेमी हाइस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का मंगलवार को स्पीड ट्रायल हो रहा है. स्पीड ट्रायल के बाद ही रेलवे प्रशासन इस ट्रेन का टाइम टेबल और किराया तय करेगा. मंगलवार सुबह गोरखपुर से लखनऊ के लिए ट्रेन रवाना हो चुकी है. गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ तक की दूरी ये ट्रेन सिर्फ चार घंटे 10 मिनट में तय करेगी. वर्तमान में इस रूट पर चल रही 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस इस इतनी दूरी तय करने में छह घंटे 20 मिनट का समय लेती है.
रेल अधिकारियों के मुताबिक यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्रस्तावित समय है. ट्रायल रन के बाद ही रेलवे समयसरिणी तय कर सकेगा. वंदे भारत एक्सप्रेस चारबाग रेलवे स्टेशन से संचालित होगी या फिर लखनऊ जंक्शन से गोमतीनगर होकर दौड़ेगी, इस पर भी अभी मंथन चल रहा है. हालांकि ज्यादा उम्मीद यही जताई जा रही है कि ये ट्रेन लखनऊ जंक्शन से संचालित होगी.