लखनऊ: गोरखपुर से अयोध्या होते हुए लखनऊ तक आने वाली देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस अब कुंभ नगरी प्रयागराज तक जाएगी. वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार जल्द ही प्रयागराज तक किया जाएगा. रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत को लखनऊ से आगे प्रयागराज तक चलाने को मंजूरी दे दी है. रेलवे बोर्ड के इस निर्णय के बाद लखनऊ से प्रयागराज और प्रयागराज से लखनऊ आने जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. ट्रेन लखनऊ से प्रयागराज की दूरी तीन घंटे में तय करेगी. ट्रेन का ठहराव रायबरेली स्टेशन पर भी होगा.
रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत एक्सप्रेस की समयसरिणी जारी कर दी है. रायबरेली स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव का समय अभी जारी नहीं किया गया है. प्रयागराज रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की तिथि भी इसी सप्ताह घोषित की जाएगी. बता दें कि गोरखपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:05 बजे लखनऊ के लिए रवाना होती है. सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर ये ट्रेन लखनऊ पहुंचती है. अब यह ट्रेन लखनऊ से 10:35 बजे छूटकर रायबरेली होते हुए दोपहर 1:35 बजे कुंभनगरी प्रयागराज पहुंचेगी.
वापसी में वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज से दोपहर 3:15 बजे चलकर शाम 6:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज तक वंदे भारत का विस्तार होने पर लखनऊ से गोरखपुर प्रस्थान का समय बदल जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 6:30 बजे लखनऊ से रवाना होगी और रात 10:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वर्तमान में वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 7:15 बजे लखनऊ से चलकर रात 11:25 बजे गोरखपुर पहुंचती है. कुल मिलाकर अब लखनऊ से गोरखपुर यात्री 45 मिनट पहले पहुंच जाएंगे जिससे उन्हें सर्दियों में राहत मिलेगी.
बता दें कि गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का गोरखपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च माह में उद्घाटन किया था. अयोध्या होते हुए यह ट्रेन लखनऊ पहुंचती है. अब आने वाले दिनों में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन भी हो जाएगा इसके बाद इस ट्रेन में यात्रियों की कोई कमी नहीं रहेगी. यात्रियों के लिए यह ट्रेन आने वाले दिनों में अपनी पसंदीदा ट्रेन बन जाएगी.
ये भी पढ़ें- बिजनौर में बिजनेसमैन घर में घुसे लुटेरे: उसकी पत्नी के साथ पांचों ने किया गैंगरेप, सिगरेट से हाथ जलाया और लूट ले गये कैश और जेवरात