ETV Bharat / state

टीकाकरण की क्षमता को 3 गुना बढ़ाएगी योगी सरकार - टीकाकरण की क्षमता को 3 गुना बढ़ाएगी योगी सरकार

सीएम योगी ने शुक्रवार को टीम-9 के साथ बैठक की. जहां उन्होंने प्रदेश में अगले एक महीने में टीकाकरण की क्षमता में तीन गुना वृद्धि के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि देश में सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. जहां कोरोना महामारी से प्रदेश को सुरक्षित रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

सीएम योगी.
सीएम योगी.
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 8:46 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले एक माह में टीकाकरण की क्षमता में तीन गुना वृद्धि की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को टीम-9 के साथ बैठक करते हुए यह निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिया कि दैनिक वैक्सीनेशन क्षमता में वृद्धि को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएं.

यूपी में रिकवरी दर 97.4 प्रतिशत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना महामारी से प्रदेश को सुरक्षित रखने की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. देश में सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. प्रदेश में 30 अप्रैल के 3 लाख 10 हजार 783 मरीजों की पीक की स्थिति के सापेक्ष 35 दिन बाद आज 22 हजार 877 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. अब तक 16 लाख 52 हजार लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. हमारी रिकवरी दर 97.4 प्रतिशत हो गई है.

राज्य में संक्रमण की दर भी घटी
सीएम योगी ने कहा कि जिस प्रदेश के बारे में विशेषज्ञों ने आशंका व्यक्त की थी कि यहां मई में हर दिन एक लाख से अधिक नए कोरोना मरीज सामने आएंगे. वहां बीते 24 घंटो में एक हजार 175 मरीज पाए गए हैं. गत 24 अप्रैल को 38 हजार 055 मरीजों के सापेक्ष अब तक 97 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है. बीते 24 घंटों में तीन हजार 646 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। 12 हजार 921 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

राज्य के 65 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के 600 एक्टिव केस से कम संख्या वाले 65 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई है. कोरोना कर्फ्यू से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए. रात्रिकालीन बंदी को प्रभावी बनाने के लिए शाम 6 बजे से ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो जाएं. पब्लिक एड्रेस सिस्टक का उपयोग करें. कहीं भी भीड़ की स्थिति न बने. कई जिलों में लोगों के मास्क न लगाने, बाजारों में अनावश्यक भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने जैसी जानकारी मिली है. यह स्थिति किसी के लिए भी अच्छी नहीं है. पुलिस प्रशासन को सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है. लोगों को जागरूक भी करें, साथ-फूट पेट्रोलिंग, चेंकिंग और आवश्यकतानुसार प्रवर्तन की कार्रवाई भी की जानी चाहिए.

वैक्सीनेशन संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवर
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवर है. केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार सभी नागरिकों का यथाशीघ्र टीका-कवर देने के लिए संकल्पित है. अब तक प्रदेश में एक करोड़ 94 लाख से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं. 18 से 44 आयु वर्ग के 27 लाख युवाओं को टीका-कवर प्राप्त हो चुका है. सभी जिलों में 18 साल से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है. 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों के टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की गई है. बीते 24 घंटे में तीन लाख 82 हजार से अधिक लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया. उन्होंने निर्देश दिये कि दैनिक वैक्सीनेशन क्षमता में वृद्धि को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएं. एक माह के भीतर वर्तमान क्षमता को तीन गुना तक बढ़ाये जाने की जरूरत है.

इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी ने मुकुल रॉय को किया फोन, पूछा बीमार पत्नी का हालचाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले एक माह में टीकाकरण की क्षमता में तीन गुना वृद्धि की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को टीम-9 के साथ बैठक करते हुए यह निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिया कि दैनिक वैक्सीनेशन क्षमता में वृद्धि को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएं.

यूपी में रिकवरी दर 97.4 प्रतिशत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना महामारी से प्रदेश को सुरक्षित रखने की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. देश में सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. प्रदेश में 30 अप्रैल के 3 लाख 10 हजार 783 मरीजों की पीक की स्थिति के सापेक्ष 35 दिन बाद आज 22 हजार 877 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. अब तक 16 लाख 52 हजार लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. हमारी रिकवरी दर 97.4 प्रतिशत हो गई है.

राज्य में संक्रमण की दर भी घटी
सीएम योगी ने कहा कि जिस प्रदेश के बारे में विशेषज्ञों ने आशंका व्यक्त की थी कि यहां मई में हर दिन एक लाख से अधिक नए कोरोना मरीज सामने आएंगे. वहां बीते 24 घंटो में एक हजार 175 मरीज पाए गए हैं. गत 24 अप्रैल को 38 हजार 055 मरीजों के सापेक्ष अब तक 97 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है. बीते 24 घंटों में तीन हजार 646 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। 12 हजार 921 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

राज्य के 65 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के 600 एक्टिव केस से कम संख्या वाले 65 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई है. कोरोना कर्फ्यू से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए. रात्रिकालीन बंदी को प्रभावी बनाने के लिए शाम 6 बजे से ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो जाएं. पब्लिक एड्रेस सिस्टक का उपयोग करें. कहीं भी भीड़ की स्थिति न बने. कई जिलों में लोगों के मास्क न लगाने, बाजारों में अनावश्यक भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने जैसी जानकारी मिली है. यह स्थिति किसी के लिए भी अच्छी नहीं है. पुलिस प्रशासन को सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है. लोगों को जागरूक भी करें, साथ-फूट पेट्रोलिंग, चेंकिंग और आवश्यकतानुसार प्रवर्तन की कार्रवाई भी की जानी चाहिए.

वैक्सीनेशन संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवर
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवर है. केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार सभी नागरिकों का यथाशीघ्र टीका-कवर देने के लिए संकल्पित है. अब तक प्रदेश में एक करोड़ 94 लाख से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं. 18 से 44 आयु वर्ग के 27 लाख युवाओं को टीका-कवर प्राप्त हो चुका है. सभी जिलों में 18 साल से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है. 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों के टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की गई है. बीते 24 घंटे में तीन लाख 82 हजार से अधिक लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया. उन्होंने निर्देश दिये कि दैनिक वैक्सीनेशन क्षमता में वृद्धि को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएं. एक माह के भीतर वर्तमान क्षमता को तीन गुना तक बढ़ाये जाने की जरूरत है.

इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी ने मुकुल रॉय को किया फोन, पूछा बीमार पत्नी का हालचाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.