ETV Bharat / state

वैक्सीन लगवाने के बाद क्या बोले लाभार्थी, सुनें - covid 19

उत्तर प्रदेश में 5 फरवरी तक चलने वाले प्रथम चरण के तहत गुरुवार को भी लखनऊ के स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने वैक्सीनेशन बूथ पर जाकर लाभार्थियों से बातचीत की और उनके अनुभवों को जाना. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि इस अभियान में सभी लोगों को आगे आना चाहिए.

वैक्सीन लगवाने आए लाभार्थियों ने साझा किया अनुभव.
वैक्सीन लगवाने आए लाभार्थियों ने साझा किया अनुभव.
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 1:26 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के तहत वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. प्रथम चरण के वैक्सीनेशन के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ के 116 वैक्सीनेशन बूथ पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह से ही लाभार्थी वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं. वैक्सीन लगने के बाद तमाम स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. जिन लोगों को मौका मिल रहा है, उन्हें आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए.

वैक्सीन लगवाने आए लाभार्थियों ने साझा किया अनुभव.

वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित

लाभार्थियों ने बातचीत करते हुए बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. वैक्सीन लगने के बाद उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है. सब अच्छा महसूस कर रहे हैं. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में वैक्सीन लगने के बाद कहीं भी मेजर रिएक्शन देखने को नहीं मिला है. हालांकि, माइनर रिएक्शन देखने को मिले हैं, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीन लगने के बाद माइनर रिएक्शन सामान्य बात है.

मौके का उठाना चाहिए फायदा

वैक्सीन लगने के बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि सरकार मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध करा रही है, हमें इस मौके का फायदा उठाना चाहिए. कोरोना के संघर्ष में अपना सहयोग देना चाहिए. अब तक लाखों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लग चुकी है. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. ऐसे में लोगों का विश्वास वैक्सीन के प्रति बढ़ रहा है. स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि वैक्सीन को लेकर हुए दुष्प्रचार से बचते हुए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर पहुंचना चाहिए.

हमारे लिए फायदेमंद वैक्सीन

स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि यह वैक्सीन हमारे लिए ही फायदेमंद है. कोरोना संक्रमण से लड़ने में वैक्सीन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी. वर्तमान में हम कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. संक्रमण का कोई इलाज अभी तक नहीं मिला है. ऐसे में लोगों को कोरोना वायरस से बचाने व अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यह वैक्सीन ही एकमात्र रास्ता है. इसे लगवाकर हमें कोरोना वायरस की रोकथाम में सहयोग करना चाहिए.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के तहत वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. प्रथम चरण के वैक्सीनेशन के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ के 116 वैक्सीनेशन बूथ पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह से ही लाभार्थी वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं. वैक्सीन लगने के बाद तमाम स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. जिन लोगों को मौका मिल रहा है, उन्हें आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए.

वैक्सीन लगवाने आए लाभार्थियों ने साझा किया अनुभव.

वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित

लाभार्थियों ने बातचीत करते हुए बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. वैक्सीन लगने के बाद उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है. सब अच्छा महसूस कर रहे हैं. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में वैक्सीन लगने के बाद कहीं भी मेजर रिएक्शन देखने को नहीं मिला है. हालांकि, माइनर रिएक्शन देखने को मिले हैं, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीन लगने के बाद माइनर रिएक्शन सामान्य बात है.

मौके का उठाना चाहिए फायदा

वैक्सीन लगने के बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि सरकार मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध करा रही है, हमें इस मौके का फायदा उठाना चाहिए. कोरोना के संघर्ष में अपना सहयोग देना चाहिए. अब तक लाखों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लग चुकी है. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. ऐसे में लोगों का विश्वास वैक्सीन के प्रति बढ़ रहा है. स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि वैक्सीन को लेकर हुए दुष्प्रचार से बचते हुए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर पहुंचना चाहिए.

हमारे लिए फायदेमंद वैक्सीन

स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि यह वैक्सीन हमारे लिए ही फायदेमंद है. कोरोना संक्रमण से लड़ने में वैक्सीन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी. वर्तमान में हम कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं. संक्रमण का कोई इलाज अभी तक नहीं मिला है. ऐसे में लोगों को कोरोना वायरस से बचाने व अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यह वैक्सीन ही एकमात्र रास्ता है. इसे लगवाकर हमें कोरोना वायरस की रोकथाम में सहयोग करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.