ETV Bharat / state

कैरम प्रतियोगिता: उवैश और इमरान की जोड़ी पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में - केडी सिंह बाबू स्टेडियम

राजधानी लखनऊ में चल रही 25वीं ऑल इंडिया पोस्टल कैरम प्रतियोगिता में यूपी के मो. उवैश और इमरान खान की जोड़ी पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. यही नहीं, दोनों ने पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में भी जगह बना ली है.

25th all india postal carrom competition
25वीं ऑल इंडिया पोस्टल कैरम प्रतियोगिता.
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 5:51 PM IST

लखनऊ : यूपी के मो. उवैश और इमरान खान की जोड़ी ने गुरुवार को 25वीं ऑल इंडिया पोस्टल कैरम प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के साथ पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में इसी के साथ व्यक्तिगत मुकाबलों की शुरूआत हो गई. जबकि टीम मुकाबलों का बुधवार को समापन हो चुका है.

व्यक्तिगत मुकाबलों के पहले दिन मो. उवैश व इमरान खान पुरुष एकल के भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. पुरुष एकल में इमरान खान ने महाराष्ट्र के गणेश को 25-0, 25-0 से हराया. इसी के साथ मो. उवैश ने व्हाइट स्लैम बनाते हुए हरियाणा के जसवीर सिंह को 25-7, 25-6 से मात दी. इसके अलावा पुरुष एकल में यूपी के पंकज, डीवी सिंह का अभियान हार के साथ समाप्त हो गया. पुरुष युगल में उवैश व इमरान के साथ बिहार के जलज व विवेक, तमिलनाडु के सुमन व सिलाबरसन, तेलंगाना के जीवा राजू व एसवी रेड्डी, कर्नाटक के बी.राजेश व शाम सुंदर, ओडिशा के एसके इलाही व जेजे भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए.

महिला युगल के हुए क्वार्टर फाइनल
महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु की आशा व मुमताज ने बिहार की सोनी व दीपशिखा को 20-4, 24-0 से, महाराष्ट्र की सोनल व भाग्यश्री ने तेलंगाना की रमा व लक्ष्मी को 20-4, 25-2 से, पश्चिम बंगाल की एम.सरकार व एम.पाल ने तमिलनाडु की सुगंधिक व राधा को 25-00, 25-11 से ओर तेलंगाना की सविता व रामश्री ने महाराष्ट्र की अनिता व लिखिता को 25-3, 25-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की सोनल, आसाम की निबेदिता, तेलंगाना की रमा, आंध्र प्रदेश की आर. विनीता, महाराष्ट्र की लिखिता, तेलंगाना की लक्ष्मी, महाराष्ट्र की भाग्यश्री, तेलंगाना की सविता देवी ने जीत से अंतिम आठ में जगह बनाई. टूर्नामेंट में शुक्रवार से पुरुष व महिला डबल्स के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.

लखनऊ : यूपी के मो. उवैश और इमरान खान की जोड़ी ने गुरुवार को 25वीं ऑल इंडिया पोस्टल कैरम प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के साथ पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में इसी के साथ व्यक्तिगत मुकाबलों की शुरूआत हो गई. जबकि टीम मुकाबलों का बुधवार को समापन हो चुका है.

व्यक्तिगत मुकाबलों के पहले दिन मो. उवैश व इमरान खान पुरुष एकल के भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. पुरुष एकल में इमरान खान ने महाराष्ट्र के गणेश को 25-0, 25-0 से हराया. इसी के साथ मो. उवैश ने व्हाइट स्लैम बनाते हुए हरियाणा के जसवीर सिंह को 25-7, 25-6 से मात दी. इसके अलावा पुरुष एकल में यूपी के पंकज, डीवी सिंह का अभियान हार के साथ समाप्त हो गया. पुरुष युगल में उवैश व इमरान के साथ बिहार के जलज व विवेक, तमिलनाडु के सुमन व सिलाबरसन, तेलंगाना के जीवा राजू व एसवी रेड्डी, कर्नाटक के बी.राजेश व शाम सुंदर, ओडिशा के एसके इलाही व जेजे भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए.

महिला युगल के हुए क्वार्टर फाइनल
महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु की आशा व मुमताज ने बिहार की सोनी व दीपशिखा को 20-4, 24-0 से, महाराष्ट्र की सोनल व भाग्यश्री ने तेलंगाना की रमा व लक्ष्मी को 20-4, 25-2 से, पश्चिम बंगाल की एम.सरकार व एम.पाल ने तमिलनाडु की सुगंधिक व राधा को 25-00, 25-11 से ओर तेलंगाना की सविता व रामश्री ने महाराष्ट्र की अनिता व लिखिता को 25-3, 25-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की सोनल, आसाम की निबेदिता, तेलंगाना की रमा, आंध्र प्रदेश की आर. विनीता, महाराष्ट्र की लिखिता, तेलंगाना की लक्ष्मी, महाराष्ट्र की भाग्यश्री, तेलंगाना की सविता देवी ने जीत से अंतिम आठ में जगह बनाई. टूर्नामेंट में शुक्रवार से पुरुष व महिला डबल्स के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.