- अफगानिस्तान में सरकार के गठन को एक दिन टाला गया, चार सितंबर को होगा एलान
तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन को एक दिन के लिए टाल दिया गया है. सरकार के गठन से संबंधी घोषणा शुक्रवार को की जानी थी. मुजाहिद ने कहा कि नई सरकार के गठन की घोषणा अब शनिवार को की जाएगी. सूत्रों ने बताया कि कतर की राजधानी दोहा में स्थित तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के अध्यक्ष मुल्ला अब्दुल गनी बरादर तालिबान की सरकार के प्रमुख हो सकते हैं. - हमें कश्मीर समेत हर जगह मुस्लिमों के लिए आवाज उठाने का अधिकार है : तालिबान
दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने वीडियो लिंक के जरिए बीबीसी को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा कि हम आवाज उठाएंगे और कहेंगे कि मुस्लिम आपके अपने लोग हैं, आपके अपने नागरिक और उन्हें आपके कानून के तहत समान अधिकार मिलने चाहिए. शाहीन ने कहा कि मुस्लिम होने के नाते यह समूह का अधिकार है कि वह कश्मीर तथा किसी भी अन्य देश में रह रहे मुस्लिमों के लिए आवाज उठाए. अमेरिका के साथ दोहा समझौते की शर्तों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी किसी भी देश के खिलाफ सशस्त्र अभियान करने की कोई नीति नहीं है. - अलविदा सिद्धार्थ शुक्ला : एक्टर की अंतिम विदाई पर लाखों फैंस की आंखें हुईं नम
टीवी की दुनिया के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में ब्रह्माकुमारी रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया. श्मशान घाट में एक्टर की मां-बहनें समेत सभी रिश्तेदार और करीबी दोस्त उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. इसमें उनके बिग बॉस-13 के को-कंटेस्टेंट आसिम रियाज और शो के पूर्व कंटेस्टेंट विकास गुप्ता भी शामिल थे. - दिल्ली हिंसा का आरोपी खालिद बोला - चार्जशीट है या 'फैमिली मैन' की स्क्रिप्ट
लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट दिल्ली हिंसा के आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान खालिद के वकील त्रिदीप पायस ने अपनी दलील में कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से दाखिल पूरी चार्जशीट 'फैमिली मैन' वेब सीरीज की स्क्रिप्ट जैसी है, क्योंकि इसमें आरोपों के समर्थन में कोई साक्ष्य नहीं दिया गया है. - ईडी की 10,600 करोड़ की नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा फ्लिपकार्ट
ईडी की नोटिस के खिलाफ फ्लिपकार्ट ने मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ईडी ने कंपनी पर 10,600 करोड़ का जुर्माना लगाने की बात कही है. ईडी की नोटिस में कहा गया है कि कंपनी ने साल 2009 से 2015 के बीच फेमा का उल्लंघन किया था. कंपनी का कहना है कि वह भारतीय कानून का पूरी तरह से पालन कर रही है. फ्लिपकार्ट में 77 फीसदी हिस्सेदारी वॉलमार्ट की है. - Afghanistan Crisis: मुस्लिम और दलितों का हक छीनना चाहती है बीजेपी : शफीकुर्र रहमान बर्क
समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्र रहमान बर्क के तालिबान पर दिए बयान पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सपा सांसद ने अब भारत के राजदूत और तालिबानी नेताओं की मुलाकात पर सवाल उठाए हैं. भारत और तालिबान की पहली बातचीत के बाद डॉ. शफीकुर्र रहमान बर्क ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमने तालिबान के विषय पर कुछ ऐसा कहा भी नहीं तो भी हमारे ऊपर राजद्रोह का मुकदमा लगा दिया गया. अब भारत सरकार के लोग दोहा में जाकर तालिबानियों से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम कुछ कहें तो तो जुर्म है और वह कुछ करें तो कुछ नहीं. उन्होंने आगे कहा कि तालिबानियों से बातचीत करने वालों पर भी मुकदमा चलना चाहिए, या सिर्फ मुकदमा हमारे ही लिए हैं. - एक लाख का इनामी मुठभेड़ में ढेर, 4 राज्यों की पुलिस को थी तलाश
बलिया जिले की रसड़ा पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मिलकर एक लाख के इनामी बदमाश हरीश पासवान को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि हरीश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर भाग रहा था. वह वाराणसी से बलिया की तरफ भाग निकला था. कोतवाली इलाके के नींबू चट्टी के पास पहुंचा ही था कि एसटीएफ और हरीश पासवान की मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान पुलिस ने हरीश पासवान को मार गिराया. - बड़े वोट बैंक को भी प्रभावित करती हैं महापंचायतें, जानें समाज में कैसी रहती है पकड़ और पहुंच
कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों से 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत बुलाई है. राजनीति और समाज में महापंचायत अपने आप में काफी मायने रखते हैं. इनमें होने वाले फैसले समाज के बीच के माने जाते हैं. लोग इनका पालन करते हैं. ऐसे में किसान महापंचायत पश्चिमी यूपी में आने वाले समय में कई तरह के सियासी घटनाक्रम को बदलने वाली साबित हो सकती है. - यूपी में बुखार, डेंगू से मौत पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता, बोली- कोविड से नहीं सीखा योगी सरकार ने कोई सबक
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश में बुखार (Fever) से बबच्चों सहित 100 से अधिक लोगों की मौत को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने योगी सरकार से कहा है कि यूपी में वायरल फीवर से 100 से अधिक लोगों की जान जाने की खबर पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है. - आंकड़े बता रहे इंसेफेलाइटिस से हो रही मौतों को थामने में कामयाब हुई योगी सरकार
गोरखपुर जनपद में मासूमों के लिए काल रही इंसेफलाइटिस(Encephalitis) की बीमारी पर काफी नियंत्रण है. इसकी वजह से पिछले 4 दशकों में 20 हजार से ज्यादा मासूमों ने अपनी जान गंवाई है, लेकिन यूपी सरकार के उचित प्रबंधन के कारण इस महामारी पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित होता नजर आ रहा है. इंसेफलाइटिस की बीमारी पर नियंत्रण की गवाही स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े दे रहे हैं.
शफीकुर्र रहमान बर्क ने कहा मुस्लिम और दलितों का हक छीनना चाहती है बीजेपी...पढ़िए दस बड़ी खबरें - uttar pradesh top 10 news
अफगानिस्तान में सरकार के गठन को एक दिन टाला गया...एक्टर अलविदा सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम विदाई पर लाखों फैंस की आंखें हुईं नम...ईडी की 10,600 करोड़ की नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा फ्लिपकार्ट...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश टॉप 10 न्यूज
- अफगानिस्तान में सरकार के गठन को एक दिन टाला गया, चार सितंबर को होगा एलान
तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन को एक दिन के लिए टाल दिया गया है. सरकार के गठन से संबंधी घोषणा शुक्रवार को की जानी थी. मुजाहिद ने कहा कि नई सरकार के गठन की घोषणा अब शनिवार को की जाएगी. सूत्रों ने बताया कि कतर की राजधानी दोहा में स्थित तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के अध्यक्ष मुल्ला अब्दुल गनी बरादर तालिबान की सरकार के प्रमुख हो सकते हैं. - हमें कश्मीर समेत हर जगह मुस्लिमों के लिए आवाज उठाने का अधिकार है : तालिबान
दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने वीडियो लिंक के जरिए बीबीसी को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा कि हम आवाज उठाएंगे और कहेंगे कि मुस्लिम आपके अपने लोग हैं, आपके अपने नागरिक और उन्हें आपके कानून के तहत समान अधिकार मिलने चाहिए. शाहीन ने कहा कि मुस्लिम होने के नाते यह समूह का अधिकार है कि वह कश्मीर तथा किसी भी अन्य देश में रह रहे मुस्लिमों के लिए आवाज उठाए. अमेरिका के साथ दोहा समझौते की शर्तों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी किसी भी देश के खिलाफ सशस्त्र अभियान करने की कोई नीति नहीं है. - अलविदा सिद्धार्थ शुक्ला : एक्टर की अंतिम विदाई पर लाखों फैंस की आंखें हुईं नम
टीवी की दुनिया के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में ब्रह्माकुमारी रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया. श्मशान घाट में एक्टर की मां-बहनें समेत सभी रिश्तेदार और करीबी दोस्त उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. इसमें उनके बिग बॉस-13 के को-कंटेस्टेंट आसिम रियाज और शो के पूर्व कंटेस्टेंट विकास गुप्ता भी शामिल थे. - दिल्ली हिंसा का आरोपी खालिद बोला - चार्जशीट है या 'फैमिली मैन' की स्क्रिप्ट
लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट दिल्ली हिंसा के आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान खालिद के वकील त्रिदीप पायस ने अपनी दलील में कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से दाखिल पूरी चार्जशीट 'फैमिली मैन' वेब सीरीज की स्क्रिप्ट जैसी है, क्योंकि इसमें आरोपों के समर्थन में कोई साक्ष्य नहीं दिया गया है. - ईडी की 10,600 करोड़ की नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा फ्लिपकार्ट
ईडी की नोटिस के खिलाफ फ्लिपकार्ट ने मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ईडी ने कंपनी पर 10,600 करोड़ का जुर्माना लगाने की बात कही है. ईडी की नोटिस में कहा गया है कि कंपनी ने साल 2009 से 2015 के बीच फेमा का उल्लंघन किया था. कंपनी का कहना है कि वह भारतीय कानून का पूरी तरह से पालन कर रही है. फ्लिपकार्ट में 77 फीसदी हिस्सेदारी वॉलमार्ट की है. - Afghanistan Crisis: मुस्लिम और दलितों का हक छीनना चाहती है बीजेपी : शफीकुर्र रहमान बर्क
समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्र रहमान बर्क के तालिबान पर दिए बयान पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सपा सांसद ने अब भारत के राजदूत और तालिबानी नेताओं की मुलाकात पर सवाल उठाए हैं. भारत और तालिबान की पहली बातचीत के बाद डॉ. शफीकुर्र रहमान बर्क ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमने तालिबान के विषय पर कुछ ऐसा कहा भी नहीं तो भी हमारे ऊपर राजद्रोह का मुकदमा लगा दिया गया. अब भारत सरकार के लोग दोहा में जाकर तालिबानियों से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम कुछ कहें तो तो जुर्म है और वह कुछ करें तो कुछ नहीं. उन्होंने आगे कहा कि तालिबानियों से बातचीत करने वालों पर भी मुकदमा चलना चाहिए, या सिर्फ मुकदमा हमारे ही लिए हैं. - एक लाख का इनामी मुठभेड़ में ढेर, 4 राज्यों की पुलिस को थी तलाश
बलिया जिले की रसड़ा पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मिलकर एक लाख के इनामी बदमाश हरीश पासवान को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि हरीश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर भाग रहा था. वह वाराणसी से बलिया की तरफ भाग निकला था. कोतवाली इलाके के नींबू चट्टी के पास पहुंचा ही था कि एसटीएफ और हरीश पासवान की मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान पुलिस ने हरीश पासवान को मार गिराया. - बड़े वोट बैंक को भी प्रभावित करती हैं महापंचायतें, जानें समाज में कैसी रहती है पकड़ और पहुंच
कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों से 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत बुलाई है. राजनीति और समाज में महापंचायत अपने आप में काफी मायने रखते हैं. इनमें होने वाले फैसले समाज के बीच के माने जाते हैं. लोग इनका पालन करते हैं. ऐसे में किसान महापंचायत पश्चिमी यूपी में आने वाले समय में कई तरह के सियासी घटनाक्रम को बदलने वाली साबित हो सकती है. - यूपी में बुखार, डेंगू से मौत पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता, बोली- कोविड से नहीं सीखा योगी सरकार ने कोई सबक
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश में बुखार (Fever) से बबच्चों सहित 100 से अधिक लोगों की मौत को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने योगी सरकार से कहा है कि यूपी में वायरल फीवर से 100 से अधिक लोगों की जान जाने की खबर पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है. - आंकड़े बता रहे इंसेफेलाइटिस से हो रही मौतों को थामने में कामयाब हुई योगी सरकार
गोरखपुर जनपद में मासूमों के लिए काल रही इंसेफलाइटिस(Encephalitis) की बीमारी पर काफी नियंत्रण है. इसकी वजह से पिछले 4 दशकों में 20 हजार से ज्यादा मासूमों ने अपनी जान गंवाई है, लेकिन यूपी सरकार के उचित प्रबंधन के कारण इस महामारी पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित होता नजर आ रहा है. इंसेफलाइटिस की बीमारी पर नियंत्रण की गवाही स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े दे रहे हैं.