- केंद्र ने रोका पतंजलि की कथित कोरोना रोधी दवा का प्रचार, मांगा ब्यौरा
योग गुरु स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की कोरोना संक्रमण से छुटकारा दिलाने का दावा करने वाली दवा कोरोनिल को लेकर आयुष मंत्रालय ने पल्ला झाड़ लिया है. मंत्रालय ने पतंजलि को कोरोनिल और स्वसारी से जुड़े विज्ञापनों को रोकने को कहा है. - कानपुर राजकीय बालिका संरक्षण गृह मामले में योगी सरकार सख्त, जांच शुरू
कानपुर में सोमवार को सामने आए राजकीय बालिका संरक्षण गृह मामले में योगी सरकार ने जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच करने के लिए योगी सरकार ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी को कानपुर भेजा है. - बस्ती में कागजों पर बने शौचालय, प्रधान ने अधिकारियों संग डकारे लाखों रुपये
उत्तर प्रदेश के बस्ती में कागजों में शौचालय तो तैयार हो गए हैं लेकिन धरातल पर यहां कोई काम नहीं हुआ है. यहां तक कि मृतकों के नाम पर भी शौचालय एलॉट करा कर उन पैसों का भी भुगतान करा लिया गया है. - सीएम सिटी में खुला रेंज का पहला साइबर क्राइम थाना, स्पेशल टीम रखेगी अपराधियों पर नजर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मंगलवार को साइबर क्राइम के मामले को सुलझाने के लिए साइबर थाना खोला गया. इस थाने को थाना एडवांस सॉफ्टवेयर और एक्सपर्ट टेक्निकल स्टाफ के जरिए कंट्रोल किया जाएगा. - कांग्रेस का सरकार पर निशाना, आगरा में कोरोना की स्थिति बेहद गंभीर, सच छुपा रही है सरकार
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आगरा में कोरोना महामारी की स्थित बेहद भयावह है. सरकार सही जानकारी नहीं दे रही है. आंकड़े छुपाए जा रहे हैं. योगी सरकार इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है. - अवनीश अवस्थी बोले- सीएम योगी का निर्देश, सुचारु ढंग से हो राशन वितरण का कार्य
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कई महत्तवपूर्ण बातों की जानकारी साझा की. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नि:शुल्क राशन वितरण का कार्य सुचारु ढंग से कराने के निर्देश दिए हैं. - उत्तर प्रदेश में कोविड-19 को लेकर अब तक 5.88 लाख सैंपल की हुई जांच
यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 को लेकर प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. बीते सोमवार को एक दिन में 14,676 सैंपल की जांच की गई. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5,88,186 सैंपल की जांच की गई है. - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा, 5 साल होना चाहिए कुलपतियों का कार्यकाल
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को उच्च शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सेमिनार को संबोधित किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि कुलपतियों का कार्यकाल 5 साल होनी चाहिए. - मथुरा: कानपुर बालिका गृह मामले में आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
मथुरा जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कानपुर के संवासिनी गृह मामले में राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूरे मामले की न्यायिक जांच हाईकोर्ट की निगरानी में गठित एसआईटी द्वारा कराए जाने की मांग की. - गाजीपुर: कोविड लेवल-1 अस्पताल बना 'यातना' गृह, चारों ओर फैली है गंदगी
गाजीपुर में कोविड लेवल अस्पतालों की हालात खराब हैं. यहां के कोविड लेवल वन अस्पताल मुहम्मदाबाद का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में अस्पताल परिसर में फैली गंदगी साफ दिख रही है. वहीं कुछ मरीजों ने भी अन्य समस्याओं के बारे में बताया है.
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
केंद्र ने रोका पतंजलि की कथित कोरोना रोधी दवा का प्रचार...कानपुर राजकीय बालिका संरक्षण गृह मामले में योगी सरकार सख्त...कहां बने कागजों पर शौचालय... कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना...एक नजर में पढ़ें उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
- केंद्र ने रोका पतंजलि की कथित कोरोना रोधी दवा का प्रचार, मांगा ब्यौरा
योग गुरु स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की कोरोना संक्रमण से छुटकारा दिलाने का दावा करने वाली दवा कोरोनिल को लेकर आयुष मंत्रालय ने पल्ला झाड़ लिया है. मंत्रालय ने पतंजलि को कोरोनिल और स्वसारी से जुड़े विज्ञापनों को रोकने को कहा है. - कानपुर राजकीय बालिका संरक्षण गृह मामले में योगी सरकार सख्त, जांच शुरू
कानपुर में सोमवार को सामने आए राजकीय बालिका संरक्षण गृह मामले में योगी सरकार ने जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच करने के लिए योगी सरकार ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी को कानपुर भेजा है. - बस्ती में कागजों पर बने शौचालय, प्रधान ने अधिकारियों संग डकारे लाखों रुपये
उत्तर प्रदेश के बस्ती में कागजों में शौचालय तो तैयार हो गए हैं लेकिन धरातल पर यहां कोई काम नहीं हुआ है. यहां तक कि मृतकों के नाम पर भी शौचालय एलॉट करा कर उन पैसों का भी भुगतान करा लिया गया है. - सीएम सिटी में खुला रेंज का पहला साइबर क्राइम थाना, स्पेशल टीम रखेगी अपराधियों पर नजर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मंगलवार को साइबर क्राइम के मामले को सुलझाने के लिए साइबर थाना खोला गया. इस थाने को थाना एडवांस सॉफ्टवेयर और एक्सपर्ट टेक्निकल स्टाफ के जरिए कंट्रोल किया जाएगा. - कांग्रेस का सरकार पर निशाना, आगरा में कोरोना की स्थिति बेहद गंभीर, सच छुपा रही है सरकार
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आगरा में कोरोना महामारी की स्थित बेहद भयावह है. सरकार सही जानकारी नहीं दे रही है. आंकड़े छुपाए जा रहे हैं. योगी सरकार इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है. - अवनीश अवस्थी बोले- सीएम योगी का निर्देश, सुचारु ढंग से हो राशन वितरण का कार्य
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कई महत्तवपूर्ण बातों की जानकारी साझा की. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नि:शुल्क राशन वितरण का कार्य सुचारु ढंग से कराने के निर्देश दिए हैं. - उत्तर प्रदेश में कोविड-19 को लेकर अब तक 5.88 लाख सैंपल की हुई जांच
यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 को लेकर प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. बीते सोमवार को एक दिन में 14,676 सैंपल की जांच की गई. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5,88,186 सैंपल की जांच की गई है. - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा, 5 साल होना चाहिए कुलपतियों का कार्यकाल
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को उच्च शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सेमिनार को संबोधित किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि कुलपतियों का कार्यकाल 5 साल होनी चाहिए. - मथुरा: कानपुर बालिका गृह मामले में आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
मथुरा जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कानपुर के संवासिनी गृह मामले में राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूरे मामले की न्यायिक जांच हाईकोर्ट की निगरानी में गठित एसआईटी द्वारा कराए जाने की मांग की. - गाजीपुर: कोविड लेवल-1 अस्पताल बना 'यातना' गृह, चारों ओर फैली है गंदगी
गाजीपुर में कोविड लेवल अस्पतालों की हालात खराब हैं. यहां के कोविड लेवल वन अस्पताल मुहम्मदाबाद का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में अस्पताल परिसर में फैली गंदगी साफ दिख रही है. वहीं कुछ मरीजों ने भी अन्य समस्याओं के बारे में बताया है.