- रंजीत मर्डर केस : राम रहीम को आजीवन कारावास
दुष्कर्म और हत्या के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम (Ram Rahim) समेत पांच दोषियों को आज रंजीत सिंह मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में राम रहीम और अन्य चार दोषियों को इस मामले में पेश किया गया. - सोनिया को चिट्ठी लिख सिद्धू के मुद्दे उठाने के बाद चन्नी ने कहा, सभी मामले सुलझ जाएंगे
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा कुछ मुद्दों को उठाते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी सार्वजनिक करने के एक दिन बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सभी मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे और पार्टी का एजेंडा लागू किया जाएगा. रविवार शाम को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने सिद्धू के साथ बैठक की. सिद्धू के करीबी माने जाने वाले मंत्री परगट सिंह (Pargat Singh) भी वहां मौजूद लोगों में शामिल थे. - मेरे राज्यपाल रहते श्रीनगर में नहीं घुस पाए थे आतंकी, अब कर रहे गरीबों की हत्या : मलिक
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान कोई भी आतंकवादी श्रीनगर की 50-100 किलोमीटर की सीमा में प्रवेश नहीं कर सका लेकिन अब वे गरीब लोगों की हत्या कर रहे हैं. मलिक अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 तक जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल थे. उनके कार्यकाल के दौरान जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और इस क्षेत्र को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने का निर्णय अगस्त 2019 में लिया गया था. - शाहजहांपुर में वकील की गोली मारकर हत्या, प्रियंका व अखिलेश ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना
यूपी सरकार लगातार बदमाशों पर नकेल कसने के लिए सख्त कानूनों का हवाला देती हैं. बावजूद इसके न अपराध कम हो रहे और न ही अपराधियों के हौसले कम पड़ रहे. ताजा मामला शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार के जिला एवं सत्र न्यायालय शाहजहांपुर की है, जहां तीसरी मंजिल पर बने रिकॉर्ड रूम में वकील भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. - रेल रोको आंदोलन: प्रशासन के आगे बेबस नजर आए किसान, संयुक्त मोर्चा के बीच दिखी गुटबाजी
लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ( Union Minister Ajay Mishra Teni) की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (Kisan Morcha) ने सोमवार सुबह से देशभर में छह घंटे का 'रेल रोको' (Rail Roko) आंदोलन किया. हरियाणा और पंजाब में किसान सुबह से रेल पटरियों पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे. किसान संगठनों ने आश्वासन दिया था कि उनका 'रेल रोको' आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में किसानों का प्रदर्शन देखा गया. पीलीभीत में रेल रोको आंदोलन के दौरान संयुक्त मोर्चा के बीच गुटबाजी देखने को मिली. - लखीमपुर खीरी हिंसा: एसआईटी ने 22 किसानों को जारी किया नोटिस, पूछताछ जारी
लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा मामले में भाजपा कार्यकर्ता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है. गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि तीन अक्टूबर की घटना पुलिस और प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुई थी. हिंसा में मारे गये भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अजय मिश्रा ने पुलिस प्रशासन पर सीधा आरोप लगाया था. अब हिंसा मामले में पुलिस ने भी अपनी जांच तेज करते हुए 22 किसानों को नोटिस देकर समन जारी किया है. इनमें से 5 किसान सोमवार दोपहर को एसआईटी दफ्तर में एसआईटी के सवालों के जवाब देने के लिए हाजिर हुए. इसके बाद एक-एक करके करीब 10 से अधिक किसानों ने देर शाम तक अपने बयान दर्ज कराए. वकीलों को लेकर पहुंचे इन किसानों से एसआईटी पूछताछ कर रही है. - जम्मू-कश्मीर में मजदूरों की हत्या दुखद, सहायता के बारे में सीएम करेंगे फैसला: सतीश महाना
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा मजदूरों की हत्या के सवाल पर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना (Minister of Industrial Development Satish Mahana) ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जो आए दिन इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं, वह दुखद हैं. जम्मू कश्मीर की जनता केंद्र की सरकार के साथ है. वहां पर धारा 356 समाप्त होने के बाद वहां जिस प्रकार से शांति अमन है और वहां के लोगों को उसका लाभ मिल रहा है. - टी-20 विश्व कप: टीम इंडिया में 'King Dhoni' की 2 साल बाद वापसी
आईपीएल 2021 सीजन खत्म होने के बाद Indian Cricket Team ने अब टी-20 विश्व कप 2021 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीते दिन रविवार को विश्व कप के आगाज के साथ ही भारतीय टीम भी पहली बार एक साथ मैदान दिखी. टीम हडल से शुरू करते हुए ट्रेनिंग सेशन तक, भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ तैयारियों में जुटे दिखे.इस दरमियान सबसे बड़ा आकर्षण बनी एक खास शख्स की एंट्री, जो दो दिन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार आईपीएल खिताब जिताने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान एसएस धोनी ने टीम इंडिया के साथ एक बार फिर मैदान पर कदम रखा और दो साल बाद धोनी भारतीय टीम के नीले ट्रेनिंग किट में नजर आए. - बस ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 18 बच्चे घायल, 3 की हालत नाजुक
रामपुर के टांडा बाजपुर रोड पर सीकमपुर मिलक मुंडी के पास सेंट वियानी स्कूल के बच्चों को ला रही स्कूल वैन को सामने से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें वैन चालक सहित करीब 18 बच्चे घायल हो गए. घायलों में चालक सहित तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को टांडा सामुदायिक अस्पताल लाया गया. इनमें कुछ की हालत गंभीर थी जिनको रामपुर से मुरादाबाद के लिए रेफर किया गया - रायबरेली में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
यूपी के रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के राजा कंसपुर गांव में खेत से लौट रहे युवक पर दबंगों ने फायरिंग कर दी. इससे गोली युवक के बाएं हाथ में जा लगी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े. हमलावर मौके से भाग निकले. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुुंची पुलिस ने घायल युवक को सीचसी महराजगंज भेजा. चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
राम रहीम को आजीवन कारावास...पढे़ं देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - संयुक्त किसान मोर्चा
राम रहीम को आजीवन कारावास....शाहजहांपुर में वकील की गोली मारकर हत्या...प्रशासन के आगे बेबस नजर आए किसान, संयुक्त मोर्चा के बीच दिखी गुटबाजी...लखीमपुर खीरी हिंसा मामले मेें एसआईटी ने 22 किसानों को जारी किया नोटिस...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें....
उत्तर प्रदेश टॉप 10
- रंजीत मर्डर केस : राम रहीम को आजीवन कारावास
दुष्कर्म और हत्या के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम (Ram Rahim) समेत पांच दोषियों को आज रंजीत सिंह मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में राम रहीम और अन्य चार दोषियों को इस मामले में पेश किया गया. - सोनिया को चिट्ठी लिख सिद्धू के मुद्दे उठाने के बाद चन्नी ने कहा, सभी मामले सुलझ जाएंगे
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा कुछ मुद्दों को उठाते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी सार्वजनिक करने के एक दिन बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सभी मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे और पार्टी का एजेंडा लागू किया जाएगा. रविवार शाम को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने सिद्धू के साथ बैठक की. सिद्धू के करीबी माने जाने वाले मंत्री परगट सिंह (Pargat Singh) भी वहां मौजूद लोगों में शामिल थे. - मेरे राज्यपाल रहते श्रीनगर में नहीं घुस पाए थे आतंकी, अब कर रहे गरीबों की हत्या : मलिक
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान कोई भी आतंकवादी श्रीनगर की 50-100 किलोमीटर की सीमा में प्रवेश नहीं कर सका लेकिन अब वे गरीब लोगों की हत्या कर रहे हैं. मलिक अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 तक जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल थे. उनके कार्यकाल के दौरान जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और इस क्षेत्र को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने का निर्णय अगस्त 2019 में लिया गया था. - शाहजहांपुर में वकील की गोली मारकर हत्या, प्रियंका व अखिलेश ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना
यूपी सरकार लगातार बदमाशों पर नकेल कसने के लिए सख्त कानूनों का हवाला देती हैं. बावजूद इसके न अपराध कम हो रहे और न ही अपराधियों के हौसले कम पड़ रहे. ताजा मामला शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार के जिला एवं सत्र न्यायालय शाहजहांपुर की है, जहां तीसरी मंजिल पर बने रिकॉर्ड रूम में वकील भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. - रेल रोको आंदोलन: प्रशासन के आगे बेबस नजर आए किसान, संयुक्त मोर्चा के बीच दिखी गुटबाजी
लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ( Union Minister Ajay Mishra Teni) की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (Kisan Morcha) ने सोमवार सुबह से देशभर में छह घंटे का 'रेल रोको' (Rail Roko) आंदोलन किया. हरियाणा और पंजाब में किसान सुबह से रेल पटरियों पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे. किसान संगठनों ने आश्वासन दिया था कि उनका 'रेल रोको' आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में किसानों का प्रदर्शन देखा गया. पीलीभीत में रेल रोको आंदोलन के दौरान संयुक्त मोर्चा के बीच गुटबाजी देखने को मिली. - लखीमपुर खीरी हिंसा: एसआईटी ने 22 किसानों को जारी किया नोटिस, पूछताछ जारी
लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा मामले में भाजपा कार्यकर्ता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है. गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि तीन अक्टूबर की घटना पुलिस और प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुई थी. हिंसा में मारे गये भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अजय मिश्रा ने पुलिस प्रशासन पर सीधा आरोप लगाया था. अब हिंसा मामले में पुलिस ने भी अपनी जांच तेज करते हुए 22 किसानों को नोटिस देकर समन जारी किया है. इनमें से 5 किसान सोमवार दोपहर को एसआईटी दफ्तर में एसआईटी के सवालों के जवाब देने के लिए हाजिर हुए. इसके बाद एक-एक करके करीब 10 से अधिक किसानों ने देर शाम तक अपने बयान दर्ज कराए. वकीलों को लेकर पहुंचे इन किसानों से एसआईटी पूछताछ कर रही है. - जम्मू-कश्मीर में मजदूरों की हत्या दुखद, सहायता के बारे में सीएम करेंगे फैसला: सतीश महाना
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा मजदूरों की हत्या के सवाल पर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना (Minister of Industrial Development Satish Mahana) ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जो आए दिन इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं, वह दुखद हैं. जम्मू कश्मीर की जनता केंद्र की सरकार के साथ है. वहां पर धारा 356 समाप्त होने के बाद वहां जिस प्रकार से शांति अमन है और वहां के लोगों को उसका लाभ मिल रहा है. - टी-20 विश्व कप: टीम इंडिया में 'King Dhoni' की 2 साल बाद वापसी
आईपीएल 2021 सीजन खत्म होने के बाद Indian Cricket Team ने अब टी-20 विश्व कप 2021 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीते दिन रविवार को विश्व कप के आगाज के साथ ही भारतीय टीम भी पहली बार एक साथ मैदान दिखी. टीम हडल से शुरू करते हुए ट्रेनिंग सेशन तक, भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ तैयारियों में जुटे दिखे.इस दरमियान सबसे बड़ा आकर्षण बनी एक खास शख्स की एंट्री, जो दो दिन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार आईपीएल खिताब जिताने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान एसएस धोनी ने टीम इंडिया के साथ एक बार फिर मैदान पर कदम रखा और दो साल बाद धोनी भारतीय टीम के नीले ट्रेनिंग किट में नजर आए. - बस ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 18 बच्चे घायल, 3 की हालत नाजुक
रामपुर के टांडा बाजपुर रोड पर सीकमपुर मिलक मुंडी के पास सेंट वियानी स्कूल के बच्चों को ला रही स्कूल वैन को सामने से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें वैन चालक सहित करीब 18 बच्चे घायल हो गए. घायलों में चालक सहित तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को टांडा सामुदायिक अस्पताल लाया गया. इनमें कुछ की हालत गंभीर थी जिनको रामपुर से मुरादाबाद के लिए रेफर किया गया - रायबरेली में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
यूपी के रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के राजा कंसपुर गांव में खेत से लौट रहे युवक पर दबंगों ने फायरिंग कर दी. इससे गोली युवक के बाएं हाथ में जा लगी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े. हमलावर मौके से भाग निकले. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुुंची पुलिस ने घायल युवक को सीचसी महराजगंज भेजा. चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.