- गैंगरेप मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति समेत तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति समेत 3 को गैंगरेप मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने 2 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है. वहीं, इस मामले में चार अन्य अभियुक्तों को कोर्ट ने पहले ही बरी कर दिया था. कोर्ट ने गायत्री प्रजापति, आशीष शुक्ला व अशोक तिवारी को भारतीय दंड संहिता की धारा 376डी व 5जी/6 पॉक्सो एक्ट में दोषी पाया है. जबकि अभियुक्त रूपेश्वर उर्फ रूपेश, चंद्रपाल, विकास वर्मा, अमरेंद्र सिंह पिंटू को कोर्ट ने बरी कर दिया था. अधिवक्ता प्रांशु अग्रवाल ने कोर्ट में दलील दी थी कि अभियोजन की ओर से तथ्यों के समर्थन में पेश किए गए किसी भी गवाह ने रूपेश्वर अथवा चंद्रपाल के खिलाफ एक भी तथ्य नहीं बताए हैं. विवेचना में भी उनके खिलाफ कोई भी साक्ष्य संकलित करने में विवेचक नाकाम रहे हैं. - कोरोना के बाद अब नोरो वायरस ने बढ़ाई चिंता, केरल में 13 मामलों की पुष्टि
केरल के वायनाड जिले में नोरो वायरस के 13 मामलों की पुष्टि हुई है. नोरो वायरस की पुष्टि होने के बाद एक दिन बाद केरल सरकार ने कहा कि लोगों को इस संक्रामक वायरस के खिलाफ सजग रहने की जरूरत है. इसके संक्रमण से पीड़ित को उल्टी और दस्त होने लगते हैं. - वायु प्रदूषण चिंताजनक: CPCB की सलाह बाहर निकलने से बचें, वाहन उपयोग में कटौती करें ऑफिस
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के खतरे को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने लोगों को घरों से बाहर जाने से बचने की सलाह दी. साथ ही सरकारी और निजी कार्यालयों को राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण के कारण वाहनों के उपयोग को 30 प्रतिशत तक कम करने का निर्देश दिया. सीपीसीबी ने एक आदेश में कहा कि दिन में पहले हुई एक समीक्षा बैठक में यह देखा गया कि 18 नवंबर तक रात के दौरान कम हवाओं के कारण प्रदूषकों के छितराने के लिए मौसम संबंधी स्थितियां अत्यधिक प्रतिकूल रहेंगी. - बनारस में अमित शाह की मौजूदगी में शुरू हुआ 403 विधानसभा सीटों पर गहन मंथन, जानें बैठक की खास बातें..
विधानसभा चुनावों से पहले वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी आज उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर गहन मंथन कर रही है. इस बैठक में खुद गृह मंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश के सारे बीजेपी के कद्दावर नेताओं की मौजूदगी है. मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी चुनाव प्रभारी और व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी के प्रभारी बनाए गए राधा मोहन सिंह समेत सुनील बंसल व कई अन्य बीजेपी के कद्दावर नेताओं की मौजूदगी मंच पर देखने को मिल रही है. - महंगाई, चीन, कश्मीर, हिंदुत्व...धमाकेदार होनेवाला है संसद का शीतकालीन सत्र
संसद के शीतकालीन सत्र और बजट सत्र के तुरंत बाद 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए राजनीतिक दल सरकार को घेरने की पुरजोर कोशिश करेंगे. इससे अलग एक साल से आंदोलन कर रहे किसानों ने आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान हर दिन संसद तक मार्च निकालने का फैसला किया है. इससे पहले कांग्रेस के नेताओं ने हिंदू और हिंदुत्व पर बयान देकर माहौल को गरमा दिया है. शीतकालीन सत्र में इसकी गूंज भी सुनाई देगी. इसके अलावा कई ऐसे मुद्दे हैं, जिसमें केंद्र सरकार को जबाव देना है. - Corona Update: यूपी में कोरोना के 10 नए मरीज, 515 ऑक्सीजन प्लांट शुरू
यूपी में कोरोना (Corona Viras) फिलहाल काबू में है. मगर, दूसरी बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं. डेंगू के साथ जीका वायरस भी पैर पसार रहा है. हालांकि, शुक्रवार को राज्य में कोरोना के महज 10 मरीज मिले. वहीं, अब तक प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 515 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. - काशी में 3 दिवसीय संस्कृति संसद का आयोजन, संस्कृति से जुड़ा उठेगा हर मुद्दा
भारतीय संस्कृति से जुड़े दुनिया के 6 सौ विद्वान काशी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय संस्कृति कार्यक्रम में शामिल होंगे. ये कार्यक्रम गंगा महासभा की ओर से आयोजित किया जा रहा है. विद्वान इस संस्कृति संसद में अपने विचार व्यक्त करेंगे. इसमें तीन दिनों तक भारत के संस्कृति से जुड़े हर प्रश्नों का जवाब देने का भी काम होगा. - Zika virus: कानपुर में 13 और लखनऊ में एक और संक्रमित मिला
यूपी में जीका वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कानपुर में स्थिति बिगड़ रही है. यहां 13 नए मरीज मिले हैं. वहीं, लखनऊ में एक और मरीज वायरस की चपेट में आ गया है. 24 घंटे में 14 नए रोगी मिले हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कांटेक्ट ट्रेसिंग-टेस्टिंग तेज कर दी है. शहर के करीब चार हजार घरों में रहने वाले परिवारों की जांच की गई है. लखनऊ के अस्पतालों में बेड रिजर्व कर दिए गए हैं. - पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत को लेकर एएमयू के छात्रों ने निकाला मार्च...50 लाख मुआवजे की मांग
कासगंज में पुलिस हिरासत में हुई अल्ताफ की मौत के मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला. छात्रों ने मृतक के परिवार के लिए 50 लाख मुआवजे और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई. - किशोर के अपहरण के 25 दिनों बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग, चिठ्ठी फेंक 4 लाख मांगी गई फिरौती
अलीगढ़ में करीब 25 दिन पहले एक 11 साल के बच्चे के अपहरण को लेकर पुलिस अभी भी अंधेरे में तीर चला रही है. पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. गौरतलब है कि 11 साल का अजय खेत जाने के लिए घर से निकला था. उसी दौरान कार सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने घर के बाहर एक चिट्ठी फेंककर चार लाख की फिरौती की मांगी की थी.
रेल मंत्री ने कहा स्पेशल ट्रेनें और स्पेशल किराया होगा खत्म...पढ़ें 10 बड़ी खबरें - गायत्री प्रजापति को उम्रकैद
रेल मंत्रालय ने अहम फैसला लेते हुए कहा है कि मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा अब रेगुलर ट्रेनों जैसी ही होगी. कोविड-19 को देखते हुए रेगुलर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चलााया जा रहा था. लेकिन अब इन ट्रेनों का फिर से सामान्य परिचालन बहाल करने का फैसला किया गया है.
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
- गैंगरेप मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति समेत तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति समेत 3 को गैंगरेप मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने 2 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है. वहीं, इस मामले में चार अन्य अभियुक्तों को कोर्ट ने पहले ही बरी कर दिया था. कोर्ट ने गायत्री प्रजापति, आशीष शुक्ला व अशोक तिवारी को भारतीय दंड संहिता की धारा 376डी व 5जी/6 पॉक्सो एक्ट में दोषी पाया है. जबकि अभियुक्त रूपेश्वर उर्फ रूपेश, चंद्रपाल, विकास वर्मा, अमरेंद्र सिंह पिंटू को कोर्ट ने बरी कर दिया था. अधिवक्ता प्रांशु अग्रवाल ने कोर्ट में दलील दी थी कि अभियोजन की ओर से तथ्यों के समर्थन में पेश किए गए किसी भी गवाह ने रूपेश्वर अथवा चंद्रपाल के खिलाफ एक भी तथ्य नहीं बताए हैं. विवेचना में भी उनके खिलाफ कोई भी साक्ष्य संकलित करने में विवेचक नाकाम रहे हैं. - कोरोना के बाद अब नोरो वायरस ने बढ़ाई चिंता, केरल में 13 मामलों की पुष्टि
केरल के वायनाड जिले में नोरो वायरस के 13 मामलों की पुष्टि हुई है. नोरो वायरस की पुष्टि होने के बाद एक दिन बाद केरल सरकार ने कहा कि लोगों को इस संक्रामक वायरस के खिलाफ सजग रहने की जरूरत है. इसके संक्रमण से पीड़ित को उल्टी और दस्त होने लगते हैं. - वायु प्रदूषण चिंताजनक: CPCB की सलाह बाहर निकलने से बचें, वाहन उपयोग में कटौती करें ऑफिस
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के खतरे को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने लोगों को घरों से बाहर जाने से बचने की सलाह दी. साथ ही सरकारी और निजी कार्यालयों को राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण के कारण वाहनों के उपयोग को 30 प्रतिशत तक कम करने का निर्देश दिया. सीपीसीबी ने एक आदेश में कहा कि दिन में पहले हुई एक समीक्षा बैठक में यह देखा गया कि 18 नवंबर तक रात के दौरान कम हवाओं के कारण प्रदूषकों के छितराने के लिए मौसम संबंधी स्थितियां अत्यधिक प्रतिकूल रहेंगी. - बनारस में अमित शाह की मौजूदगी में शुरू हुआ 403 विधानसभा सीटों पर गहन मंथन, जानें बैठक की खास बातें..
विधानसभा चुनावों से पहले वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी आज उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर गहन मंथन कर रही है. इस बैठक में खुद गृह मंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश के सारे बीजेपी के कद्दावर नेताओं की मौजूदगी है. मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी चुनाव प्रभारी और व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी के प्रभारी बनाए गए राधा मोहन सिंह समेत सुनील बंसल व कई अन्य बीजेपी के कद्दावर नेताओं की मौजूदगी मंच पर देखने को मिल रही है. - महंगाई, चीन, कश्मीर, हिंदुत्व...धमाकेदार होनेवाला है संसद का शीतकालीन सत्र
संसद के शीतकालीन सत्र और बजट सत्र के तुरंत बाद 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए राजनीतिक दल सरकार को घेरने की पुरजोर कोशिश करेंगे. इससे अलग एक साल से आंदोलन कर रहे किसानों ने आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान हर दिन संसद तक मार्च निकालने का फैसला किया है. इससे पहले कांग्रेस के नेताओं ने हिंदू और हिंदुत्व पर बयान देकर माहौल को गरमा दिया है. शीतकालीन सत्र में इसकी गूंज भी सुनाई देगी. इसके अलावा कई ऐसे मुद्दे हैं, जिसमें केंद्र सरकार को जबाव देना है. - Corona Update: यूपी में कोरोना के 10 नए मरीज, 515 ऑक्सीजन प्लांट शुरू
यूपी में कोरोना (Corona Viras) फिलहाल काबू में है. मगर, दूसरी बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं. डेंगू के साथ जीका वायरस भी पैर पसार रहा है. हालांकि, शुक्रवार को राज्य में कोरोना के महज 10 मरीज मिले. वहीं, अब तक प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 515 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. - काशी में 3 दिवसीय संस्कृति संसद का आयोजन, संस्कृति से जुड़ा उठेगा हर मुद्दा
भारतीय संस्कृति से जुड़े दुनिया के 6 सौ विद्वान काशी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय संस्कृति कार्यक्रम में शामिल होंगे. ये कार्यक्रम गंगा महासभा की ओर से आयोजित किया जा रहा है. विद्वान इस संस्कृति संसद में अपने विचार व्यक्त करेंगे. इसमें तीन दिनों तक भारत के संस्कृति से जुड़े हर प्रश्नों का जवाब देने का भी काम होगा. - Zika virus: कानपुर में 13 और लखनऊ में एक और संक्रमित मिला
यूपी में जीका वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कानपुर में स्थिति बिगड़ रही है. यहां 13 नए मरीज मिले हैं. वहीं, लखनऊ में एक और मरीज वायरस की चपेट में आ गया है. 24 घंटे में 14 नए रोगी मिले हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कांटेक्ट ट्रेसिंग-टेस्टिंग तेज कर दी है. शहर के करीब चार हजार घरों में रहने वाले परिवारों की जांच की गई है. लखनऊ के अस्पतालों में बेड रिजर्व कर दिए गए हैं. - पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत को लेकर एएमयू के छात्रों ने निकाला मार्च...50 लाख मुआवजे की मांग
कासगंज में पुलिस हिरासत में हुई अल्ताफ की मौत के मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला. छात्रों ने मृतक के परिवार के लिए 50 लाख मुआवजे और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई. - किशोर के अपहरण के 25 दिनों बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग, चिठ्ठी फेंक 4 लाख मांगी गई फिरौती
अलीगढ़ में करीब 25 दिन पहले एक 11 साल के बच्चे के अपहरण को लेकर पुलिस अभी भी अंधेरे में तीर चला रही है. पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. गौरतलब है कि 11 साल का अजय खेत जाने के लिए घर से निकला था. उसी दौरान कार सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने घर के बाहर एक चिट्ठी फेंककर चार लाख की फिरौती की मांगी की थी.
Last Updated : Nov 12, 2021, 10:07 PM IST