ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के पुरस्कारों की घोषणा - अकादमी पुरस्कार

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. बीएम शाह पुरस्कार मुंबई के चन्द्रप्रकाश को दिया जाएगा. इसके साथ ही अकादमी रत्न सदस्यता के लिए भी नामों की घोषणा की गई है.

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी.
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी.
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 12:59 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. बीएम शाह पुरस्कार मुंबई के चन्द्रप्रकाश द्विवेदी को दिया जाएगा. वहीं, सफदर हाशमी पुरस्कार भी मुंबई के ही विपुल कृष्ण नागर को दिया जाएगा. अकादमी की रत्न सदस्यता राजधानी की डॉ. पूर्णिमा पांडे व उस्ताद युगान्तर सिन्दूर और वाराणसी के कुंवर जी अग्रवाल व मिर्जापुर की उर्मिला श्रीवास्तव को प्रदान की जाएगी. अकादमी कार्यकारिणी की बैठक में वर्ष 2020 के कुल 17 पुरस्कारों की आज घोषित कर दी गई.



संगीत नाटक अकादमी के सचिव ने दी जानकारी

अकादमी के सचिव तरुण राज ने बताया कि गुरुवार को कार्यकारिणी समिति एवं सामान्य परिषद की बैठकें अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य की अध्यक्षता में अकादमी परिसर में हुईं. बैठक में वर्ष 2020 के लिए अकादमी पुरस्कार, सफदर हाशमी पुरस्कार औऱ बीएम शाह पुरस्कार के संबंध में विचार-विमर्श के बाद पुरस्कारों की घोषणा की गई.

इनको मिलेगा पुरस्कार

सचिव तरुण राज ने बताया कि बीएम शाह पुरस्कार के लिए चन्द्रप्रकाश द्विवेदी मुंबई (निर्देशन) और सफदर हाशमी पुरस्कार के लिए विपुलकृष्ण नागर मुंबई (निर्देशन व अभिनय) के नामों की घोषणा की गई. साथ ही अकादमी रत्न सदस्यता के लिए डॉ. पूर्णिमा पांडे, लखनऊ (कथक नृत्य), उस्ताद युगान्तर सिन्दूर लखनऊ (सुगम गायन), कुंवर जी अग्रवाल वाराणसी (रंगमंच समीक्षा) और उर्मिला श्रीवास्तव मीरजापुर (लोक गायन) के नामों की घोषणा की गई. अकादमी पुरस्कार के लिए लगभग 344 संस्तुतियां प्राप्त हुई थीं, जिस पर विभिन्न उप समितियों द्वारा गहन विचार-विमर्श के बाद संस्तुतियां दी गई थीं.

पढ़ें: ऑस्कर विजेता विटोरियो को मिलेगा IFFI लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

इनको भी दिया जाएगा पुरस्कार

उन्होंने बताया कि अकादमी पुरस्कार में डॉ. बृजेश्वर सिंह बरेली (नाट्य कला उन्नयन), महंत प्रो. विशम्भरनाथ मिश्र वाराणसी और महाराज कुमार अनन्त नारायण सिंह वाराणसी (संगीत कला उन्नयन) को संयुक्त रूप से चयनित किया गया. अन्य अकादमी पुरस्कारों में डॉ. शरदमणि त्रिपाठी गोरखपुर (शास्त्रीय गायन), ब्रह्मपाल नागर गौतमबुद्धनगर (रागिनी लोकगायन), रामेश्वर प्रसाद मिश्र लखनऊ (शास्त्रीय गायन), विशाल कृष्णा वाराणसी (कथक नृत्य), भूरा यादव, तिदौली महोबा (राई लोकनृत्य), अनिल मिश्रा गुरुजी लखनऊ (नाट्य निर्देशन), अष्टभुजा मिश्र वाराणसी (नौटंकी-अभिनय व निर्देशन), पं. विनोद लेले दिल्ली (तबला वादन) और फतेह अली खां वाराणसी (शहनाई वादन) का चयन किया गया. उन्होंने ने बताया कि यह पुरस्कार समारोह आयोजित कर प्रदान किेए जाएंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. बीएम शाह पुरस्कार मुंबई के चन्द्रप्रकाश द्विवेदी को दिया जाएगा. वहीं, सफदर हाशमी पुरस्कार भी मुंबई के ही विपुल कृष्ण नागर को दिया जाएगा. अकादमी की रत्न सदस्यता राजधानी की डॉ. पूर्णिमा पांडे व उस्ताद युगान्तर सिन्दूर और वाराणसी के कुंवर जी अग्रवाल व मिर्जापुर की उर्मिला श्रीवास्तव को प्रदान की जाएगी. अकादमी कार्यकारिणी की बैठक में वर्ष 2020 के कुल 17 पुरस्कारों की आज घोषित कर दी गई.



संगीत नाटक अकादमी के सचिव ने दी जानकारी

अकादमी के सचिव तरुण राज ने बताया कि गुरुवार को कार्यकारिणी समिति एवं सामान्य परिषद की बैठकें अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. राजेश्वर आचार्य की अध्यक्षता में अकादमी परिसर में हुईं. बैठक में वर्ष 2020 के लिए अकादमी पुरस्कार, सफदर हाशमी पुरस्कार औऱ बीएम शाह पुरस्कार के संबंध में विचार-विमर्श के बाद पुरस्कारों की घोषणा की गई.

इनको मिलेगा पुरस्कार

सचिव तरुण राज ने बताया कि बीएम शाह पुरस्कार के लिए चन्द्रप्रकाश द्विवेदी मुंबई (निर्देशन) और सफदर हाशमी पुरस्कार के लिए विपुलकृष्ण नागर मुंबई (निर्देशन व अभिनय) के नामों की घोषणा की गई. साथ ही अकादमी रत्न सदस्यता के लिए डॉ. पूर्णिमा पांडे, लखनऊ (कथक नृत्य), उस्ताद युगान्तर सिन्दूर लखनऊ (सुगम गायन), कुंवर जी अग्रवाल वाराणसी (रंगमंच समीक्षा) और उर्मिला श्रीवास्तव मीरजापुर (लोक गायन) के नामों की घोषणा की गई. अकादमी पुरस्कार के लिए लगभग 344 संस्तुतियां प्राप्त हुई थीं, जिस पर विभिन्न उप समितियों द्वारा गहन विचार-विमर्श के बाद संस्तुतियां दी गई थीं.

पढ़ें: ऑस्कर विजेता विटोरियो को मिलेगा IFFI लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

इनको भी दिया जाएगा पुरस्कार

उन्होंने बताया कि अकादमी पुरस्कार में डॉ. बृजेश्वर सिंह बरेली (नाट्य कला उन्नयन), महंत प्रो. विशम्भरनाथ मिश्र वाराणसी और महाराज कुमार अनन्त नारायण सिंह वाराणसी (संगीत कला उन्नयन) को संयुक्त रूप से चयनित किया गया. अन्य अकादमी पुरस्कारों में डॉ. शरदमणि त्रिपाठी गोरखपुर (शास्त्रीय गायन), ब्रह्मपाल नागर गौतमबुद्धनगर (रागिनी लोकगायन), रामेश्वर प्रसाद मिश्र लखनऊ (शास्त्रीय गायन), विशाल कृष्णा वाराणसी (कथक नृत्य), भूरा यादव, तिदौली महोबा (राई लोकनृत्य), अनिल मिश्रा गुरुजी लखनऊ (नाट्य निर्देशन), अष्टभुजा मिश्र वाराणसी (नौटंकी-अभिनय व निर्देशन), पं. विनोद लेले दिल्ली (तबला वादन) और फतेह अली खां वाराणसी (शहनाई वादन) का चयन किया गया. उन्होंने ने बताया कि यह पुरस्कार समारोह आयोजित कर प्रदान किेए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.