लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों में 75 नए रोगियों के साथ उत्तर प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 558 पर पहुंच गया है.
उत्तर प्रदेश के 43 जिलों में कोरोना वायरस फैल चुका है. इन जिलों से अब तक 558 लोगों की कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इन मरीजों में 307 लोग तबलीगी जमात से हैं. 13 अप्रैल को 75 नए व्यक्ति शामिल हुए हैं, जिनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
प्रदेश के आगरा में 139, लखनऊ में 36, गाजियाबाद में 27, नोएडा में 68, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 9, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 2, वाराणसी में 9, शामली में 17, जौनपुर में 4, बागपत में 7, मेरठ में 56, बरेली में 6, बुलंदशहर में 11, बस्ती में 14, हापुड़ में 6, गाजीपुर में 5, आजमगढ़ में 6, फिरोजाबाद में 19, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 39, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैया में 3, बाराबंकी में 1, कौशांबी में 2, बिजनौर में 1, सीतापुर में 10, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4, बदायूं में 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 7, भदोही में 1, कासगंज में 3 और इटावा में 1 मरीज की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या
उत्तर प्रदेश के आगरा से 10, गाजियाबाद से 7, नोएडा से 13, लखनऊ से 6, कानपुर से 1, शामली से 1, पीलीभीत से 1, लखीमपुर खीरी से 1 और मेरठ से 9 मरीज समेत अब तक 49 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में अब तक 6695 लोगों में कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाए गए हैं. वहीं कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए अब तक कुल 13287 सैंपल भेजे गए हैं, जिनमें से 12542 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कोरोना प्रभावित देशों से अब तक कुल 71917 लोग उत्तर प्रदेश वापस लौटे हैं. इनमें से 23848 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. प्रदेश में 9274 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन में रखे गए हैं. वहीं 46874 व्यक्तियों ने 28 दिनों की ऑब्जरवेशन की अवधि पूरी कर ली है. कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में अब तक मेरठ, वाराणसी, बस्ती, आगरा और बुलंदशहर से कुल 5 मौतें हुई हैं.