लखनऊ: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान बुधवार को करीब 3 बजे राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट परिसर में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, मंत्री उपेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं पदाधिकारी गण मौजूद रहे.
2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है. बुधवार को प्रभारी नियुक्त होने के बाद पहली बार धर्मेंद्र प्रधान लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे जहां धर्मेंद्र प्रधान का भव्य स्वागत किया गया. धर्मेंद्र प्रधान तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे हैं. लखनऊ एयरपोर्ट से निकलकर वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 3 दिन तक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उत्तर प्रदेश में बैठकों का दौर जारी रखेंगे. धर्मेंद्र प्रधान के साथ सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दिनेश शर्मा भी मीटिंग में मौजूद रहेंगे. बुधवार को भी प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश के पदाधिकारियों के मंत्रियों के साथ धर्मेंद्र प्रधान की बैठक होगी. गुरुवार को गोरखपुर का दौरा करने के साथ ही 24 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी के साथ मीटिंग होगी.