ETV Bharat / state

Awadh Bar Elections में इस बार होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग - हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन

राजधानी में इस बार हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन (Awadh Bar Elections) के विभिन्न पदों पर चुनाव होने हैं. चुनाव में किसी तरह का फर्जी मतदान न हो सके इसके लिए नए इंतेजाम किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 6:48 PM IST

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर 31 जनवरी को होने वाले चुनाव में इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रयोग किया जाएगा. यह कदम फर्जी मतदान को रोकने के लिए उठाया गया है. इस क्रम में बार के सदस्यों को आज से मतदाता पर्ची का वितरण प्रारंभ किया गया है, जिसमें छपे बार कोड के द्वारा बार के सदस्य का सत्यापन किया जा सकेगा.


यह जानकारी चुनाव अधिकारी कुलदीप पति त्रिपाठी ने दी. उन्होंने बताया कि 'उक्त मतदाता पर्ची की फ़ोटो कॉपी भी सम्भव नहीं है. मतदान वाले दिन सदस्य के गेट के भीतर प्रवेश के समय उक्त पर्ची के बार कोड का स्कैन करने के साथ-साथ वहां लगे कैमरे फ़ोटो भी ले लेंगे तथा बैलेट पेपर प्राप्त करते समय भी फ़ोटो खिंच जाएगी. एक बार मतदान करने के पश्चात यदि कोई दोबारा किसी दूसरे के पर्ची से मतदान का प्रयास करता है तो कम्प्यूटर तत्काल इंगित कर देगा व उक्त व्यक्ति द्वारा किए गए पहले मतदान का समय भी बता देगा. चुनाव अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि इस बार के चुनाव में मतदान के लिए महिला व वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए अलग से प्रवेश द्वार का इंतजाम किया गया है. कुल छह प्रवेश द्वार होंगे. उन्होंने बताया कि '31 जनवरी को मतदान से 16 घंटे पूर्व तक सभी प्रत्याशियों को अपना प्रचार बंद करना होगा, साथ ही मतदान के दिन हाईकोर्ट परिसर में किसी प्रकार का प्रचार सम्भव नहीं होगा. इस बार के चुनाव में बैनर इत्यादि भी प्रतिबंधित किया गया है. उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी को मतदान के पश्चात 1 फरवरी को मतों की गणना होगी. अध्यक्ष पद पर सात व महासचिव पद पर नौ प्रत्याशियों समेत विभिन्न पदों पर कुल 123 प्रत्याशी मैदान में हैं.

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर 31 जनवरी को होने वाले चुनाव में इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रयोग किया जाएगा. यह कदम फर्जी मतदान को रोकने के लिए उठाया गया है. इस क्रम में बार के सदस्यों को आज से मतदाता पर्ची का वितरण प्रारंभ किया गया है, जिसमें छपे बार कोड के द्वारा बार के सदस्य का सत्यापन किया जा सकेगा.


यह जानकारी चुनाव अधिकारी कुलदीप पति त्रिपाठी ने दी. उन्होंने बताया कि 'उक्त मतदाता पर्ची की फ़ोटो कॉपी भी सम्भव नहीं है. मतदान वाले दिन सदस्य के गेट के भीतर प्रवेश के समय उक्त पर्ची के बार कोड का स्कैन करने के साथ-साथ वहां लगे कैमरे फ़ोटो भी ले लेंगे तथा बैलेट पेपर प्राप्त करते समय भी फ़ोटो खिंच जाएगी. एक बार मतदान करने के पश्चात यदि कोई दोबारा किसी दूसरे के पर्ची से मतदान का प्रयास करता है तो कम्प्यूटर तत्काल इंगित कर देगा व उक्त व्यक्ति द्वारा किए गए पहले मतदान का समय भी बता देगा. चुनाव अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि इस बार के चुनाव में मतदान के लिए महिला व वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए अलग से प्रवेश द्वार का इंतजाम किया गया है. कुल छह प्रवेश द्वार होंगे. उन्होंने बताया कि '31 जनवरी को मतदान से 16 घंटे पूर्व तक सभी प्रत्याशियों को अपना प्रचार बंद करना होगा, साथ ही मतदान के दिन हाईकोर्ट परिसर में किसी प्रकार का प्रचार सम्भव नहीं होगा. इस बार के चुनाव में बैनर इत्यादि भी प्रतिबंधित किया गया है. उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी को मतदान के पश्चात 1 फरवरी को मतों की गणना होगी. अध्यक्ष पद पर सात व महासचिव पद पर नौ प्रत्याशियों समेत विभिन्न पदों पर कुल 123 प्रत्याशी मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें : Ram Charit Manas Controversy : केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, राम भक्तों का आहत करने वाला है स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.