ETV Bharat / state

55 करोड़ से होगा मलिन बस्तियों का कायाकल्प: आशुतोष टंडन - लखनऊ खबर

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने जिला नगरीय विकास द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत प्रियदर्शनी वार्ड की 16 इंटरलॉकिंग सड़कें व बाबू जगजीवन राम वार्ड में दो इंटरलॉकिंग सड़कों का शिलान्यास किया. इन सड़कों के निर्माण पर 649.48 लाख रुपए का खर्च आएगा.

etvbharat
आशुतोष टंडन, नगर विकास मंत्री
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 7:58 PM IST

लखनऊ: जिले के प्रियदर्शनी वार्ड की 16 इंटरलॉकिंग सड़कें व बाबू जगजीवन राम वार्ड में दो इंटरलॉकिंग सड़कों का शिलान्यास किरते हुए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि प्रदेश सरकार शहरी गरीबों के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. नगरीय मलिन बस्तियों में सूडा द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हैं. इन 18 इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण और जल निकासी हेतु नाली निर्माण होने से स्थानीय निवासियों को जलभराव व गंदगी से मुक्ति मिलेगी इसके साथ ही आवागमन आसान होगा. नगर विकास मंत्री ने बताया कि लखनऊ जनपद में 55 करोड़ रुपये की लागत से मलिन बस्तियों में निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि सूडा विभाग द्वारा संपूर्ण प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत परियोजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है.

आजीविका केंद्रों में पंजीकृत लोगों को दिया जा रहा रोजगार

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के अजीम का केंद्रों में पंजीकृत शहरी गरीबों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वह अपना भरण-पोषण कर सकें. इस अवसर पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.


बताते चलें कि नगर विकास विभाग राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयास में लगा हुआ है और इसको लेकर लगातार बैठक भी की जा रही है. जनता को समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए सड़कों और नालियों का निर्माण भी कराया जा रहा है.

लखनऊ: जिले के प्रियदर्शनी वार्ड की 16 इंटरलॉकिंग सड़कें व बाबू जगजीवन राम वार्ड में दो इंटरलॉकिंग सड़कों का शिलान्यास किरते हुए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि प्रदेश सरकार शहरी गरीबों के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. नगरीय मलिन बस्तियों में सूडा द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हैं. इन 18 इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण और जल निकासी हेतु नाली निर्माण होने से स्थानीय निवासियों को जलभराव व गंदगी से मुक्ति मिलेगी इसके साथ ही आवागमन आसान होगा. नगर विकास मंत्री ने बताया कि लखनऊ जनपद में 55 करोड़ रुपये की लागत से मलिन बस्तियों में निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि सूडा विभाग द्वारा संपूर्ण प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत परियोजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है.

आजीविका केंद्रों में पंजीकृत लोगों को दिया जा रहा रोजगार

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के अजीम का केंद्रों में पंजीकृत शहरी गरीबों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वह अपना भरण-पोषण कर सकें. इस अवसर पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.


बताते चलें कि नगर विकास विभाग राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयास में लगा हुआ है और इसको लेकर लगातार बैठक भी की जा रही है. जनता को समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए सड़कों और नालियों का निर्माण भी कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.