लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरुवार को कांस्टेबल घुड़सवार, जेल वार्डर और फायरमैन के 5805 पदों पर सीधी भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. शुक्रवार शाम 4 बजे कारागार विभाग में जेल वॉर्डर (महिला और पुरुष), घुड़सवार पुलिस और अग्निशमन विभाग में फायरमैन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को सरकार नियुक्ति पत्र जारी करेगी. चयनित अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संवाद भी करेंगे.
बता दें कि वर्ष 2018 में जेल वार्डर (पुरुष) के 3012, जेल वार्डर (महिला) के 626, फायरमैन (पुरुष) के 2065 और आरक्षी घुड़सवार पुलिस के 102. यानि कुल 5805 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे. इसमें 6,83,190 आवेदन प्राप्त हुए थे. 19 दिसंबर 2020 और 20 दिसंबर 2020 को इसके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. मार्च में शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन हुआ.
पीएसटी और पीईटी में सफल उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा के नॉर्मलाइज्ड मार्क्स के आधार पर मेरिट जारी की गई है. योगी सरकार लगातार युवाओं को प्राथमिकता पर सर्वाधिक सरकारी नौकरियां और रोजगार दे रही है. प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी के मुताबिक, इन सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुक्रवार शाम को उनके नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे.