लखनऊ: यूपीपीसीएल भविष्य निधि घोटाले में पी.के. गुप्ता का बेटा अभिनव गुप्ता गिरफ्तार कर लिया गया है. अभिनव गुप्ता के साथ ब्रोकर आशीष चौधरी भी गिरफ्तार किया गया है. 48 घंटे की पूछताछ के बाद ईओडब्ल्यू ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला
- अभिनव गुप्ता के जरिए ही डीएचएफएल में भविष्य निधि का निवेश किया गया था.
- 14 फर्जी ब्रोकरेज कंपनियों के जरिए डीएचएफएल में निवेश हुआ था.
- यह निवेश कमीशन खोरी के चलते हुआ था.
- यूपीपीसीएल में यह चौथी बड़ी गिरफ्तारी है.
- इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.