ETV Bharat / state

यूपीलीडा का यूपीसीडा में विलय, अधिसूचना जारी - लखनऊ की न्यूज़

औद्यौगिक विकास विभाग ने लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यूपीलीडा का यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यूपीसीडा में विलय कर दिया है. विलय प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.

यूपीलीडा का यूपीसीडा में विलय, अधिसूचना जारी
यूपीलीडा का यूपीसीडा में विलय, अधिसूचना जारी
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 1:09 PM IST

लखनऊः यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यूपीसीडा में लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण का विलय कर दिया गया है. विलय प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण में राजधानी के 45 गांव, उन्नाव के 34 गांव शामिल थे. लेकिन प्राधिकरण में अधिकारियों की नियमित तैनाती न होने और कामकाज में लेट-लतीफी को देखते हुए प्रशासन ने विलय का फैसला किया है.

आदेश जारी, इस तरह होगा कामकाज

औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण को यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण में विलय करने को लेकर आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि लीडा के क्षेत्र में औद्योगिक विकास कार्यों को अब यूपीसीडा के निर्देशन में आगे बढ़ाया जायेगा. इससे लीडा की सभी संपत्तियों, दायित्व और सभी कर्मचारी यूपीसीडा के अधिकार क्षेत्र में रहेंगे और इसी के मुताबिक कामकाज को आगे बढ़ाया जायेगा.

लीडा में लखनऊ के थे इतने गांव

लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण में राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों के 45 गांव शामिल थे. इनमें मिरानपुर पिनवट, औंरावा, बंथरा सिकंदरपुर, खंडेदेव, सराय शहजादी, बनी, पिपरसंड, रामचौरा, अंदापुर देव, गढ़ी चुनौटी, बेती, लोभौकापुर, दादूपुर, खसवारा, रहीम नगर पड़ियाना, हुलास खेड़ा, बहदनामऊ, भटगांव पांडे, मिर्जापुर, लुटतौआ, सैदपुर पुरही, धावपुर, चंद्रावल, रसलूपुर इदुरिया, परवर पूरब, परवर पश्चिम, जैतीपुर, बिजनौर, शाहपुर मझिगवां, पहाड़पुर, जहानाबाद, कुरौनी, नटकुर, किशुनपुर कौड़िया, लोनहा, भटगांव, लतीफनगर, हरौनी, सरैया, नूरनगर, भदरसा, बीबीपुर, नींवा, मखदुमपुर कैती, खटोला, बाबुखेड़ा और रतौनी शामिल है.

उन्नाव के ये गांव थे शामिल

मखदुमपुर, आशाखेड़ा, कुशहरी, अजगैन बरुआ मलाव, बजेहरा, ख्वाजगीपुर, अमरेठा, पंछियांव, परसंदन, जगदीशपुर, सोहरामऊ, लालपुर, मिर्जापुर, कुसुंभी, चमरौली, विचपरी, रसूलपुर, महरौना, सराय कटियान, मुर्तजा नगर, गजौली, झझरी, वाजिदपुर, हुसैननगर, उन्नाव गदनखेड़ा, सिगरौसी, शेषपुरनरी, बंथर, गर्मी कडेरपतारी, करमी विमालादेव और पटरीपीलू खेड़ा शामिल है.

लखनऊः यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यूपीसीडा में लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण का विलय कर दिया गया है. विलय प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण में राजधानी के 45 गांव, उन्नाव के 34 गांव शामिल थे. लेकिन प्राधिकरण में अधिकारियों की नियमित तैनाती न होने और कामकाज में लेट-लतीफी को देखते हुए प्रशासन ने विलय का फैसला किया है.

आदेश जारी, इस तरह होगा कामकाज

औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण को यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण में विलय करने को लेकर आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि लीडा के क्षेत्र में औद्योगिक विकास कार्यों को अब यूपीसीडा के निर्देशन में आगे बढ़ाया जायेगा. इससे लीडा की सभी संपत्तियों, दायित्व और सभी कर्मचारी यूपीसीडा के अधिकार क्षेत्र में रहेंगे और इसी के मुताबिक कामकाज को आगे बढ़ाया जायेगा.

लीडा में लखनऊ के थे इतने गांव

लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण में राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों के 45 गांव शामिल थे. इनमें मिरानपुर पिनवट, औंरावा, बंथरा सिकंदरपुर, खंडेदेव, सराय शहजादी, बनी, पिपरसंड, रामचौरा, अंदापुर देव, गढ़ी चुनौटी, बेती, लोभौकापुर, दादूपुर, खसवारा, रहीम नगर पड़ियाना, हुलास खेड़ा, बहदनामऊ, भटगांव पांडे, मिर्जापुर, लुटतौआ, सैदपुर पुरही, धावपुर, चंद्रावल, रसलूपुर इदुरिया, परवर पूरब, परवर पश्चिम, जैतीपुर, बिजनौर, शाहपुर मझिगवां, पहाड़पुर, जहानाबाद, कुरौनी, नटकुर, किशुनपुर कौड़िया, लोनहा, भटगांव, लतीफनगर, हरौनी, सरैया, नूरनगर, भदरसा, बीबीपुर, नींवा, मखदुमपुर कैती, खटोला, बाबुखेड़ा और रतौनी शामिल है.

उन्नाव के ये गांव थे शामिल

मखदुमपुर, आशाखेड़ा, कुशहरी, अजगैन बरुआ मलाव, बजेहरा, ख्वाजगीपुर, अमरेठा, पंछियांव, परसंदन, जगदीशपुर, सोहरामऊ, लालपुर, मिर्जापुर, कुसुंभी, चमरौली, विचपरी, रसूलपुर, महरौना, सराय कटियान, मुर्तजा नगर, गजौली, झझरी, वाजिदपुर, हुसैननगर, उन्नाव गदनखेड़ा, सिगरौसी, शेषपुरनरी, बंथर, गर्मी कडेरपतारी, करमी विमालादेव और पटरीपीलू खेड़ा शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.