ETV Bharat / state

यूपीडा के सीईओ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 10:58 PM IST

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अवनीश कुमार अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का हवाई सर्वेक्षण और स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा बैठक की. साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

अवनीश अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किए.
अवनीश अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किए.

लखनऊ: यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अवनीश कुमार अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का हवाई सर्वेक्षण और स्थलीय निरीक्षण कर पैकेज वार समीक्षा बैठक की. सबसे पहले सीईओ अवस्थी ने सुल्तानपुर में पैकेज 3 और 4 के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अवशेष कार्यों को पूरा करने में और तेजी लाएं.

अवनीश अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किए.
अवनीश अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया.

निर्माण कम्पनियों को बचे मिट्टी कार्य को तेज करने के निर्देश
सीईओ अवस्थी ने निर्माण कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि मेन कैरिजवे पर शेष बचे मिट्टी के कार्य और आरई वाॅल के निर्माण को कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए. इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाएं. इसके पश्चात उन्होंने पैकेज 5 में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. सुल्तानपुर के बाद अवस्थी ने आजमगढ़ में पैकेज 5 और 6 के निर्माण कार्यों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थलीय निरीक्षण किया. समीक्षा करते हुए अवस्थी ने निर्माण कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता को ध्यान में रखकर वे स्ट्राक्चर्स और फ्लाईओवर के निर्माण कार्य तीव्रता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. ताकि एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तय समयसीमा में पूर्ण किया जा सके.

निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश
सीईओ अवस्थी नें गाजीपुर में पैकेज 7 और 8 के निर्माण कार्यों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थलीय निरीक्षण किया. पैकेज 7 और 8 के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अवस्थी ने कहा कि एक्सप्रेस-वे के शेष बचे कार्य को शीघ्र ही पूरा कराया जाए. इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य में गुणवत्ता को ध्यान में रखकर दीर्घ सेतुओं के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा कराने के निर्देश भी दिए. अवस्थी ने एक्सप्रेस-वे के किनारे पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए पुलिस अधीक्षक के साथ विचार-विमर्श कर स्थिति का अवलोकन भी किया.

ये भी पढ़े: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसे तंज, कहा, युवा पीढ़ी को धोखा दे रही बीजेपी

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का 79 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हवाई सर्वेक्षण और स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का 79 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो गया है. अप्रैल माह के अंत तक एक्सप्रेस-वे के मेन कैरिजवे का निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि शीघ्र ही यातायात के लिए एक्सप्रेस-वे को खोला जा सके. निरीक्षण दौरे में यूपीडा के मुख्य महाप्रबंधक एके पाण्डेय, यूपीडा के मुख्य अभियंता मनोज कुमार गुप्ता, पीआईयू अधिशासी अभियंता और यूपीडा ने प्रोजेक्ट मानीटरिंग के लिए सम्बद्ध की गई कम्पनी राइट्स इण्डिया लि. की टीम मौजूद रही.

लखनऊ: यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अवनीश कुमार अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का हवाई सर्वेक्षण और स्थलीय निरीक्षण कर पैकेज वार समीक्षा बैठक की. सबसे पहले सीईओ अवस्थी ने सुल्तानपुर में पैकेज 3 और 4 के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अवशेष कार्यों को पूरा करने में और तेजी लाएं.

अवनीश अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किए.
अवनीश अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया.

निर्माण कम्पनियों को बचे मिट्टी कार्य को तेज करने के निर्देश
सीईओ अवस्थी ने निर्माण कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि मेन कैरिजवे पर शेष बचे मिट्टी के कार्य और आरई वाॅल के निर्माण को कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए. इसके अतिरिक्त निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाएं. इसके पश्चात उन्होंने पैकेज 5 में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. सुल्तानपुर के बाद अवस्थी ने आजमगढ़ में पैकेज 5 और 6 के निर्माण कार्यों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थलीय निरीक्षण किया. समीक्षा करते हुए अवस्थी ने निर्माण कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता को ध्यान में रखकर वे स्ट्राक्चर्स और फ्लाईओवर के निर्माण कार्य तीव्रता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. ताकि एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तय समयसीमा में पूर्ण किया जा सके.

निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश
सीईओ अवस्थी नें गाजीपुर में पैकेज 7 और 8 के निर्माण कार्यों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थलीय निरीक्षण किया. पैकेज 7 और 8 के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अवस्थी ने कहा कि एक्सप्रेस-वे के शेष बचे कार्य को शीघ्र ही पूरा कराया जाए. इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य में गुणवत्ता को ध्यान में रखकर दीर्घ सेतुओं के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा कराने के निर्देश भी दिए. अवस्थी ने एक्सप्रेस-वे के किनारे पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए पुलिस अधीक्षक के साथ विचार-विमर्श कर स्थिति का अवलोकन भी किया.

ये भी पढ़े: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसे तंज, कहा, युवा पीढ़ी को धोखा दे रही बीजेपी

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का 79 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हवाई सर्वेक्षण और स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का 79 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो गया है. अप्रैल माह के अंत तक एक्सप्रेस-वे के मेन कैरिजवे का निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि शीघ्र ही यातायात के लिए एक्सप्रेस-वे को खोला जा सके. निरीक्षण दौरे में यूपीडा के मुख्य महाप्रबंधक एके पाण्डेय, यूपीडा के मुख्य अभियंता मनोज कुमार गुप्ता, पीआईयू अधिशासी अभियंता और यूपीडा ने प्रोजेक्ट मानीटरिंग के लिए सम्बद्ध की गई कम्पनी राइट्स इण्डिया लि. की टीम मौजूद रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.