लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में आगामी 3 दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी तथा गरज चमक के साथ बारिश होगी.
उत्तर प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. इससे गर्मी बढ़ गयी है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. वहां पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा अन्य कई जिलों में भी पारा 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मार्च के अंतिम सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने अप्रैल से मई में लू का प्रकोप जारी रहने की चेतावनी जारी की है. इसको देखते हुए एडवाइजरी जारी की गयी है.
प्रमुख शहरों के तापमान: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में 16 मार्च से लेकर 21 मार्च तक गरज चमक के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार हैं. हल्की बारिश होने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. 21 मार्च के बाद तापमान में फिर से हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Temple में स्पर्श दर्शन शुल्क की अफवाह पर 8 लोगों के खिलाफ FIR