लखनऊः उत्तर प्रदेश में ठंडक धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो गई है. पिछले 24 घंटे में बरेली में इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया. बरेली में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बरेली के अलावा मेरठ में न्यूनतम तापमान 9, रायबरेली व अयोध्या में 11, सुल्तानपुर में 11, कानपुर नगर में 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सुबह और रात की ठंडक में लगातार इजाफा हो रहा है. कई जिलों में सुबह-शाम के समय कोहरा छा रहा है.
पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 नवंबर को उत्तर प्रदेश का मौसम और भी बदल जाएगा. 27 नवंबर को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. फिलहाल आज और कल मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है.
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
लखनऊः राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मौसम सामान्य रहा सुबह-शाम के समय हल्की धुंध छाई रही. दिन में आसमान साफ रहा. अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुन्ध छाई रहेगी दिन में आसमान साफ रहेंगे अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है, वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
48 घंटे तक मौसम सामान्य
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 48 घंटे तक मौसम सामान्य बना रहेगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में एक दो जगह पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद फिर से मौसम शुष्क हो जाएगा 48 घंटे तक न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है. इसके बाद 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जाएगी.