लखनऊ: पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में कहर बरपाती रही. राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में सूरज न निकलने के कारण मंगलवार को सर्दी और भी बढ़ गई. दिनभर चली बर्फीली हवाओं ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर किया. इस दौरान मंगलवार को कानपुर नगर सबसे ठंडा जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि इस सीजन का सबसे ठंडा दिन है. वही दिन का तापमान आगरा में सबसे कम रिकॉर्ड किया गया. जहां पर अधिकतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 11.7 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रमुख शहरों का तापमान
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 9.4 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को मुख्यतः आसमान साफ रहेगा. सुबह व शाम के समय कोहरा छाया रहेगा. 3.5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी. अधिकतम तापमान 14 व न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
मंगलवार में कानपुर का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 9.5 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 11 डिग्री कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं मैदानी क्षेत्रों में अपना असर दिखा रही है. इसके कारण ठंडक बढ़ गई है. 21 से 23 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है. यहां बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.
इसे भी पढे़ं- लखनऊ में हुई झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए चेतावनी जारी