यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान 60.68 फीसदी हुआ. मतदान का फाइनल प्रतिशत चुनाव आयोग आज जारी करेगा. वहीं, वोटिंग में लखीमपुर खीरी सबसे आगे रहा. पीलीभीत में भी मतदान को लेकर जबर्दस्त उत्साह दिखा. पीलीभीत मतदान के मामले में सूबे में नंबर दो पर रहा.
![UP Assembly Election 2022 LIVE: वोटिंग में लखीमपुर खीरी सबसे आगे, पीलीभीत दूसरे नंबर पर...](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14541947_88888884444.jpg)