लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश परिवहन संविदा कर्मचारी संघ की बैठक कैम्प कार्यालय चारबाग के संघ कार्यालय पर आयोजित की गई. इस बैठक में संविदा कर्मचारियों के मूलभूत समस्याओं पर विचार किया गया, जिसमें समस्त पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. बैठक में पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का विरोध किया.
इन कारणों से होगा आंदोलन
इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृत मार्गों पर निजी बसों के चलाने के लिए गए निर्णय, साथ ही परिवहन निगम के अस्तित्व को समाप्त करना व परिवहन निगम में कार्यरत समस्त संविदा कर्मचारियों पर हो रहे उत्पीड़न एवं शोषण के विरोध में संगठन ने आन्दोलन का निर्णय लिया गया है. पदाधिकारियों ने बताया कि अगले माह में आन्दोलन की तिथि की घोषणा भी प्रस्तावित है, जिसकी सूचना नोटिस के माध्यम से दी जायेगी.
कर्मचारियों से की अपील
उत्तर प्रदेश परिवहन संविदा कर्मचारी संघ की बैठक
के संघ कार्यालय पर आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने कर्मचारियों से अपील की, कि आगामी माह में होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करते हुए बढ़-चढ़ कर भाग लें. साथ ही कर्मचारियों से कहा कि कर्मचारियों की आसपास की इस लड़ाई में सभी साथ दें.