लखनऊ: व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और उसके निस्तारण के लिए गुरुवार को राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में ऑनलाइन खरीदारी में बहुराष्ट्रीय कंपनियों की मनमानी पर रोक लगाने पर चर्चा हुई. साथ ही व्यापारियों के दुर्घटना बीमा को बढ़ाने, कामगारों का दुर्घटना बीमा और विभागीय टीम द्वारा जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारियों की गाड़ियों को रोक कर जबरदस्ती जांच करना ऐसी तमाम समस्याओं पर गहनता से विचार किया गया.
लखनऊ में आज व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और उसके निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड बैठक की गई. इस बैठक में उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता हर्ष पाल कपूर मुरारी लाल अग्रवाल और विश्वनाथ अग्रवाल समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन खरीदारी को लेकर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के खिलाफ शिकायतें आ रही थीं. इन कंपनियों की मनमानी के चलते खरीदारों और खुदरा व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. बोर्ड की तरफ से कमेटी गठित की गई है. कमेटी के जरिए इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा. 1 महीने के अंदर दोषी पाई गई कंपनियों के खिलाफ कानूनी रूप से दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार व्यापारियों के हित के लिए कई काम कर रही है. व्यापारियों की मांग के अनुसार व्यापारी दुर्घटना बीमा को 10 लाख रुपये कर दिया गया है. इसके साथ ही कामगारों के लिए भी दुर्घटना व्यवस्था बनाई गई. व्यापारियों के साथ-साथ उनके यहां काम करने वाले मजदूरों और पल्लेदारों को दुर्घटना बीमा का लाभ दिया गया है. मजदूरों की मौत होने पर उनके परिजनों को 5 लाख रुपये दिया जाएंगे. साथ ही साथ मामूली रूप से घायल हुए लोगों के इलाज के लिए 5 हजार रूपये की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढे़ं-व्यापारी सम्मेलन में बोले डिप्टी सीएम , लक्ष्मी कमल के फूल पर आती हैं, न कि साइकिल, हाथ और हाथी पर
उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि भ्रष्टाचार को लेकर भी कड़े कदम उठाए गए हैं. नोएडा से भारी मात्रा में कर चोरी और व्यापारी के उत्पीड़न की शिकायत मिलने के बाद उस को गंभीरता से लिया गया और जांच करने के बाद जिन लोगों को दोषी पाया गया उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की गई. जांच में एडिशनल कमिश्नर धर्मेंद्र सिंह और उनके सहयोगी दिनेश दुबे, मिथिलेश मिश्रा और सोनिया श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही व्यापारियों की समस्याओं को लेकर कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी के जरिए 1 महीने के अंदर सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.