लखनऊ: गुरुवार को यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. उड़ीसा प्रांत से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों अभियुक्त प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं, जिनके पास से 12 क्विंटल 60 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरफ्तार
डीजीपी ओपी सिंह प्रदेश में शांति व्यवस्था और अपराधिक मामलों पर रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और कई तरह के अभियान भी चला रहे हैं. ऐसा ही एक अभियान प्रदेश की एसटीएफ की टीम मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चला रही है, जिसके चलते गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर टीम ने उड़ीसा प्रांत से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के पास से कोयले के नीचे छिपे हुए 12 कुंटल 60 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. वहीं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त ट्रक को जप्त कर लिया है. तस्करों ने बताया है कि हम लोग उड़ीसा प्रांत से झारखंड होते हुए उत्तर प्रदेश में अवैध मादक गांजा लेकर जा रहे थे, जिसमें एक चक्कर के भाड़े में हमें एक लाख मिलता है.
इसे भी पढ़ें:- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुसी कार, 3 घायल