ETV Bharat / state

बसपा सुप्रीमो ने पदाधिकारियों के साथ उम्मीदवारों के नाम पर की चर्चा, जुटाया फीडबैक

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों के साथ मीटिंग कर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा, सदस्यता अभियान के प्रगति समेत कई मुद्दों पर चर्चा की.

म
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 11:58 AM IST

Updated : Nov 30, 2023, 4:30 PM IST

बहुजन समाज पार्टी की बैठक की जानकारी देते वरिष्ठ संवाददाता अखिल पांडेय.

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद मायावती ने पार्टी मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों के साथ पार्टी मुख्यालय पर मीटिंग की. करीब दो घंटे तक चली मीटिंग में बसपा सुप्रीमो ने पदाधिकारियों से विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर दिए गए टारगेट का फीडबैक लिया. इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने जिन उम्मीदवारों के नाम सुझाए हैं उन पर भी चर्चा की.


मायावती की मीटिंग में पहुंचे पदाधिकारी.
मायावती की मीटिंग में पहुंचे पदाधिकारी.



बसपा मुखिया मायावती ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नेताओं और जिला अध्यक्षों की मीटिंग बुलाई. जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी लखनऊ पहुंचे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के अलावा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, लखनऊ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र गौतम के साथ ही जिन प्रत्याशियों ने यूपी विधानसभा चुनाव लड़ा था और पार्टी में जो पदाधिकारी हैं वह भी इस मीटिंग में पहुंचे हैं.

मायावती की मीटिंग में पहुंचे पदाधिकारी.
मायावती की मीटिंग में पहुंचे पदाधिकारी.

उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड के जिलाध्यक्ष भी मीटिंग में मौजूद हैं. बसपा सुप्रीमो की तरफ से सदस्यता अभियान का जो टारगेट दिया गया था उसका ब्योरा लेकर पार्टी नेता यहां पहुंचे हैं. वह बसपा सुप्रीमो को बताएंगे कि किस जिले में अब तक कितने नए सदस्य पार्टी के साथ जोड़े जा चुके हैं और आगे क्या तैयारी है. इसके अलावा गांव-गांव चौपाल कार्यक्रम को लेकर जनता का क्या रिस्पांस मिला है. इसकी जानकारी भी बसपा सुप्रीमो को दी जाएगी. इसके साथ ही जिन संसदीय क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जो नेता या कार्यकर्ता उम्मीदवारी की दावेदारी कर रहे हैं उनके नाम पर गहनता से बसपा सुप्रीमो पदाधिकारियों के साथ मंथन करेंगी. उनसे यह जरूर पूछेंगी कि कितने दिनों से पार्टी के साथ संबंधित व्यक्ति जुड़ा है? अब तक पार्टी के लिए क्या-क्या किया है? क्या उसे व्यक्ति को टिकट देने से पार्टी जीत सकती है? इन सवालों का जवाब मिलने के बाद ही बसपा सुप्रीमो उम्मीदवारी पर मुहर लगाएंगी. देश के पांच राज्यों में से जिन चार राज्यों में बीएसपी ने चुनाव लड़ा है वहां के नतीजों पर भी पार्टी की नजर है. इसके अलावा छह दिसंबर को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि है इस अवसर पर पार्टी की तरफ से विभिन्न जिलों में किस-किस तरह के आयोजन कराए जाएं. इसके लिए भी मायावती की तरफ से सभी नेताओं को दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें : बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा बोले-बैसाखियां लिए घूम रहीं बीजेपी और सपा, नहीं तय कर पा रहीं सीटें...

मायावती की यूपी समेत राजस्थान, एमपी और हरियाणा पर भी नजर, बैठक में नई गाइडलाइन्स जारी

बहुजन समाज पार्टी की बैठक की जानकारी देते वरिष्ठ संवाददाता अखिल पांडेय.

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद मायावती ने पार्टी मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों के साथ पार्टी मुख्यालय पर मीटिंग की. करीब दो घंटे तक चली मीटिंग में बसपा सुप्रीमो ने पदाधिकारियों से विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर दिए गए टारगेट का फीडबैक लिया. इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने जिन उम्मीदवारों के नाम सुझाए हैं उन पर भी चर्चा की.


मायावती की मीटिंग में पहुंचे पदाधिकारी.
मायावती की मीटिंग में पहुंचे पदाधिकारी.



बसपा मुखिया मायावती ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नेताओं और जिला अध्यक्षों की मीटिंग बुलाई. जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी लखनऊ पहुंचे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के अलावा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, लखनऊ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र गौतम के साथ ही जिन प्रत्याशियों ने यूपी विधानसभा चुनाव लड़ा था और पार्टी में जो पदाधिकारी हैं वह भी इस मीटिंग में पहुंचे हैं.

मायावती की मीटिंग में पहुंचे पदाधिकारी.
मायावती की मीटिंग में पहुंचे पदाधिकारी.

उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड के जिलाध्यक्ष भी मीटिंग में मौजूद हैं. बसपा सुप्रीमो की तरफ से सदस्यता अभियान का जो टारगेट दिया गया था उसका ब्योरा लेकर पार्टी नेता यहां पहुंचे हैं. वह बसपा सुप्रीमो को बताएंगे कि किस जिले में अब तक कितने नए सदस्य पार्टी के साथ जोड़े जा चुके हैं और आगे क्या तैयारी है. इसके अलावा गांव-गांव चौपाल कार्यक्रम को लेकर जनता का क्या रिस्पांस मिला है. इसकी जानकारी भी बसपा सुप्रीमो को दी जाएगी. इसके साथ ही जिन संसदीय क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जो नेता या कार्यकर्ता उम्मीदवारी की दावेदारी कर रहे हैं उनके नाम पर गहनता से बसपा सुप्रीमो पदाधिकारियों के साथ मंथन करेंगी. उनसे यह जरूर पूछेंगी कि कितने दिनों से पार्टी के साथ संबंधित व्यक्ति जुड़ा है? अब तक पार्टी के लिए क्या-क्या किया है? क्या उसे व्यक्ति को टिकट देने से पार्टी जीत सकती है? इन सवालों का जवाब मिलने के बाद ही बसपा सुप्रीमो उम्मीदवारी पर मुहर लगाएंगी. देश के पांच राज्यों में से जिन चार राज्यों में बीएसपी ने चुनाव लड़ा है वहां के नतीजों पर भी पार्टी की नजर है. इसके अलावा छह दिसंबर को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि है इस अवसर पर पार्टी की तरफ से विभिन्न जिलों में किस-किस तरह के आयोजन कराए जाएं. इसके लिए भी मायावती की तरफ से सभी नेताओं को दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें : बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा बोले-बैसाखियां लिए घूम रहीं बीजेपी और सपा, नहीं तय कर पा रहीं सीटें...

मायावती की यूपी समेत राजस्थान, एमपी और हरियाणा पर भी नजर, बैठक में नई गाइडलाइन्स जारी

Last Updated : Nov 30, 2023, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.