ETV Bharat / state

एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना जारी, भाजपा सपा के बीच कांटे की टक्कर - एमएलसी स्नातक चुनाव

यूपी एमएलसी चुनाव की मतगणना जारी है. कुछ सीटों पर परिणाम घोषित भी किए जा चुके हैं. इस चुनाव में भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है.

एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना जारी
एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना जारी
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 7:16 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में छह में से तीन सीटों पर शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में भी बढ़त बनाए हुए है. देर रात तक पांच स्नातक सीटों में चुनाव परिणाम घोषित होने के लिए मतगणना जारी है. निर्वाचन आयोग से तो कोई औपचारिक जानकारी नहीं मिली, लेकिन जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच लड़ाई जारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि सभी पांचों सीटों पर शनिवार की सुबह तक मतगणना पूरी होने के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

भाजपा और कांग्रेस में टक्कर

विधान परिषद के स्नातक क्षेत्रों में हुए चुनाव में मतगणना जारी है. इस चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक सीट पर पिछले कई बार से चुने जा रहे भाजपा के एमएलसी यज्ञदत्त शर्मा चुनाव हार गए. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के डॉ. मान सिंह विजयी हुए हैं.

मेरठ सीट पर भाजपा आगे

इसी प्रकार मेरठ खंड स्नातक सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश गोयल ने निर्दलीय प्रत्याशी हेम सिंह पुंडीर से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है.

आगरा सीट पर भी भाजपा आगे

इसी प्रकार आगरा खंड स्नातक सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह ने लगातार बढ़त बनाई हुई है. इस सीट पर दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ असीम यादव इन दोनों लोगों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है.

वाराणसी सीट पर सपा आगे

वहीं वाराणसी खंड स्नातक सीट पर समाजवादी पार्टी के आशुतोष सिन्हा व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निवर्तमान एमएलसी केदारनाथ सिंह के बीच लड़ाई जारी है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी की स्थिति बेहतर बताई जा रही है और वह लगातार भाजपा प्रत्याशी केदारनाथ सिंह से आगे चल रहे हैं.

लखनऊ सीट पर कांति सिंह आगे

लखनऊ खंड स्नातक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी व निवर्तमान एमएलसी कांति सिंह भाजपा उम्मीदवार अवनीश कुमार सिंह से लगातार आगे चल रही हैं. यहां पर भी दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है.

शनिवार को घोषित होंगे परिणाम

निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि लगातार सभी सीटों पर मतगणना जारी है. शनिवार की सुबह तक चुनाव परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है.

शिक्षक क्षेत्र के चुनाव में ये प्रत्याशी हुए हैं विजयी

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को दोपहर में विधान परिषद के शिक्षक क्षेत्र के चुनाव परिणाम घोषित किए थे, जिसमें लखनऊ खंड शिक्षक क्षेत्र में उमेश द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी, वाराणसी खंड शिक्षक क्षेत्र में लाल बिहारी यादव समाजवादी पार्टी, आगरा खंड शिक्षक क्षेत्र में डॉ आकाश अग्रवाल निर्दलीय, मेरठ खंड शिक्षक क्षेत्र में श्रीचंद्र शर्मा भारतीय जनता पार्टी, बरेली मुरादाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र में डॉ हरि सिंह ढिल्लों भारतीय जनता पार्टी, गोरखपुर फैजाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र में ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी जीत दर्ज की है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में छह में से तीन सीटों पर शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में भी बढ़त बनाए हुए है. देर रात तक पांच स्नातक सीटों में चुनाव परिणाम घोषित होने के लिए मतगणना जारी है. निर्वाचन आयोग से तो कोई औपचारिक जानकारी नहीं मिली, लेकिन जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच लड़ाई जारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि सभी पांचों सीटों पर शनिवार की सुबह तक मतगणना पूरी होने के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

भाजपा और कांग्रेस में टक्कर

विधान परिषद के स्नातक क्षेत्रों में हुए चुनाव में मतगणना जारी है. इस चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक सीट पर पिछले कई बार से चुने जा रहे भाजपा के एमएलसी यज्ञदत्त शर्मा चुनाव हार गए. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के डॉ. मान सिंह विजयी हुए हैं.

मेरठ सीट पर भाजपा आगे

इसी प्रकार मेरठ खंड स्नातक सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश गोयल ने निर्दलीय प्रत्याशी हेम सिंह पुंडीर से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है.

आगरा सीट पर भी भाजपा आगे

इसी प्रकार आगरा खंड स्नातक सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह ने लगातार बढ़त बनाई हुई है. इस सीट पर दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ असीम यादव इन दोनों लोगों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है.

वाराणसी सीट पर सपा आगे

वहीं वाराणसी खंड स्नातक सीट पर समाजवादी पार्टी के आशुतोष सिन्हा व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निवर्तमान एमएलसी केदारनाथ सिंह के बीच लड़ाई जारी है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी की स्थिति बेहतर बताई जा रही है और वह लगातार भाजपा प्रत्याशी केदारनाथ सिंह से आगे चल रहे हैं.

लखनऊ सीट पर कांति सिंह आगे

लखनऊ खंड स्नातक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी व निवर्तमान एमएलसी कांति सिंह भाजपा उम्मीदवार अवनीश कुमार सिंह से लगातार आगे चल रही हैं. यहां पर भी दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है.

शनिवार को घोषित होंगे परिणाम

निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि लगातार सभी सीटों पर मतगणना जारी है. शनिवार की सुबह तक चुनाव परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है.

शिक्षक क्षेत्र के चुनाव में ये प्रत्याशी हुए हैं विजयी

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को दोपहर में विधान परिषद के शिक्षक क्षेत्र के चुनाव परिणाम घोषित किए थे, जिसमें लखनऊ खंड शिक्षक क्षेत्र में उमेश द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी, वाराणसी खंड शिक्षक क्षेत्र में लाल बिहारी यादव समाजवादी पार्टी, आगरा खंड शिक्षक क्षेत्र में डॉ आकाश अग्रवाल निर्दलीय, मेरठ खंड शिक्षक क्षेत्र में श्रीचंद्र शर्मा भारतीय जनता पार्टी, बरेली मुरादाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र में डॉ हरि सिंह ढिल्लों भारतीय जनता पार्टी, गोरखपुर फैजाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र में ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी जीत दर्ज की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.