लखनऊ: कोरोना महामारी के खतरे के बीच अब स्थिति में थोड़ा सुधार नजर आने लगा है. संक्रमण से बचाव के कारण प्रदेश भर के सभी शिक्षण संस्थान बंद चल रहे थे. उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के अधीन संचालित मदरसा मिनी आईटीआई की परीक्षाएं भी लंबित थी, लेकिन अब उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने इन परीक्षाओं को प्रदेश में जनवरी के अंत तक कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराने का अहम निर्णय लिया है, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
शौक्षिक सत्र 2019 की परिक्षाएं जनवरी 2021 में होंगी संपन्न
अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक और उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष डीएस उपाध्याय ने यूपी में मदरसा मिनी आईटीआई के शौक्षिक सत्र 2019 की परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं, जिसको लेकर मदरसा शिक्षा परिषद ने प्रदेश में मदरसा मिनी आईटीआई की परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षाएं कोविड प्रोटोकॉल के तहत सम्पन्न कराई जाएंगी. इन परीक्षाओं के लिए सेल्फ सेंटरों का ही चयन किया गया है.
आरपी सिंह ने बताया कि इन परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए खास बंदोबस्त किए जा रहे हैं, जिसमें सीसीटीवी के अलावा परीक्षाओं पर निगरानी रखने के लिए मॉनिटरिंग के भी इंतजाम किए गए हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षाओं में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं.
कोविड प्रोटोकॉल के तहत होंगी परीक्षाएं
छात्रों की संख्या को देखते हुए सेल्फ सेंटर निर्धारित किए गए हैं. मास्क, सैनिटाइजर और शारिरिक दूरी को बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर विशेष प्रबंध किए जाएंगे. छात्रों को असुविधाओं से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद मदरसा मिनी आईटीआई की परीक्षाओं को सेल्फ सेंटर पर ही कराएगा, ताकि छात्रों को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके.