लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 11 जिलों के पुलिस कप्तानों समेत 16 आईपीएस के तबादले किए हैं. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर तैनात तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी अपर्णा रजत कौशिक को कासगंज, एसपी एटीएस अभिषेक सिंह को मुजफ्फरनगर और संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़ बनाया गया है. वहीं, कलानिधि नैथानी को झांसी परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-01-2024/20432725_thu2.jpg)
गुरुवार देर रात योगी सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. इसमें एसपी रेलवे देवरंजन वर्मा को एसपी बलिया, एसपी एटीएस अभिषेक सिंह को एसपी मुजफ्फरनगर, एसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़, एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला को एसपी बहराइच, एसपी बहराइच प्रशांत वर्मा को एसपी रेलवे बनाया गया है. इसी तरह डीसीपी लखनऊ अपर्णा रजत कौशिक एसपी कासगंज, एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक कुमार अग्रवाल रायबरेली, एसपी श्रावस्ती प्राची सिंह एसपी सिद्धार्थनगर और एसपी कासगंज सौरभ दीक्षित एसपी फिरोजाबाद बने हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-01-2024/20432725_thu1.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-01-2024/20432725_thu3.jpg)
ये भी पढ़ेंः यूपी में शीतलहर का कहर, प्रदेश के सभी स्कूल अब 10 बजे से खुलेंगे