ETV Bharat / state

UP IPS Transfer: अपर्णा रजत एसपी कासगंज व कलानिधि नैथानी बने DIG झांसी, 11 जिलों के कप्तान बदले - यूपी पुलिस न्यूज

UP IPS Transfer: यूपी में एक बार फिर कई आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 6:38 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 11 जिलों के पुलिस कप्तानों समेत 16 आईपीएस के तबादले किए हैं. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर तैनात तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी अपर्णा रजत कौशिक को कासगंज, एसपी एटीएस अभिषेक सिंह को मुजफ्फरनगर और संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़ बनाया गया है. वहीं, कलानिधि नैथानी को झांसी परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है.

etv bharat
तबादला सूची.

गुरुवार देर रात योगी सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. इसमें एसपी रेलवे देवरंजन वर्मा को एसपी बलिया, एसपी एटीएस अभिषेक सिंह को एसपी मुजफ्फरनगर, एसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़, एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला को एसपी बहराइच, एसपी बहराइच प्रशांत वर्मा को एसपी रेलवे बनाया गया है. इसी तरह डीसीपी लखनऊ अपर्णा रजत कौशिक एसपी कासगंज, एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक कुमार अग्रवाल रायबरेली, एसपी श्रावस्ती प्राची सिंह एसपी सिद्धार्थनगर और एसपी कासगंज सौरभ दीक्षित एसपी फिरोजाबाद बने हैं.

etv bharat
तबादला सूची.
etv bharat
तबादला सूची.
वहीं, एसपी रायबरेली आलोक प्रियदर्शी को एसपी बदायू, एसपी कानून व्यवस्था अरुण कुमार सिंह को एसपी चित्रकूट व एसपी स्थापना घनश्याम को एसपी श्रावस्ती बनाया गया है. सरकार ने हाल ही में प्रमोट हुए आईपीएस अफसरों को भी नई तैनाती दी है. इसमें आईजी कानपुर परिक्षेत्र प्रशांत कुमार सेकेंड को आईजी ईओडब्ल्यू, डीआईजी झांसी परिक्षेत्र जोगेंद्र कुमार को कानपुर परिक्षेत्र की तैनाती मिली है. डीआईजी वाराणसी परिक्षेत्र अखिलेश चौरसिया को भ्रष्टाचार निवारण संगठन भेजा गया है. एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी को झांसी परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है. एसपी बलिया एस आनंद को डीआईजी एसटीएफ और एसपी बदायू ओम प्रकाश सिंह को डीआईजी वाराणसी बनाया गया है. वहीं, फ़िरोज़ाबाद कप्तान रहे IPS आशीष तिवारी लंबी छुट्टी पर USA जा रहें हैं, इसलिए उनका नाम लिस्ट में नहीं है. 17 जनवरी को वह रवाना होंगे.




ये भी पढ़ेंः यूपी में शीतलहर का कहर, प्रदेश के सभी स्कूल अब 10 बजे से खुलेंगे

ये भी पढ़ेंः गरीबों का फूडमैन: 3 बेटियां इंजीनियर और वेल सेटल्ड; पेंशन के पैसों से गरीबों को खाना खिलाता ये रिटायर्ड कर्मचारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 11 जिलों के पुलिस कप्तानों समेत 16 आईपीएस के तबादले किए हैं. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर तैनात तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी अपर्णा रजत कौशिक को कासगंज, एसपी एटीएस अभिषेक सिंह को मुजफ्फरनगर और संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़ बनाया गया है. वहीं, कलानिधि नैथानी को झांसी परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है.

etv bharat
तबादला सूची.

गुरुवार देर रात योगी सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. इसमें एसपी रेलवे देवरंजन वर्मा को एसपी बलिया, एसपी एटीएस अभिषेक सिंह को एसपी मुजफ्फरनगर, एसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़, एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला को एसपी बहराइच, एसपी बहराइच प्रशांत वर्मा को एसपी रेलवे बनाया गया है. इसी तरह डीसीपी लखनऊ अपर्णा रजत कौशिक एसपी कासगंज, एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक कुमार अग्रवाल रायबरेली, एसपी श्रावस्ती प्राची सिंह एसपी सिद्धार्थनगर और एसपी कासगंज सौरभ दीक्षित एसपी फिरोजाबाद बने हैं.

etv bharat
तबादला सूची.
etv bharat
तबादला सूची.
वहीं, एसपी रायबरेली आलोक प्रियदर्शी को एसपी बदायू, एसपी कानून व्यवस्था अरुण कुमार सिंह को एसपी चित्रकूट व एसपी स्थापना घनश्याम को एसपी श्रावस्ती बनाया गया है. सरकार ने हाल ही में प्रमोट हुए आईपीएस अफसरों को भी नई तैनाती दी है. इसमें आईजी कानपुर परिक्षेत्र प्रशांत कुमार सेकेंड को आईजी ईओडब्ल्यू, डीआईजी झांसी परिक्षेत्र जोगेंद्र कुमार को कानपुर परिक्षेत्र की तैनाती मिली है. डीआईजी वाराणसी परिक्षेत्र अखिलेश चौरसिया को भ्रष्टाचार निवारण संगठन भेजा गया है. एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी को झांसी परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है. एसपी बलिया एस आनंद को डीआईजी एसटीएफ और एसपी बदायू ओम प्रकाश सिंह को डीआईजी वाराणसी बनाया गया है. वहीं, फ़िरोज़ाबाद कप्तान रहे IPS आशीष तिवारी लंबी छुट्टी पर USA जा रहें हैं, इसलिए उनका नाम लिस्ट में नहीं है. 17 जनवरी को वह रवाना होंगे.




ये भी पढ़ेंः यूपी में शीतलहर का कहर, प्रदेश के सभी स्कूल अब 10 बजे से खुलेंगे

ये भी पढ़ेंः गरीबों का फूडमैन: 3 बेटियां इंजीनियर और वेल सेटल्ड; पेंशन के पैसों से गरीबों को खाना खिलाता ये रिटायर्ड कर्मचारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.