लखनऊ: राज्यपाल एवं अध्यक्ष भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय आनंदी बेन पटेल ने कुलपति प्रो. श्रुति सडोलीकर काटकर के विरुद्ध प्रचलित प्रशासनिक एवं वित्तीय अनियमितताओं की जांच के निष्पक्ष और न्यायपूर्ण तरीके से संपादित कराए जाने के उद्देश्य से उन्हें तत्काल कुलपति के कार्य से विरत कर दिया है. प्रो. काटकर के स्थान पर अगले आदेशों तक लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम को भातखंडे संगीत संस्थान का कुलपति पद का कार्यभार सौंपा गया है. वित्तीय अनियमितता के आरोपों में घिरीं प्रो. श्रुति सडोलीकर काटकर पर शासन ने बड़ा फैसला लिया.
राज्यपाल और भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय की अध्यक्ष आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर श्रुति शिरोड़कर काटकर को कुलपति पद के कार्य से विरत कर दिया है. बता दें कि प्रोफेसर काटकर के खिलाफ प्रशासनिक और वित्तीय अनियमितताओं की जांच चल रही है.
मनमानी करने के गंभीर आरोप
गौरतलब है कि प्रोफेसर श्रुति पर घोटाले और मनमानी करने के गंभीर आरोप लगे हैं. सीएजी रिपोर्ट में कई वित्तीय अनियमितताओं के खुलासे होने के बाद राज्यपाल ने इसकी जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई थी. राज्यपाल की ओर से जारी किए गए जांच संबंधी आदेश में 15 अलग-अलग वित्तीय अनियमितताओं और प्रशासनिक गड़बड़ियों का जिक्र किया गया है.
प्रो. काटकर के खिलाफ एक ही फर्म को बार-बार विश्वविद्यालय में काम देने, बिना टेंडर के मनमानी तरीके से काम कराए जाने, यूनिवर्सिटी के कार्पस फंड को बिना शासन की अनुमति के इस्तेमाल करने के आरोप लगे हैं. अनियमितताओं की जांच को निष्पक्ष रूप से पूरा करने के लिए प्रोफेसर श्रुति को कुलपति पद के कार्यभार से विरत कर दिया गया है. उनके स्थान पर मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम को अगले आदेशों तक कुलपति के पद का निर्वहन करने के आदेश दिए गए हैं.