ETV Bharat / state

फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 6 IAS अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल - तबादला एक्सप्रेस

लगातार दूसरे दिन एक बार फिर से योगी सरकार के नियुक्ति और कार्मिक विभाग(recruitment and personnel department) ने 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. जिन आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर भेजा गया है, उनमें प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को हटाकर प्रयागराज के जिलाधिकारी पद पर संजय कुमार खत्री को तैनात किया गया है.

फिर चली तबादला एक्सप्रेस
फिर चली तबादला एक्सप्रेस
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 11:24 AM IST

लखनऊ: योगी सरकार के नियुक्ति विभाग ने फिर अपनी तबादला एक्सप्रेस चलाई है. इस फेरबदल में 6 आईएएस अधिकारियों(ias officers) को इधर से उधर किया गया है. इनमें 3 जिलों में जिलाधिकारी भी बदले गए हैं.

आखिर तबादले की जानकारी देने से क्यों डरती है सरकार
हमेशा की तरह नियुक्ति विभाग(recruitment and personnel department) के अधिकारी तबादलों की जानकारी न तो विभाग की वेबसाइट पर डाल रहे हैं और न ही मीडिया को ऑफिशियल ग्रुप के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. सवाल यह है कि आखिर योगी आदित्यनाथ सरकार आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के रूटीन तबादले की जानकारी सार्वजनिक करने से क्यों डर रही है.


इन अधिकारियों को यहां मिली तैनाती
जिन आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर भेजा गया है, उनमें प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को हटाकर प्रयागराज के जिलाधिकारी पद पर संजय कुमार खत्री को तैनात किया गया है. इसी तरह यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुजीत कुमार को जिलाधिकारी कौशांबी के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है. विशेष सचिव संस्कृति दिनेश चंद्र को बहराइच का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि जिलाधिकारी बहराइच रहे शंभू कुमार को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग के पद पर भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- आधी रात को फिर चली योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस, कई IAS अधिकारियों का ट्रांसफर



इन्हें यहां मिली पोस्टिंग
कौशांबी के जिलाधिकारी रहे अमित कुमार सिंह को विशेष सचिव नगर विकास विभाग के पद पर तैनात करते हुए उन्हें संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. वहीं झांसी के कमिश्नर रहे सुभाष चंद्र शर्मा को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग बनाया गया है. जिला अधिकारी एटा विभा चहल को बाल विकास पुष्टाहार विभाग में अपर निदेशक बनाया गया है. इससे एक दिन पहले भी आधी रात को राज्य सरकार ने करीब डेढ़ दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की थी.


लखनऊ: योगी सरकार के नियुक्ति विभाग ने फिर अपनी तबादला एक्सप्रेस चलाई है. इस फेरबदल में 6 आईएएस अधिकारियों(ias officers) को इधर से उधर किया गया है. इनमें 3 जिलों में जिलाधिकारी भी बदले गए हैं.

आखिर तबादले की जानकारी देने से क्यों डरती है सरकार
हमेशा की तरह नियुक्ति विभाग(recruitment and personnel department) के अधिकारी तबादलों की जानकारी न तो विभाग की वेबसाइट पर डाल रहे हैं और न ही मीडिया को ऑफिशियल ग्रुप के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. सवाल यह है कि आखिर योगी आदित्यनाथ सरकार आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के रूटीन तबादले की जानकारी सार्वजनिक करने से क्यों डर रही है.


इन अधिकारियों को यहां मिली तैनाती
जिन आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर भेजा गया है, उनमें प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को हटाकर प्रयागराज के जिलाधिकारी पद पर संजय कुमार खत्री को तैनात किया गया है. इसी तरह यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुजीत कुमार को जिलाधिकारी कौशांबी के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है. विशेष सचिव संस्कृति दिनेश चंद्र को बहराइच का जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि जिलाधिकारी बहराइच रहे शंभू कुमार को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग के पद पर भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- आधी रात को फिर चली योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस, कई IAS अधिकारियों का ट्रांसफर



इन्हें यहां मिली पोस्टिंग
कौशांबी के जिलाधिकारी रहे अमित कुमार सिंह को विशेष सचिव नगर विकास विभाग के पद पर तैनात करते हुए उन्हें संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. वहीं झांसी के कमिश्नर रहे सुभाष चंद्र शर्मा को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग बनाया गया है. जिला अधिकारी एटा विभा चहल को बाल विकास पुष्टाहार विभाग में अपर निदेशक बनाया गया है. इससे एक दिन पहले भी आधी रात को राज्य सरकार ने करीब डेढ़ दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की थी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.