ETV Bharat / state

केशव प्रसाद मौर्य बोले, राहुल गांधी की मम्मी-दीदी कोई चुनाव लड़े, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 1:22 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी जाति को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को कोर्ट से हुई सजा पर कहा कि कांग्रेस नेता ने समाज के पिछड़े वर्ग का अपमान किया था, जिसकी सजा उनको कोर्ट ने दी है. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी खुद, उनकी दीदी या उनकी मम्मी कोई भी चुनाव लड़े मगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सकेगा. जनता कांग्रेस और राहुल गांधी को उनके किए की सजा जरूर देगी. राहुल गांधी और कांग्रेस को अपने कृत्य के लिए देश से माफी मांगनी होगी.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करती रही है. चोर, नीच और मौत का सौदागर तक कहा गया. इसकी वजह से हर समाज के गरीब, वंचित ने खुद को अपमानित महसूस किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिनका कांग्रेस ने वोट लिया उनका दमन किया है. गरीब वर्ग के बेटे का प्रधानमंत्री बनना उनके जीजा, मम्मी और दीदी को बर्दाश्त नहीं होता है. जब 2024 का लोकसभा चुनाव होगा तो यूपी में हम सभी 80 सीटें जीतेंगे.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं राहुल गांधी और मल्लिका अर्जुन खड़गे से पूछता हूं कि ओबीसी वर्ग आयोग को समावैधानिक दर्जा क्यों नहीं दिया गया. ओबीसी को पूरा आरक्षण दिया गया. प्रधानमंत्री की उम्र का ख्याल भी राहुल गांधी नहीं किया. कांग्रेस के बड़े नेता केवल राहुल गांधी को बचाने में पूरी ऊर्जा खर्च कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी गरीब परिवार से आते हैं. देश के विकास को कीर्तिमान की ओर ले जा रहे हैं. राहुल गांधी विदेश में भी जाकर भारत को बदनाम करते हैं. कांग्रेस हर चीज को अपने हिसाब से एडजस्ट करने का प्रयास करते हैं. कांग्रेस ने देश को लूटा है मगर उन पर कोई जांच न हो, ऐसी उनकी सोच है.

ये भी पढ़ेंः सरेराह रूठे को मनाने का Video Viral, युवती के पैरों पर गिरा युवक, Twitter पर हुआ ट्रोल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी जाति को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को कोर्ट से हुई सजा पर कहा कि कांग्रेस नेता ने समाज के पिछड़े वर्ग का अपमान किया था, जिसकी सजा उनको कोर्ट ने दी है. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी खुद, उनकी दीदी या उनकी मम्मी कोई भी चुनाव लड़े मगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सकेगा. जनता कांग्रेस और राहुल गांधी को उनके किए की सजा जरूर देगी. राहुल गांधी और कांग्रेस को अपने कृत्य के लिए देश से माफी मांगनी होगी.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करती रही है. चोर, नीच और मौत का सौदागर तक कहा गया. इसकी वजह से हर समाज के गरीब, वंचित ने खुद को अपमानित महसूस किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिनका कांग्रेस ने वोट लिया उनका दमन किया है. गरीब वर्ग के बेटे का प्रधानमंत्री बनना उनके जीजा, मम्मी और दीदी को बर्दाश्त नहीं होता है. जब 2024 का लोकसभा चुनाव होगा तो यूपी में हम सभी 80 सीटें जीतेंगे.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं राहुल गांधी और मल्लिका अर्जुन खड़गे से पूछता हूं कि ओबीसी वर्ग आयोग को समावैधानिक दर्जा क्यों नहीं दिया गया. ओबीसी को पूरा आरक्षण दिया गया. प्रधानमंत्री की उम्र का ख्याल भी राहुल गांधी नहीं किया. कांग्रेस के बड़े नेता केवल राहुल गांधी को बचाने में पूरी ऊर्जा खर्च कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी गरीब परिवार से आते हैं. देश के विकास को कीर्तिमान की ओर ले जा रहे हैं. राहुल गांधी विदेश में भी जाकर भारत को बदनाम करते हैं. कांग्रेस हर चीज को अपने हिसाब से एडजस्ट करने का प्रयास करते हैं. कांग्रेस ने देश को लूटा है मगर उन पर कोई जांच न हो, ऐसी उनकी सोच है.

ये भी पढ़ेंः सरेराह रूठे को मनाने का Video Viral, युवती के पैरों पर गिरा युवक, Twitter पर हुआ ट्रोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.