लखनऊ: कृषि कानून के विरोध का फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलता दिख रहा है. पंजाब के स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को धूल चटा दी. कांग्रेस के सामने विपक्षी दलों की दाल नहीं गली. कांग्रेस की इस जीत से उत्तर प्रदेश में भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गदगद हैं. उनका कहना है कि पंजाब में स्थानीय निकाय चुनाव की ये जीत साबित करती है कि लोग कांग्रेस को पसंद कर रहे हैं. अब बीजेपी के जाने का सिलसिला शुरू हो गया है.
क्या कहते हैं कांग्रेस प्रवक्ता
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता बृजेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पंजाब के अन्नदाताओं का बीजेपी ने अपमान किया है. पंजाब के स्थानीय निकाय चुनाव का जो रिजल्ट आया है, वह इस बात का संकेत है कि भाजपा सरकार को जनता पूरी तरह से उखाड़ फेंकने को तैयार है. भारतीय जनता पार्टी के अहंकार का जवाब जनता ने देना शुरू कर दिया है. आने वाले समय में पूरे देश में बीजेपी का सफाया होता दिखाई देगा.
पंजाब से ही शुरू हुआ था विरोध
बता दें कि तीनों कृषि कानून के विरोध में पंजाब में ही सबसे पहले आंदोलन शुरू हुआ था. महीनों तक पंजाब में ही किसान रेल की पटरी पर डेरा डाले रहे, लेकिन जब केंद्र सरकार पर कोई असर नहीं दिखा तो उन्होंने दिल्ली की तरफ कूच कर दिया. दिल्ली में सरकार और किसानों के बीच हुई अभी तक की वार्ता में कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. किसान अभी भी धरने पर बैठे हैं.