ETV Bharat / state

यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ 21 अगस्त को प्रदेश भर में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

उत्तर प्रदेश में चल चल रही यूरिया की कालाबाजारी और किल्लत के खिलाफ कांग्रेस की टीम 21 अगस्त को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करेगी. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी सरकारी संरक्षण में की जा रही है.

ajay kumar lallu
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 7:26 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश भर में चल रही यूरिया की कालाबाजारी और किल्लत के खिलाफ 21 अगस्त को प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में व्याप्त यूरिया संकट मुख्य रूप से सरकार प्रायोजित एक संकट है, जिसके खिलाफ कांग्रेस आम जनता और किसानों के बीच योगी सरकार को बेनकाब करेगी.

'सरकार के संरक्षण में हो रही कालाबाजारी'
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि प्रदेश में जिस तरह से सहकारी समितियों से यूरिया खाद गायब कर दी गई है, उससे यह साफ होता है कि प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी सरकारी संरक्षण में की जा रही है. सरकार समर्थित बिचौलियों ने प्रदेश में यूरिया संकट पैदा करके किसानों को बर्बाद करने का जो षड्यंत्र रचा है, उसमें पूरी तरह से भाजपा सरकार शामिल है.

'किसानों की कमर तोड़ रही सरकार'
कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आपदा काल में यह कालाबाजारी किसानों को कमर तोड़ने का काम कर रही है. कोरोना आपदा, प्राकृतिक मार-बाढ़ और ओलावृष्टि से पहले ही किसान टूट गया है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार सहकारी समितियों को नष्ट करने का कुचक्र रच रही है, जिससे प्रदेश के किसानों को पूरी तरह से बाजार के हवाले करके निजी क्षेत्र को मजबूत कर सके. उन्होंने कहा कि हालात इतने खराब हैं कि किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को सहकारिता मंत्री को पत्र लिखना पड़ा.

'सदन से सड़क तक संघर्ष'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए सरकार के लिए किसान हित सबसे ऊपर था. भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा अब बेनकाब हो चुका है. सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों की गोद में बैठ गई है. किसान विरोधी इस सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस पार्टी संघर्ष करेगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश भर में चल रही यूरिया की कालाबाजारी और किल्लत के खिलाफ 21 अगस्त को प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में व्याप्त यूरिया संकट मुख्य रूप से सरकार प्रायोजित एक संकट है, जिसके खिलाफ कांग्रेस आम जनता और किसानों के बीच योगी सरकार को बेनकाब करेगी.

'सरकार के संरक्षण में हो रही कालाबाजारी'
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि प्रदेश में जिस तरह से सहकारी समितियों से यूरिया खाद गायब कर दी गई है, उससे यह साफ होता है कि प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी सरकारी संरक्षण में की जा रही है. सरकार समर्थित बिचौलियों ने प्रदेश में यूरिया संकट पैदा करके किसानों को बर्बाद करने का जो षड्यंत्र रचा है, उसमें पूरी तरह से भाजपा सरकार शामिल है.

'किसानों की कमर तोड़ रही सरकार'
कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आपदा काल में यह कालाबाजारी किसानों को कमर तोड़ने का काम कर रही है. कोरोना आपदा, प्राकृतिक मार-बाढ़ और ओलावृष्टि से पहले ही किसान टूट गया है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार सहकारी समितियों को नष्ट करने का कुचक्र रच रही है, जिससे प्रदेश के किसानों को पूरी तरह से बाजार के हवाले करके निजी क्षेत्र को मजबूत कर सके. उन्होंने कहा कि हालात इतने खराब हैं कि किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को सहकारिता मंत्री को पत्र लिखना पड़ा.

'सदन से सड़क तक संघर्ष'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए सरकार के लिए किसान हित सबसे ऊपर था. भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा अब बेनकाब हो चुका है. सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों की गोद में बैठ गई है. किसान विरोधी इस सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस पार्टी संघर्ष करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.