ETV Bharat / state

ट्विटर पर छाए योगी, घंटों टॉप ट्रेंड करता रहा #योगीजी_नम्बर_01 - यूपी न्यूज

साल के दूसरे दिन ट्विटराइट्स ने न केवल योगी के नए यूपी की सराहना की बल्कि योगी आदित्यनाथ को सीएम नम्बर वन का खिताब भी दे दिया. शनिवार को दोपहर बाद से देर रात तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में रहे.

ट्विटर पर छाए योगी
ट्विटर पर छाए योगी
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 9:44 PM IST

लखनऊ: नए साल पर एक-दूसरे को बधाई लेने-देने के सिलसिलों के बीच एक बार फिर ट्विटर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहस के केंद्र में हैं. साल के दूसरे दिन ट्विटराइट्स ने न केवल योगी के नए यूपी की सराहना की बल्कि योगी आदित्यनाथ को सीएम नम्बर वन का खिताब भी दे दिया. शनिवार को दोपहर बाद से देर रात तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में रहे.

योगी की नीतियों की जमकर तारीफ

लोगों ने योगी को नीति और नीयत की खुल कर सराहना की. इसी के साथ इंडिया ट्रेंडिंग में #योगीजी_नम्बर_01 ट्रेंड करता रहा. लोगों ने यूपी की कानून व्यवस्था को शानदार बताते हुए योगी की जीरो टॉलरेंस नीति और अपराधियों को 'बेल नहीं जेल पसंद' होने की बात कही. कइयों ने कोविड काल में चीन से यूपी शिफ्ट हुई तमाम कम्पनियों का हवाला देते हुये उत्तर प्रदेश को उद्यम प्रदेश लिखा. सोशल मीडिया पर लोगों ने योगी को ईमानदार, विजनरी, साफगोई और दृढ़ संकल्प वाला नेता कहा.

पीएम मोदी कर चुके हैं सराहना

इससे पहले साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी जरूरतमंद लोगों को आवासीय सुविधा देने की अभिनव योजना पीएम आवास योजना (शहरी) में सबसे अच्छा काम उत्तर प्रदेश में होने के लिये सीएम योगी को सम्मानित किया था. प्रधानमंत्री ने इस योजना के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगर निकाय (नगर पालिका परिषद श्रेणी) में मिर्जापुर नगर पालिका परिषद तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगर निकाय (नगर पंचायत श्रेणी) के तहत प्रदेश की मलिहाबाद व हरिहरपुर नगर पंचायत तथा उत्कृष्ट पूर्ण आवास के लिए लखनऊ, आजमगढ़, हापुड़ के तीन लाभार्थियों को भी पुरस्कृत किया. योगी के इस प्रयास को सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सलाम किया.

सर्वे में लोगों ने कहा योगी सबसे तेज सीएम

2020 में देश के सबसे तेज मुख्यमंत्रियों के लिए हुए सर्वे में योगी नंबर वन बनकर उभरे. एक मीडिया सर्वे में सीएम योगी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, बंगाल की ममता बनर्जी, राजस्थान के अशोक गहलोत और मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान पर भारी पड़े. सर्वे में नम्बर दो पर उद्धव ठाकरे रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कुछ माह पहले फेम इंडिया की रिपोर्ट में सबसे प्रभावशाली भारतीयों की सूची में योगी सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री चुने गये थे.

लखनऊ: नए साल पर एक-दूसरे को बधाई लेने-देने के सिलसिलों के बीच एक बार फिर ट्विटर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहस के केंद्र में हैं. साल के दूसरे दिन ट्विटराइट्स ने न केवल योगी के नए यूपी की सराहना की बल्कि योगी आदित्यनाथ को सीएम नम्बर वन का खिताब भी दे दिया. शनिवार को दोपहर बाद से देर रात तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में रहे.

योगी की नीतियों की जमकर तारीफ

लोगों ने योगी को नीति और नीयत की खुल कर सराहना की. इसी के साथ इंडिया ट्रेंडिंग में #योगीजी_नम्बर_01 ट्रेंड करता रहा. लोगों ने यूपी की कानून व्यवस्था को शानदार बताते हुए योगी की जीरो टॉलरेंस नीति और अपराधियों को 'बेल नहीं जेल पसंद' होने की बात कही. कइयों ने कोविड काल में चीन से यूपी शिफ्ट हुई तमाम कम्पनियों का हवाला देते हुये उत्तर प्रदेश को उद्यम प्रदेश लिखा. सोशल मीडिया पर लोगों ने योगी को ईमानदार, विजनरी, साफगोई और दृढ़ संकल्प वाला नेता कहा.

पीएम मोदी कर चुके हैं सराहना

इससे पहले साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी जरूरतमंद लोगों को आवासीय सुविधा देने की अभिनव योजना पीएम आवास योजना (शहरी) में सबसे अच्छा काम उत्तर प्रदेश में होने के लिये सीएम योगी को सम्मानित किया था. प्रधानमंत्री ने इस योजना के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगर निकाय (नगर पालिका परिषद श्रेणी) में मिर्जापुर नगर पालिका परिषद तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगर निकाय (नगर पंचायत श्रेणी) के तहत प्रदेश की मलिहाबाद व हरिहरपुर नगर पंचायत तथा उत्कृष्ट पूर्ण आवास के लिए लखनऊ, आजमगढ़, हापुड़ के तीन लाभार्थियों को भी पुरस्कृत किया. योगी के इस प्रयास को सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सलाम किया.

सर्वे में लोगों ने कहा योगी सबसे तेज सीएम

2020 में देश के सबसे तेज मुख्यमंत्रियों के लिए हुए सर्वे में योगी नंबर वन बनकर उभरे. एक मीडिया सर्वे में सीएम योगी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, बंगाल की ममता बनर्जी, राजस्थान के अशोक गहलोत और मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान पर भारी पड़े. सर्वे में नम्बर दो पर उद्धव ठाकरे रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कुछ माह पहले फेम इंडिया की रिपोर्ट में सबसे प्रभावशाली भारतीयों की सूची में योगी सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री चुने गये थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.