लखनऊ : निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अगर सफलता अर्जित करती है तो उसके लिए लोकसभा चुनाव 2024 की राह आसान होगी. निकाय चुनाव में मिले वोटों के आधार पर भारतीय जनता पार्टी भविष्य के समीकरण तय करेगी. यहां से संभावित गठबंधन ऊपर विचार होगा. बहुजन समाज पार्टी कि भाजपा के लिए क्या भूमिका होगी इस पर भी समीकरण सामने आएंगे. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव में सभी 17 महापौर पद और नगर निगम में 80 फ़ीसद पार्षदों का जीत लक्ष्य तय कर चुकी है.
लोकसभा चुनाव में एक साल का समय शेष है. निकाय चुनाव का दौर चल रहा है. इसकी सफलता निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में कामयाबी दिला सकती है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव को पूरी गंभीरता से ले रही है. गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि शाहजहांपुर जहां भारतीय जनता पार्टी के पास महापौर पद पर कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं था वहां भाजपा ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को ही पार्टी में शामिल कर के टिकट दे दिया. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी टिकट वितरण में इस कदर विचार करती रही नामांकन की अंतिम तिथि से ठीक एक रात पहले टिकटों की घोषणा की गई. इन टिकट वितरण के बाद भाजपा या मान रही है कि खासतौर पर नगर निगम क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी अभूतपूर्व प्रदर्शन करके लोकसभा चुनाव के लिए शानदार संदेश देगी.
पिछले निकाय चुनाव में भाजपा ने कुल 15 में से 17 नगर निगम में महापौर पद का चुनाव जीता था. इस बार 17 नगर निगम हैं. इनमें से सभी को भाजपा जीतना चाहती है. राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर दुबे ने बताया कि निश्चित तौर पर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अगर 80 में से 75 सीटों को जीतने का लक्ष्य रख रही है, तो उसको सभी नगर निगम जीतने होंगे. इसलिए भाजपा निश्चित तौर पर नगर निगम चुनाव में पूरा जोर लगा रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि निश्चित तौर पर हर चुनाव में जीत कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाती है. वर्ष 2017 में हमने निकाय चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी. जिसका परिणाम हमको वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मिला था. इस बार भी हम निकाय चुनावों में बेहतरीन जीत हासिल करेंगे. इसके बाद बढ़े हुए मनोबल के साथ कार्यकर्ता वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएंगे.
यह भी पढ़ें : यूपी के निकाय चुनाव प्रचार में आम आदमी पार्टी उतारेगी 25 विधायक