लखनऊ : प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र (Chief Secretary Durgashankar Mishra) को 3 से 6 माह का सेवा विस्तार मिल सकता है. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से दस्तावेज की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. केंद्र सरकार की कार्मिक विभाग से हरी झंडी मिलते ही आदेश जारी कर दिया जाएगा. इससे स्पष्ट है कि मुख्य सचिव के नाम पर फ़िलहाल किसी अधिकारी के नाम को लेकर चर्चा नहीं की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. दुर्गा शंकर मिश्र को विस्तार मिले या किसी अन्य अफसर को तैनाती मिलेगी, इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. कोई भी औपचारिक जानकारी शासन की ओर से जारी नहीं की गई. वहीं, सेवा विस्तार न होने की स्थिति अन्य सीनियर आईएस अफसरों के नामों का चर्चा शुरू हो गई है. मगर अब तक जो स्थिति बन रही है उसके मुताबिक दुर्गाशंकर मिश्र को ही सेवा विस्तार मिल सकता है. यह सेवा विस्तार फिलहाल तीन से छह महीने का हो सकता है.
वर्ष 1984 बैच के वरिष्ठ आईएएस अफसर दुर्गा शंकर मिश्रा को यूपी सरकार द्वारा 28 दिसंबर 2021 को केंद्र को भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी के लिए कार्यमुक्त करने के साथ ही एक साल का सेवा विस्तार भी दिया गया था. इससे पहले दुर्गा शंकर मिश्रा केंद्र में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात थे. उन्होंने देशभर में मेट्रो रेल के साथ ही स्मार्ट सिटी, अमृत, स्वच्छ भारत मिशन, नमामि गंगे जैसी परियोजनाओं के लिए बेहतर काम किया. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है. दुर्गा शंकर मिश्र के सेवा विस्तार के लिए प्रदेश सरकार की ओर से दस्तावेजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: सीतापुर में बाइकों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत