ETV Bharat / state

UP Budget 2023 : विधानसभा सदन की कार्यवाही जारी, किसानों की समस्याओं का उठा मुद्दा - विधानसभा सदन की कार्यवाही शुरू

a
a
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 11:09 AM IST

Updated : Feb 27, 2023, 1:16 PM IST

13:08 February 27

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रयागराज घटना को लेकर सदन में कहा कि प्रयागराज की दुखद घटना है. प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में घटना हुई है जो दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना की पृष्ठभूमि सामने रखना चाहता हूं. राजू पाल की हत्या के संबंध में पत्नी ने FIR दर्ज कराई थी. अतीक अहमद मामले में आरोपी है. उमेश पाल मामले में महत्वपूर्ण गवाह थे और इसी गवाही की वजह से हत्या के तार जुड़े हैं. 2007 में उमेश पाल के अपहरण के मामले में भी एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था. सुप्रीम कोर्ट ने जल्द ट्रायल पूरे करने के निर्देश दिए थे. उमेश पाल की सुरक्षा के लिए दो गनर भी दिए गए थे, बिना कारण के मर्डर नहीं होते हैं. एक सिपाही की मौत हो गई है, दूसरे सिपाही की हालत गंभीर है. प्रयागराज पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया है. नए मुकदमे में भी अतीक अहमद का नाम है औऱ अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुरस्कार भी घोषित होने जा रहा है. प्रयागराज की घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है और मुख्यमंत्री ने भी कहा है कोई भी दोषी हो छोड़ा नहीं जाएगा, दोषी व्यक्ति को सजा जरूर मिलेगी.

12:59 February 27

बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह ने कहा बसपा की सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने अपनी पार्टी के एक नेता को सीएम आवास से गिरफ्तार कराया था, बसपा अपराधियों को संरक्षण नहीं देती है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की, साथ ही घटना में मारे गए उमेश की पत्नी को पांच करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार इस घटना में कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने खुद गम्भीरता से कार्रवाई की बात कही है.

12:23 February 27

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सैफई मेडिकल कॉलेज व लखनऊ कैंसर इंस्टिट्यूट में रिक्त पदों को भरने और सिर्फ विज्ञापन निकालकर लोगों को भ्रमित करने का मुद्दा उठाया. इस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम अधिकारियों से इस विषय पर आपको जल्दी अवगत कराएंगे. साथ ही भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी, यह हम सदन में आश्वासन देते हैं.

11:59 February 27

कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने आवारा पशुओं से किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाया. सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा सरकार आवारा पशुओं की समस्याओं से किसानों को निजात दिलाने की कोशिश कर रही है. कंटीले तारों को भी प्रतिबंधित किया गया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि वह आने वाले चुनाव के चलते सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. अदाणी को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए. उत्तर प्रदेश बड़ा प्रदेश है, इसलिए यहां साजिश बड़े स्तर पर की जा रही है. मैंने टॉप 10 माफियाओं की सूची मांगी है. मुख्यमंत्री सूची तो दें.

11:30 February 27

समाजवादी पार्टी के सदस्य अभय सिंह ने मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था का मुद्दा उठाया. सरकार की तरफ से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा हम सभी मेडिकल कॉलेज में बेहतर व्यवस्था कर रहे हैं. चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने पर सरकार का पूरा फोकस है. हर स्थिति में लोगों को अच्छी सुविधा और दवाइयां मिलें यह सरकार सुनिश्चित कर रही है. समाजवादी पार्टी के सदस्य संग्राम सिंह यादव ने आजमगढ़ अस्पताल में एमआरआई मशीन लगाने की सुविधा देने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आभार जताया. कहा और सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाए. आजमगढ़ में ट्रामा सेंटर स्थापित करने की समाजवादी पार्टी के सदस्य संग्राम यादव ने सदन में की.

08:43 February 27

live page

लखनऊ : विधानसभा सदन की कार्यवाही शुरू, आज बजट पर सदन में चर्चा होगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के अंतर्गत सोमवार को (आठवें दिन) सदन की कार्यवाही में बजट पर चर्चा होगी तो सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी सदस्य जनहित से जुड़े मुद्दे को लेकर सदन में सवाल पूछेंगे. 22 फरवरी को विधानसभा में राज्य सरकार की तरफ से वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 6.90 लाखों रुपए का बजट पेश किया गया था. बजट से उत्तर प्रदेश के विकास इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर तमाम नए प्रावधान किए गए हैं. अब सदन की प्रक्रिया के अंतर्गत आज बजट पर चर्चा की जाएगी. सत्ता पक्ष के लोग बजट की सराहना करेंगे तो विपक्षी सदस्य बजट की आलोचना करेंगे.

13:08 February 27

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रयागराज घटना को लेकर सदन में कहा कि प्रयागराज की दुखद घटना है. प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में घटना हुई है जो दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना की पृष्ठभूमि सामने रखना चाहता हूं. राजू पाल की हत्या के संबंध में पत्नी ने FIR दर्ज कराई थी. अतीक अहमद मामले में आरोपी है. उमेश पाल मामले में महत्वपूर्ण गवाह थे और इसी गवाही की वजह से हत्या के तार जुड़े हैं. 2007 में उमेश पाल के अपहरण के मामले में भी एक मुकदमा पंजीकृत हुआ था. सुप्रीम कोर्ट ने जल्द ट्रायल पूरे करने के निर्देश दिए थे. उमेश पाल की सुरक्षा के लिए दो गनर भी दिए गए थे, बिना कारण के मर्डर नहीं होते हैं. एक सिपाही की मौत हो गई है, दूसरे सिपाही की हालत गंभीर है. प्रयागराज पुलिस ने 10 टीमों का गठन किया है. नए मुकदमे में भी अतीक अहमद का नाम है औऱ अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुरस्कार भी घोषित होने जा रहा है. प्रयागराज की घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है और मुख्यमंत्री ने भी कहा है कोई भी दोषी हो छोड़ा नहीं जाएगा, दोषी व्यक्ति को सजा जरूर मिलेगी.

12:59 February 27

बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह ने कहा बसपा की सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने अपनी पार्टी के एक नेता को सीएम आवास से गिरफ्तार कराया था, बसपा अपराधियों को संरक्षण नहीं देती है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की, साथ ही घटना में मारे गए उमेश की पत्नी को पांच करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार इस घटना में कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने खुद गम्भीरता से कार्रवाई की बात कही है.

12:23 February 27

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सैफई मेडिकल कॉलेज व लखनऊ कैंसर इंस्टिट्यूट में रिक्त पदों को भरने और सिर्फ विज्ञापन निकालकर लोगों को भ्रमित करने का मुद्दा उठाया. इस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम अधिकारियों से इस विषय पर आपको जल्दी अवगत कराएंगे. साथ ही भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी, यह हम सदन में आश्वासन देते हैं.

11:59 February 27

कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने आवारा पशुओं से किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाया. सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा सरकार आवारा पशुओं की समस्याओं से किसानों को निजात दिलाने की कोशिश कर रही है. कंटीले तारों को भी प्रतिबंधित किया गया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि वह आने वाले चुनाव के चलते सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. अदाणी को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए. उत्तर प्रदेश बड़ा प्रदेश है, इसलिए यहां साजिश बड़े स्तर पर की जा रही है. मैंने टॉप 10 माफियाओं की सूची मांगी है. मुख्यमंत्री सूची तो दें.

11:30 February 27

समाजवादी पार्टी के सदस्य अभय सिंह ने मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था का मुद्दा उठाया. सरकार की तरफ से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा हम सभी मेडिकल कॉलेज में बेहतर व्यवस्था कर रहे हैं. चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने पर सरकार का पूरा फोकस है. हर स्थिति में लोगों को अच्छी सुविधा और दवाइयां मिलें यह सरकार सुनिश्चित कर रही है. समाजवादी पार्टी के सदस्य संग्राम सिंह यादव ने आजमगढ़ अस्पताल में एमआरआई मशीन लगाने की सुविधा देने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आभार जताया. कहा और सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाए. आजमगढ़ में ट्रामा सेंटर स्थापित करने की समाजवादी पार्टी के सदस्य संग्राम यादव ने सदन में की.

08:43 February 27

live page

लखनऊ : विधानसभा सदन की कार्यवाही शुरू, आज बजट पर सदन में चर्चा होगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के अंतर्गत सोमवार को (आठवें दिन) सदन की कार्यवाही में बजट पर चर्चा होगी तो सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी सदस्य जनहित से जुड़े मुद्दे को लेकर सदन में सवाल पूछेंगे. 22 फरवरी को विधानसभा में राज्य सरकार की तरफ से वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 6.90 लाखों रुपए का बजट पेश किया गया था. बजट से उत्तर प्रदेश के विकास इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर तमाम नए प्रावधान किए गए हैं. अब सदन की प्रक्रिया के अंतर्गत आज बजट पर चर्चा की जाएगी. सत्ता पक्ष के लोग बजट की सराहना करेंगे तो विपक्षी सदस्य बजट की आलोचना करेंगे.

Last Updated : Feb 27, 2023, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.