लखनऊ : यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. अब इस क्लास की परीक्षा में प्रश्न पत्र दो खंडों में विभाजित किया जाएगा. पहले खंड में बहु विकल्पीय प्रश्र पूछे जाएंगे. अगर प्रश्न पत्र 100 अंकों का है तो 30 यानी कि कुल 30% अंक के यह बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि बचे हुए 70% अंक वर्णनात्मक उत्तर वाले प्रश्नों के होंगे. बोर्ड की तरफ से यह सूचना जारी की गई है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में औसतन 27 से 28 लाख छात्र-छात्राएं हर साल हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होते हैं. लगभग इतने ही विद्यार्थी हर साल नौवीं कक्षा में दाखिला भी लेते हैं.
लगभग हर महीने होंगे पेपर
- अब कक्षा 9 के छात्रों को भी लगभग हर महीने परीक्षा देनी होगी. नए पैटर्न के मुताबिक जहां मासिक परीक्षाओं की व्यवस्था की गई है, वहीं त्रैमासिक और अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी कराई जा रहीं हैं. इनके अंक बोर्ड को भेजे जाएंगे.
यह भी पढ़ें : अंसार गजवत-उल-हिंद ने रक्षामंत्री को मानव बम से उड़ाने का बनाया था प्लान
- प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से छात्र-छात्राओं के लिए मासिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा होगी. इसके अंक महीने के अंतिम सप्ताह में बोर्ड को भेजने होंगे.
- अगस्त 2021 में पहला आंतरिक मूल्यांकन होना है. इसके अंक अगस्त के अंतिम सप्ताह तक अपलोड करने का मौका मिलेगा.
- दूसरा आंतरिक मूल्यांकन अक्टूबर में कराया जाएगा. इसके अंक भी अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक अपलोड कर सकेंगे.
- तीसरा आंतरिक मूल्यांकन जनवरी 2022 में होगा. इसी माह के अंतिम सप्ताह तक अंक अपलोड करने का मौका मिलेगा.
- पहली त्रैमाही परीक्षा सितंबर के तृतीय और चतुर्थ सप्ताह में कराई जाएगी. अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक इनके अंक बोर्ड को भेजे जाएंगे.
- अर्द्ध वार्षिक का आयोजन दिसंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में किया जाएगा. नतीजे जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होंगे.
- बोर्ड ने 31 जनवरी 2022 तक सिलेबस पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
- फरवरी के तीसरे और चौथे सप्ताह में वार्षिक परीक्षाएं कराने की व्यवस्था की गई है.