लखनऊ: यूपी बोर्ड हाईस्कूल कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 29 एवं 30 सितंबर को होंगी. ये प्रयोगात्मक परीक्षाएं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होंगी. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से सूचना जारी की गई है.
सूचना के मुताबिक, प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए परीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित प्रयोगात्मक परीक्षकों की सूची से सभी जनपदों में परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे. ये परीक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से निर्धारित राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराएंगे.
प्रयोगात्मक परीक्षा के बारे में सूचना क्षेत्रीय कार्यालयों को भेज दी गई है. क्षेत्रीय कार्यालयों की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षकों को सूचना भेजकर परीक्षकों एवं परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर परीक्षार्थियों को सूचना दी जाएगी. कोरोना के मद्देनजर विद्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.
छात्रों से कहा गया कि सभी छात्र-छात्राएं अपने पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क करें. साथ ही निर्धारित तिथियों में प्रयोगात्मक परीक्षाओं में शामिल हों. इसके लिए प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि हाईस्कूल के आंतरिक मूल्यांकन के विषय वार अंकों की सूची व इंटरमीडिएट के प्रयोगात्मक परीक्षकों द्वारा प्राप्त अंकों से संबंधित ओएमआर शीट को क्षेत्रीय कार्यालय में 5 अक्टूबर 2020 तक जरूर जमा करा दें.