लखनऊः उत्तर प्रदेश में सियासी अटकलों का दौर अभी भी जारी है. सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी राधा मोहन सिंह रविवार को सुबह 11 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने के लिए राजभवन पहुंचेंगे. सियासी गलियारे में उनकी इस संभावित मुलाकात को कैबिनेट विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है.
यूपी के नेताओं के साथ दिल्ली में हुआ मंथन
उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल विस्तार और भाजपा संगठन में बदलाव की अटकलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ मुलाकात की. इसके बाद प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल वापस लखनऊ आ गए. उन्होंने शनिवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर अवध क्षेत्र की बैठक की. इसके साथ ही चार अन्य क्षेत्रों काशी, ब्रज, पश्चिम और गोरखपुर क्षेत्र की बैठक वर्चुअल माध्यम से की गई. रविवार को कानपुर क्षेत्र की बैठक की जाएगी. इन बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे.
पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव में भतीजे 'अखिलेश' को नुकसान पहुंचा सकते हैं चाचा 'शिवपाल' !
अवध क्षेत्र की हुई बैठक
अवध क्षेत्र की पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में जिला अध्यक्षों से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी संगठन की तैयारियां शुरू कर दें. जो पद रिक्त हो उन्हें 15 जून तक भर लिया जाए. सारे कील कांटे मजबूत कर लिए जाएं. 15 जून के बाद पार्टी चुनावी मोड में आ जाएगी. आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को कठिन परिश्रम करने के लिए तैयार होना है.
अगले सप्ताह हो सकता मंत्रिमंडल विस्तार
इसी बीच यह खबर आने लगी यूपी भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह रविवार की सुबह 11 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेंगे. उनकी मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन नए चेहरे योगी मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं. संगठन और सरकार के स्तर पर सभी नाम तय हो गए हैं. संभव है कि राधा मोहन सिंह राजपाल के साथ इसी विषय पर चर्चा करने वाले हों. अगर ऐसा होता है तो अगले सप्ताह में मंत्रिमंडल विस्तार होने की पूरी संभावना जताई जा रही है.
उत्तर प्रदेश का सियासी माहौल एक बार फिर से गर्म हो गया है, क्योंकि शनिवार को देर शाम भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह अचानक लखनऊ पहुंचे. चर्चाओं में यह भी है कि वह बीजेपी आलाकमान का संदेश लेकर पहुंचे हैं. प्रदेश प्रभारी आज सुबह 11:00 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेंगे तो वहीं 3:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से भी उनकी मुलाकात होनी है. हालांकि उन्होंने अन्य चर्चाओं को खारिज किया है. उन्होंने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है, क्योंकि इसके पहले दौरे में वह उनसे मुलाकात नहीं कर पाए थे. वहीं दूसरी तरफ यह कयास लगाया जा रहा है कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा एमएलसी एके शर्मा को जगह मिलनी है, जबकि दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए चेहरा मुख्यमंत्री योगी ही रहेंगे.
लखनऊ में सियासी माहौल हुआ गर्म
भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह आज सुबह 11:00 बजे राज्यपाल से मिलेंगे. वहीं उनका 3:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से मुलाकात करने का कार्यक्रम है. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ पांच जुलाई को विधान परिषद की चार सीटें खाली हो रही हैं. इन सीटों पर राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्य पहुंचने हैं. इसको लेकर भी मुलाकात का उद्देश्य बताया जा रहा है. इसके पहले विधान परिषद में लीलावती कुशवाहा, रामवीर सिंह यादव, जितेंद्र यादव और एमएलसी एसआरएस यादव मनोनीत हुए थे, जिनका कार्यकाल 5 जुलाई को पूरा हो रहा है.