ETV Bharat / state

UP B.Ed 2020 संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित, परीक्षा के विरोध में अभ्यर्थी - lucknow b.ed exam 2020 latest news

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख 9 अगस्त घोषित कर दी गई है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने पूरे प्रदेश के 73 जिलों में इस परीक्षा कार्यक्रम का आयोजन 9 अगस्त को रखा है. ऐसे में कोरोना काल के दौरान परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी विरोध कर रहे है.

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 12:36 PM IST

लखनऊ: कोरोना के दिन ब दिन बढ़ते मामले को देखते हुए जहां पूरे देश में शिक्षण संस्थान बंद हैं और बड़ी से बड़ी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को होनी तय है. ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे प्रदेश के तकरीबन 4,31,000 से अधिक अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य की है.

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित

प्रदेश के 73 जिलों में 9 अगस्त को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. इस परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने पूरे प्रदेश के 73 जिलों में इस परीक्षा कार्यक्रम का आयोजन 9 अगस्त को रखा है. ऐसे में परीक्षार्थी इस बात का विरोध कर रहे हैं कि जहां एक तरफ कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में सरकार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर गलत कर रही है.

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में बैठने जा रहे अभ्यर्थी इस परीक्षा का विरोध कर रहे हैं और उनका कहना है कि इस दौरान अभ्यार्थियों का अंतर्जनपदीय सेंटर पड़ा है. ऐसे में ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था जो सरकार के की ओर से चलाई जा रही है उन्हें किस तरीके से सैनिटाइज किया जाएगा और संक्रमण को कैसे रोका जाएगा. प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अभ्यार्थियों के सेंटर भेजे गए हैं.

इस पूरे मामले में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रदेश कोऑर्डिनेटर नामिता बाजपेई से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने अभ्यर्थियों के लिए उनकी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखा है और सभी सेंटरों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए अलग से पैसा दिया गया है. सारी व्यवस्थाएं हर एक सेंटर पर की गई हैं. किसी भी अभ्यर्थी को डरने की जरूरत नहीं है. 9 अगस्त की तिथि को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होनी है. इसमें सभी सेंटरों को पहले से ही सैनिटाइज किया जा रहा है और पाली के बीच में जो समय रहेगा उस दौरान भी सेंटर को सैनिटाइज किया जाएगा. फिर दूसरी पाली के अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हमारे पास बड़ी चुनौती है. जब सिर्फ और सिर्फ सरकारी संस्थानों में ही इस परीक्षा का आयोजन कराना है. प्रदेश भर में 1089 सेंटर बनाए गए हैं और अभ्यर्थियों की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर प्रथम प्राथमिकता के आधार पर उन्हें उनके जनपद में सेंटर दिया गया है. दिव्यांगों और महिलाओं को उनके जनपद में ही परीक्षा कराई जा रही है. इस दौरान अगर कुछ अभ्यर्थियों का सेंटर दूसरे जनपद गया है तो वह 1 दिन पहले घर से निकल जाएं और अपनी परीक्षा देकर सावधानी से अपने घर वापस आ जाएं.

लखनऊ: कोरोना के दिन ब दिन बढ़ते मामले को देखते हुए जहां पूरे देश में शिक्षण संस्थान बंद हैं और बड़ी से बड़ी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को होनी तय है. ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे प्रदेश के तकरीबन 4,31,000 से अधिक अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य की है.

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित

प्रदेश के 73 जिलों में 9 अगस्त को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. इस परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने पूरे प्रदेश के 73 जिलों में इस परीक्षा कार्यक्रम का आयोजन 9 अगस्त को रखा है. ऐसे में परीक्षार्थी इस बात का विरोध कर रहे हैं कि जहां एक तरफ कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में सरकार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के साथ उनके स्वास्थ्य को लेकर गलत कर रही है.

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में बैठने जा रहे अभ्यर्थी इस परीक्षा का विरोध कर रहे हैं और उनका कहना है कि इस दौरान अभ्यार्थियों का अंतर्जनपदीय सेंटर पड़ा है. ऐसे में ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था जो सरकार के की ओर से चलाई जा रही है उन्हें किस तरीके से सैनिटाइज किया जाएगा और संक्रमण को कैसे रोका जाएगा. प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अभ्यार्थियों के सेंटर भेजे गए हैं.

इस पूरे मामले में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रदेश कोऑर्डिनेटर नामिता बाजपेई से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने अभ्यर्थियों के लिए उनकी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखा है और सभी सेंटरों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए अलग से पैसा दिया गया है. सारी व्यवस्थाएं हर एक सेंटर पर की गई हैं. किसी भी अभ्यर्थी को डरने की जरूरत नहीं है. 9 अगस्त की तिथि को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होनी है. इसमें सभी सेंटरों को पहले से ही सैनिटाइज किया जा रहा है और पाली के बीच में जो समय रहेगा उस दौरान भी सेंटर को सैनिटाइज किया जाएगा. फिर दूसरी पाली के अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हमारे पास बड़ी चुनौती है. जब सिर्फ और सिर्फ सरकारी संस्थानों में ही इस परीक्षा का आयोजन कराना है. प्रदेश भर में 1089 सेंटर बनाए गए हैं और अभ्यर्थियों की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर प्रथम प्राथमिकता के आधार पर उन्हें उनके जनपद में सेंटर दिया गया है. दिव्यांगों और महिलाओं को उनके जनपद में ही परीक्षा कराई जा रही है. इस दौरान अगर कुछ अभ्यर्थियों का सेंटर दूसरे जनपद गया है तो वह 1 दिन पहले घर से निकल जाएं और अपनी परीक्षा देकर सावधानी से अपने घर वापस आ जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.