लखनऊ: यूपी एटीएस ने महिलाओं की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. त्रिपुरा से पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. बाद में पुलिस ने आरोपी को त्रिपुरा कोर्ट में पेश किया. वहां से उसे ट्रांजिट रिमांड लेकर लखनऊ लाया जा रहा है. वहीं, रविवार को एजेंसी ने बताया कि इससे पहले गिरोह के एक सदस्य को लखनऊ के चारबाग से गिरफ्तार किया गया था.
मानव तस्कर गिरोह का एक सदस्य रफीक को उस समय पकड़ा गया था, जब वो हैदराबाद से लखनऊ जेल में बंद अपने साथी इस्माइल से मिलने आया था. बाद में रफीक से पूछताछ में पता चला कि उसका एक साथी बप्पन उर्फ अरशद मियां त्रिपुरा के सेपाहिजला जिले के उत्तरपारा पूलिया थाना क्षेत्र में रहता है. तभी पुलिस की एक टीम ने त्रिपुरा पहुंच कर बप्पन को दबोच लिया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मंच नेता को मिली जान से मारने की धमकी
रफीक इस गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जोकि बांग्लादेश व म्यांमार से महिलाओं और बच्चियों को अवैध दस्तावेजों के आधार पर काम दिलवाने का झांसा देकर भारत लाता था. फिर बाद में उन्हें उत्तर प्रदेश में देह व्यापारियों को बेच देता था. साथ ही बॉर्डर पार करवाने का ठेका बप्पन उर्फ अरशद मियां लेता था. जिसके लिए वो हर एक महिला से 15 हजार रुपये लेता था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप