लखनऊ: स्वाधीनता के सात दशकों बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति और सामाजिक क्षेत्रों में क्या बदलाव हुआ है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम हमारे पूर्वजों की वजह से आजाद भारत में सांस ले रहे हैं.
हमारे पूर्वजों के त्याग से आज हम आजाद हैं
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि समाज के सभी क्षेत्रों में परिवर्तन हुए हैं. राजनीति भी समाज जीवन का एक सक्रिय क्षेत्र है. तो जिस प्रकार से समाज के अन्य क्षेत्रों में परिवर्तन हुए हैं, वैसे ही राजनीति में भी परिवर्तन दिखाई पड़ रहे हैं. स्वाधीनता दिवस हमारे राष्ट्र जीवन का बहुत बड़ा उत्सव है. हमारे पूर्वजों ने जान की बाजी लगाकर स्वाधीनता संग्राम में हिस्सा लिया था. उनके प्रताप के कारण ही हम सब आज स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं.
मोदी सरकार में देश में हुए सकारात्मक परिवर्तन
अंग्रेज जिस सरकारी तंत्र को छोड़कर गए, उसमें कितने तब्दीली आई है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह काम सीधे-सीधे राजनीतिक और प्रशासनिक संस्कृति से जुड़ा हुआ है. काफी कुछ परिवर्तन हुए हैं. माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए परिवर्तन सकारात्मक दिशा में हैं और बहुत कुछ और संवेदनशील हो रहा है.
प्रदेशवासियों को दीं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, ये पर्व हमारे पूर्वजों के पौरूष पराक्रम से जुड़ा हुआ है. इसलिए इस उत्सव को बहुत आनंद पूर्वक हम सब मनाएंगे. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की आदरणीय जनता को हमारी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.