ETV Bharat / state

चेकिंग के दौरान युवक के बैग से पुलिस को मिले 15 लाख रुपये - यूपी इलेक्शन 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर लागू आचार संहिता के बीच शुरू हुई चेकिंग के बीच लखनऊ वजीरगंज पुलिस को कार में मिले 15 लाख रुपये. फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम (Flying Squad Team) और आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीमें करेंगी रुपयों की पड़ताल.

युवक के बैग से पुलिस को मिले 15 लाख रुपये
युवक के बैग से पुलिस को मिले 15 लाख रुपये
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 6:56 AM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. आचार संहिता के बीच शुरू हुई चेकिंग के बीच लखनऊ वजीरगंज पुलिस (Lucknow Wazirganj Police) ने बुधवार की देर रात आगा मीर ड्योढ़ी चौकी के पास एक कार को रोका था. कार की तलाशी ली गई तो उसमें रखे एक बैग में से पुलिस को 15 लाख रुपये रखे हुए मिले. जूस लेकर जा रही कार में मिली रकम का ब्यौरा मांगा गया तो उसमें सवार युवक जवाब नहीं दे सका. पुलिस ने रकम को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम खां को सीतापुर जेल अधीक्षक के मार्फत नोटिस तामील करने का निर्देश दिया


वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर पांडेय के अनुसार चेकिंग के दौरान एक कार की तलाशी में बैग से 15 लाख रुपये मिले हैं. पूछताछ में बताया कि वह खाला बाजार का रहने वाला अर्पित है. रुपये तिलकनगर में रहने वाले महेश ने उसे महानगर के एक व्यापारी के घर पहुंचाने को कहा था. पुलिस के मुताबिक अर्पित रुपयों से सम्बंधित दस्तावेज नहीं दे सका है. रुपये सीज कर लिए गए हैं. फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम (Flying Squad Team) और आयकर विभाग (Income Tax Department) को सूचना दे दी गई है. दोनों टीमें रुपयों को लेकर पड़ताल करेंगी.

इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर यूपी इलेक्शन 2022 (UP Election 2022) को शांतिपूर्ण और सफल पूर्वक कराने को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है और लगातार एक्शन ले रही है. इसी के तहत पुलिस रात में भी चेकिंग अभियान चला रही है. अक्सर देखा जाता है कि रात के अंधेरे में लोग रुपयों को लेकर निकलते हैं जिसका इस्तेमाल वोटिंग खरीदने में भी किया जाता है. हमें उम्मीद है पकड़ा गया यह 15 लाख रुपया भी वोटिंग खरीदने के लिए ही इस्तेमाल होने वाला था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. आचार संहिता के बीच शुरू हुई चेकिंग के बीच लखनऊ वजीरगंज पुलिस (Lucknow Wazirganj Police) ने बुधवार की देर रात आगा मीर ड्योढ़ी चौकी के पास एक कार को रोका था. कार की तलाशी ली गई तो उसमें रखे एक बैग में से पुलिस को 15 लाख रुपये रखे हुए मिले. जूस लेकर जा रही कार में मिली रकम का ब्यौरा मांगा गया तो उसमें सवार युवक जवाब नहीं दे सका. पुलिस ने रकम को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम खां को सीतापुर जेल अधीक्षक के मार्फत नोटिस तामील करने का निर्देश दिया


वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर पांडेय के अनुसार चेकिंग के दौरान एक कार की तलाशी में बैग से 15 लाख रुपये मिले हैं. पूछताछ में बताया कि वह खाला बाजार का रहने वाला अर्पित है. रुपये तिलकनगर में रहने वाले महेश ने उसे महानगर के एक व्यापारी के घर पहुंचाने को कहा था. पुलिस के मुताबिक अर्पित रुपयों से सम्बंधित दस्तावेज नहीं दे सका है. रुपये सीज कर लिए गए हैं. फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम (Flying Squad Team) और आयकर विभाग (Income Tax Department) को सूचना दे दी गई है. दोनों टीमें रुपयों को लेकर पड़ताल करेंगी.

इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर यूपी इलेक्शन 2022 (UP Election 2022) को शांतिपूर्ण और सफल पूर्वक कराने को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है और लगातार एक्शन ले रही है. इसी के तहत पुलिस रात में भी चेकिंग अभियान चला रही है. अक्सर देखा जाता है कि रात के अंधेरे में लोग रुपयों को लेकर निकलते हैं जिसका इस्तेमाल वोटिंग खरीदने में भी किया जाता है. हमें उम्मीद है पकड़ा गया यह 15 लाख रुपया भी वोटिंग खरीदने के लिए ही इस्तेमाल होने वाला था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.