ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: मतदान स्थल पर बनेंगे सेल्फी प्वाइंट्स, सर्वोत्तम सेल्फी होंगी सम्मानित - यूपी चुनाव न्यूज

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को लखनऊ शहर के समस्त आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) के साथ गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन बैठक की.

डीएम अभिषेक प्रकाश
डीएम अभिषेक प्रकाश
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 7:24 AM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को लखनऊ शहर के समस्त आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) के साथ गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन बैठक की. इस अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार भी उपस्थित रहे.

बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि विभिन्न निर्वाचनों में लखनऊ शहर के मतदान का प्रतिशत 56-57 रहा है, जोकि अपेक्षा से कम है. उन्होंने सभी आरडब्ल्यूए से यह अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता का कार्य करें. साथ ही आगामी विधानसभा निर्वाचन में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान सुनिश्चित कराएं.

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता, दिव्यांग मतदाता और कोविड से पीड़ित मतदाताओं को पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किए जाने की सुविधा प्रदान की गई है. इन तीनों प्रकार के एबसेंटी मतदाताओं के लिए बीएलओ के माध्यम से सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारियों को आवेदन करते हुए मतदान की सुविधा प्राप्त की जा सकती है. जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार जनपद के 4018 मतदेय स्थल व 1526 मतदान केन्द्रों के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने का कार्य किया जाएगा.

सभी मतदाता मतदान के बाद अपनी सेल्फी लेते हुए एक उत्सव के रूप में राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम में अपना योगदान दे सकेंगे. मतदान के पश्चात 11 सर्वोत्तम सेल्फी को सम्मानित किए जाने का कार्य भी जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा जनपद में 41 महिला मतदेय स्थल व पर्यावरण की दृष्टि से जागरूकता के लिए कुछ शून्य प्रदूषण के मतदेय स्थल बनाए जाएंगे. इनमें सोलर पैनल, गोल्फ कार्ट आदि का प्रयोग करते हुए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएंगी. जिलाधिकारी ने सभी आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों को ‘लखनऊ ने ठाना है .... अबकि बार मतदान 70 प्रतिशत पार, साथ में कोरोना की होगी हार’ का नारा दिया.

उन्होंने कहा कि इस बार लखनऊ जनपद के निवासी इसी सूत्रवाक्य के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे. इस दौरान आरडब्ल्यूए की बैठक में कोरोना के नियंत्रण के लिए अपनाए जाने वाले उपायों पर भी चर्चा की गई. उन्होंने व्यस्कों में वैक्सीनेशन की प्रथम डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के उपरांत द्वितीय डोज के लिए भी वर्तमान में लगभग 71 प्रतिशत से बढ़ाते हुए इसे आगामी एक सप्ताह में शत-प्रतिशत किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया.

यह भी पढ़ें: पुलिस से नेता बने असीम अरुण से जुड़ा जिन्न आया बाहर, विपक्ष बोला- क्या सच में थे अच्छे अधिकारी ?

डीएम अभिषेक प्रकाश ने यह भी अनुरोध किया कि 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों का भी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाना आवश्यक है. इस क्रम में जिलाधिकारी ने उन 10 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने विद्यालयों में बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि हासिल की है. जिलाधिकारी ने सभी आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी सोसाइटियों में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर सुनिश्चित कराएं. इसके अंतर्गत सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क का प्रयोग व शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाना आवश्यक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को लखनऊ शहर के समस्त आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) के साथ गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन बैठक की. इस अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार भी उपस्थित रहे.

बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि विभिन्न निर्वाचनों में लखनऊ शहर के मतदान का प्रतिशत 56-57 रहा है, जोकि अपेक्षा से कम है. उन्होंने सभी आरडब्ल्यूए से यह अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता का कार्य करें. साथ ही आगामी विधानसभा निर्वाचन में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान सुनिश्चित कराएं.

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता, दिव्यांग मतदाता और कोविड से पीड़ित मतदाताओं को पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किए जाने की सुविधा प्रदान की गई है. इन तीनों प्रकार के एबसेंटी मतदाताओं के लिए बीएलओ के माध्यम से सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारियों को आवेदन करते हुए मतदान की सुविधा प्राप्त की जा सकती है. जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार जनपद के 4018 मतदेय स्थल व 1526 मतदान केन्द्रों के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने का कार्य किया जाएगा.

सभी मतदाता मतदान के बाद अपनी सेल्फी लेते हुए एक उत्सव के रूप में राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम में अपना योगदान दे सकेंगे. मतदान के पश्चात 11 सर्वोत्तम सेल्फी को सम्मानित किए जाने का कार्य भी जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा जनपद में 41 महिला मतदेय स्थल व पर्यावरण की दृष्टि से जागरूकता के लिए कुछ शून्य प्रदूषण के मतदेय स्थल बनाए जाएंगे. इनमें सोलर पैनल, गोल्फ कार्ट आदि का प्रयोग करते हुए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएंगी. जिलाधिकारी ने सभी आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों को ‘लखनऊ ने ठाना है .... अबकि बार मतदान 70 प्रतिशत पार, साथ में कोरोना की होगी हार’ का नारा दिया.

उन्होंने कहा कि इस बार लखनऊ जनपद के निवासी इसी सूत्रवाक्य के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे. इस दौरान आरडब्ल्यूए की बैठक में कोरोना के नियंत्रण के लिए अपनाए जाने वाले उपायों पर भी चर्चा की गई. उन्होंने व्यस्कों में वैक्सीनेशन की प्रथम डोज का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के उपरांत द्वितीय डोज के लिए भी वर्तमान में लगभग 71 प्रतिशत से बढ़ाते हुए इसे आगामी एक सप्ताह में शत-प्रतिशत किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया.

यह भी पढ़ें: पुलिस से नेता बने असीम अरुण से जुड़ा जिन्न आया बाहर, विपक्ष बोला- क्या सच में थे अच्छे अधिकारी ?

डीएम अभिषेक प्रकाश ने यह भी अनुरोध किया कि 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों का भी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाना आवश्यक है. इस क्रम में जिलाधिकारी ने उन 10 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने विद्यालयों में बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि हासिल की है. जिलाधिकारी ने सभी आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी सोसाइटियों में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर सुनिश्चित कराएं. इसके अंतर्गत सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क का प्रयोग व शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाना आवश्यक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.